Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मानव कपि Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मानव कपि from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मानव कपि.

    PopularLatestVideo

Amar Singh

मानव कल्याण मानव अधिकार..

read more
मैं समाज में सबसे बुद्धिजीवी और योग्य समझे जाने वाले सभी कवियों और लेखक बंधुओ से आग्रह् करता हूँ, कि इस तरह राजनीति या किसी व्यक्ति विशेष की महिमा से सम्बन्धित न लिखकर कुछ ऐसा लिखने का प्रयत्न करें जिससे समाज का उत्थान हो,साथ ही साथ समाज में आपकी गरिमा बनी रहे।👍 मानव कल्याण मानव अधिकार..

Sandeep kumar Sakhawar

मानव कौन हैं मानव को मानव क्यो कहते हैं #जानकारी

read more
mute video

Anup kumar Gopal

मानव-मानव से दूरियाँ-2020

read more
चाँद के पार

नील गगन में चाँद -तारे ,
कभी-कभी यू ही बातें करते ।
धरती पे क्यों है इतनी शोर-गुल सारे,
मानव-मानव से क्यों दूरियाँ बनायी,
"कोरोना वायरस" की आफ़त है आयी।
धरती थम सी गयी है महामारी जो आया, मानव-मानव से दूरियाँ-2020

Madhusudan Shrivastava

मानव मानव साथ चले #peace #कविता

read more
ख्वाबों के कुछ आयामों में
आएं हम हर रंग भरें।

केसरिया संग हरा श्वेत सब
इंद्रधनुष सा साथ रहें।


सब रंगों को एक साथ कर, 
नयी ज्योति नव दीप जले।

धर्म,जाति,कुल, वर्ग न हो सब 
मानव मानव साथ चलें।

'मधु' मानव मानव साथ चले

#peace

J P Lodhi.

#मानव

read more
नचा रहे कुछ लोग उंगलियों पर लोगो को।
बना दिया कठपुतलियां,लोगो को लोगो ने।
खेल रहे खेल अनोखा, कुछ लोग लोगो से।
बन बैठे वह सौदागर,ज़िन्दगी और मौत के।
करते हथियारों से सौदा लोगो की मौत का।
मानवों में से कुछ लोग बन बैठे वह हैवान।
मचा रहे जो देश में कोहराम हे वहीं सैतान।
सैतानो से मंडरा रहा खतरा इंसानियत पर।
टूट पड़ो अब इंसानों, छोड़ो मत सैतानो को। #मानव

Amit

मानव

read more
इस पार भी है किनार, उस पार भी है किनार,
तैयार खुद को कर लो किस पार है तुमको जाना,
वैसे तो दोनों तरफ ही चीजों का व्यापार हो रहा है;
कुछ रोज पहले था जो समंदर  अब बाज़र हो रहा है।
kumar, Amit मानव

Md Shahjad

वो तरक्की किस काम की जो अपनों (मानव )में ही बटवारा कर दे l🤔 #मानव

शब्दिता

#मानव

read more
मैं एक नारी की भांति दिखती अवश्य हुँ ।
                  पर मैं एक  मनुष्य हुँ । #मानव

saurabh

#मानव

read more
अभिमानी का मान नहीं
सुख से बड़ कर कोई दान नहीं
स्वाभिमान सा मान नहीं
माँ से बड़ कर वरदान नहीं
दुख मे कुछ रो देते हैं
कुछ का हंसना आसान नहीं
सृष्टी ईश्वर की अनुकंपा है
यहां सब तेरा विज्ञान नहीं
तू सर्वश्रेष्ठ रचना बिधि की
है इतना तू नादान नहीं... #मानव
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile