Nojoto: Largest Storytelling Platform

New फोड़ने Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about फोड़ने from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, फोड़ने.

    PopularLatestVideo

Ytub Movie

Hath se natiyal फोड़ने पर ₹1000 aur सर से फोड़ने पर ₹5000 🤣 #trend #Trending #viral #viraltrend #न्यूज़

read more
mute video

In N Out Facts

Birthday पर Ballon🎈फोड़ने की ~ Hacks🤯 #Shorts #short #viral #Trending #जानकारी

read more
mute video

Uday Chaudhary

योगी के यमदूतों ने भारत की हार पर पटाखे फोड़ने वालों को उपहार स्वरूप कुछ रत्न भेट किये हैं उसी में से कुछ अंश प्रस्तुत हैं 😜😜😜😜 #ज़िन्दगी

read more
mute video

meesh...

कहते हैं नई साल को भाई के सिर पर नारियल फोड़ने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है मेरे इतने भाई है यहां पर किसके सर पर फोड़ू 😜😜Finally Dec

read more
मैंने कहा कल,
अलविदा दिसंबर फिलहाल के लिए 
एक वादा मेरी तरफ से नई साल के लिए
 मिलूंगी जरूर तुझसे मैं 12 महीने बाद
भूल न जाना वादा तुम भी जरूर निभाना
 मिलने हमसे तुम 12 महीनों बाद फिर से आना
थोड़ा दुख तो हुआ दिसंबर को अलविदा कहने मे
 पर खुशी भी हुई 2020 को  संग लाने में

☺️🎉Happy New year nojoto family 🎊😊 कहते हैं नई साल को भाई के सिर  पर नारियल फोड़ने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है मेरे इतने भाई है यहां पर किसके सर पर  फोड़ू 😜😜#Finally Dec

OMG INDIA WORLD

#OMGINDIAWORLD पाकिस्तान के फंडे मैच खेलने भी भारत आना है, किताब बेचने भी भारत आना है, ग़ज़ल गाने भी भारत आना है इलाज कराने भी भारत आना ह #जानकारी

read more
पाकिस्तान के फंडे

मैच खेलने भी भारत आना है, 
किताब बेचने भी भारत आना है, 
ग़ज़ल गाने भी भारत आना है

इलाज कराने भी भारत आना है 
एक्टर और एक्ट्रेस बनने भी भारत आना है। 
क्यों? 
तो सालों..... अलग देश बनवाया ही क्यों ? 
सिर्फ बम बनाने के लिए! 
और तो और...

सालों को बम फोड़ने भी भारत ही आना है!

©OMG INDIA WORLD #OMGINDIAWORLD 
पाकिस्तान के फंडे

मैच खेलने भी भारत आना है, किताब बेचने भी भारत आना है, ग़ज़ल गाने भी भारत आना है

इलाज कराने भी भारत आना ह

Lyricist Brar

मेरी रूह तक गया, वो मुझे तोड़ने के लिए। फिर आतूर हुआ, वो मुझे छोड़ने के लिए।। हमेशा मज़ाक समझा गया मेरे जज्बातों को, कोशिश बहुत की मैने रिश #Love #Dark

read more
मेरी रूह तक गया, वो मुझे तोड़ने के लिए।
फिर आतूर हुआ, वो मुझे छोड़ने के लिए।।

हमेशा मज़ाक समझा, मेरे जज्बातों को,
कोशिश बहुत की मैंने रिश्ता जोड़ने के लिए।।

इस तरह से बेपर्दा किये मेरे अरमानों को,
शर्म ही नहीं बची अब तो ओढ़ने के लिए।।

इतनी मोहब्बत थी उसको मेरी खुशियों से,
करोड़ों में उसने मेरे ही कर्म चुने,फोड़ने के लिए।।

तुमने तो कोई कसर नहीं छोड़ी मुझे मारने की,
बराड फिर से उठ गया तेरा कर्ज मोड़ने के लिए।।

Lyricist Brar ✍🏻

©Lyricist Brar मेरी रूह तक गया, वो मुझे तोड़ने के लिए।
फिर आतूर हुआ, वो मुझे छोड़ने के लिए।।

हमेशा मज़ाक समझा गया मेरे जज्बातों को,
कोशिश बहुत की मैने रिश

Anant Bhardwaj

✍️ कठिनाइयों से ना घबराएं बहुत समय पहले की बात है एक शिल्पकार एक मूर्ति बनाने के लिए किसी जंगल में पत्थर ढूंढने के लिए गया। वहां उसे मूर्ति #Success #Thoughts #Motivation #Rose #Growth #Person #aim #target #joshtalks

read more
✍️ कठिनाइयों से ना घबराएं

बहुत समय पहले की बात है एक शिल्पकार एक मूर्ति बनाने के लिए किसी जंगल में पत्थर ढूंढने के लिए गया। वहां उसे मूर्ति बनाने के लिए एक बहुत अच्छा पत्थर मिल गया।

वो पत्थर लेके वापस घर आते वक्त रास्ते में से एक ओर पत्थर साथ उठा लाया। घर आकर उसने अच्छे वाले पत्थर को मूर्ति बनाने के लिए हथौड़ी और छेनी से उस पत्थर पर कारीगरी करने लगा।

जब शिल्पकार की छेनी और हथौड़ी से पत्थर को चोट लगने लगी तो पत्थर ने दर्द से कराहते हुए शिल्पकार से बोला, “अरे भाई मेरे से यह दर्द सहा नहीं जाता, ऐसे तो मैं बिखर जाऊंगा। तुम किसी और पत्थर की मूर्ति बना दो ना प्लीज़।”

उस पत्थर की बात सुनकर शिल्पकार को दया आ गई। उसने उस पत्थर को छोड़कर दूसरे पत्थर की गढ़ाई करनी शुरू कर दी। दूसरे पत्थर ने कुछ भी नहीं बोला। शिल्पकार ने थोड़े ही समय में एक प्यारी सी भगवान की मूर्ति बना दी।

पास के गांव के लोग तैयार मूर्ति को लेने के लिए आए। मूर्ति को लेकर निकलने वाले थे लेकिन उन्हें ख्याल आया कि नारियल फोड़ने के लिए भी एक पत्थर की जरूरत होगी तो वहां पर रखा पहले वाला पत्थर भी उन्होंने अपने साथ ले लिया।

मूर्ति को ले जाकर उन्होंने मंदिर में सजा दिया और पहले वाले पत्थर को भी सामने रख दिया।

मंदिर में जब भी कोई व्यक्ति दर्शन करने आते तो मूर्ति पर फूल माला चढ़ाते, दूध से नहलाते और उसकी पूजा करते। और सामने वाले पत्थर पर नारियल फोड़ते हैं।

अब पहले वाले पत्थर को हर रोज दर्द सहना पड़ता था।

उसने मूर्ति वाले पत्थर से कहा,”तुम्हारे तो मजे है। रोज फूल माला से सजते हों, रोज तुम्हारी पूजा होती हैं। मेरी तो साला किस्मत ही खराब हैं। रोज लोग नारियल फोड़ते हैं और मेरे को दर्द सहना पड़ता है।”

पहले वाले पत्थर की बात सुनकर मूर्ति बने पत्थर ने कहा,”देख दोस्त अगर उस दिन तूने शिल्पकार के हाथ का दर्द सहा होता तो आज तुम्हें यह दिन नहीं देखना पड़ता और तुम मेरी जगह पर होते। लेकिन तुमने तो थोड़े से समय के दर्द को ना सहकर आसान वाले रास्ते को चुना। अब तुम उसका नतीजा भुगत रहे हो।

शिक्षा: दोस्तों हमारे जीवन में भी कई कठिनाइयां आती है। बहुत सारा दर्द भी झेलना पड़ता है। लेकिन हमें इनसे डरकर पीछे नहीं हटना है, इनका डटकर मुकाबला करना है। यह विपरीत परिस्थितियां हमें और ज्यादा मजबूत बनाएगी। जिससे हम अपनी मंजिल के और ज्यादा करीब पहुंच जाएंगे ।

©Anant Bhardwaj ✍️ कठिनाइयों से ना घबराएं

बहुत समय पहले की बात है एक शिल्पकार एक मूर्ति बनाने के लिए किसी जंगल में पत्थर ढूंढने के लिए गया। वहां उसे मूर्ति

RAJ SINGH ✔️

*नाकाम आशिक़* पार्ट १- “गुलाब दिवस” बी.कॉम सेकेण्ड ईयर में पढ़ने वाला विशाल अभी नया नया जवान हुआ था। यही कोई उन्निस बीस के आस पास! सारूख #Books

read more
*नाकाम आशिक़*
पार्ट १- “गुलाब दिवस” 

बी.कॉम  सेकेण्ड ईयर में पढ़ने वाला विशाल अभी नया नया जवान हुआ था। यही कोई उन्निस बीस के आस पास! सारूख

Mularam Bana

समाज, दीपावली और पर्यावरण दीपावली विशेष भारतीय जन मानस की स्मृतियों में रचा-बसा है कि दीपावली के ही दिन भगवान राम लंका विजय कर अयोध्या लौ

read more
 समाज, दीपावली और पर्यावरण  

दीपावली विशेष भारतीय जन मानस की स्मृतियों में रचा-बसा है कि दीपावली के ही दिन भगवान राम लंका विजय कर अयोध्या लौ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile