Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मन्हा खान्देस्नी माटी कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मन्हा खान्देस्नी माटी कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मन्हा खान्देस्नी माटी कविता.

    PopularLatestVideo

Engg. Ravi Shankar

कविता # माटी #PacifyingWords

read more
mute video

dr.rohit sarswati

कविता देश कि माटी#

read more
शीर्षक   देश कि माटी
देश कि माटी माँग रही है 
शहीदो कि शहादत का मोल !
देश कि माटी माँग रही है ,
वीरो का जीवन अनमोल !
देश कि माटी माँग रही है ,
उजड़ी माँगो का सिगाँर !
देश कि माटी माँग रही है ,
बहनो कि राखी का प्यार !
देश कि माटी माँग रही है ,
जननी माँ का कर्ज मुँह खोल !
देश कि माटी माँग रही है ,
ममता से भरे मीठे बोल !
देश कि माटी माँग रही है ,
शहीदों कि शहादत का मोल  !

©rohit sarswati #कविता #देश कि माटी#

@amantomar

अपनी माटी के लिए एक कविता #हमारा

read more
#हमारा जौनसार🙏                                
जहां के कण कण मे स्वयं देव विराजे 
सादगी और अपनापन जहां के लोगो की पहचान हो 
जहां आज भी अथिति देवः भवः की रीत हो 

भाषा मे अपनापन और पहनावा मन मोह ले 
ऐसा है हमारा जौनसार....

"जहां की माटी मे जन्मे वीर अनेक 
जैसे वीर केशरी और वीर सुरेश"...

जहां प्रकृति का सौंदर्य मन मोह ले....
ऐसा है अपना जौनसार.... अपनी माटी के लिए एक कविता

Neophyte

माटी!

read more
अब कहाँ प्यार होगा
ज़िन्दगी है काटी जाएगी

खुशियाँ मेरे लिए कहाँ
दुसरो में बाटी जाएगी

एक लकीर जो तुम खींच गयी
वो लकीर दोहराती जाएगी

जो पत्ता तेरे भरोसे है
हवाएं उसे गिराती जाएंगी

तुम्हारी हर याद को अब
कोई नई मिटाती जाएगी

शोहरते क्या करूँगा लेकर
घाट तक सिर्फ माटी जाएगी

किसे ग़म हम लूट गए
महफ़िल तालियां बजाती जाएगी

                                  ~क्षत्रियंकेश माटी!

Madhu Arora

mute video

Anita Sudhir

माटी

read more
मिट्टी दोहावली
***
इस माटी में जन्म ले   , काम इसी के आय।
वतन पर जो मर मिटे,जीवन सफल कहाय।।

माटी मेरे देश की,    इस पर है अभिमान।
तिलक लगा कर भाल पर,करते हैं सम्मान।।

रक्त शहीदों का बहा,माटी है अब लाल।
कब तक होगी ये दशा,माटी करे सवाल।।

अंकुर निकले बीज से ,दे ये अन्न अपार।
माटी गुण की खान है,औषध की भरमार।।

माटी के पुतले  बनें ,  खेलें सारे खेल। ।
प्रभु की यदि मूरत बने ,न कोय उसका मेल।।

कच्ची माटी के घड़े ,सोच समझ कर ढाल।
उत्तम बचपन जो गढ़ो  ,उन्नत होगा काल।।
©anita_sudhir माटी

Sabir Khan

जिस माटी में तेरे मेरे सने पैरों की छाप अभी तक उकरी है,,,
उन छाप से तू क्या पूछे! तू यहाँ की है या परदेशी है।

#NoCaa,NoNrc

🇮🇳माँ तुझे सलाम🇮🇳 #माटी

Shashank kurariya

#माटी

read more
मै उस माटी का वृक्ष नही , जिसको नदियो ने सीचा है,
बंजर माटी मे पल कर मैने मृत्यु से जीवन सीखा है

©Shashank kurariya #माटी

Rakesh Lalit

"माटी तूने मुझे सिखाया"
--------------------------

हर मौसम इक परिवर्तन है
मुझमें निहित एक संजीवन है,
पर बेमोल मेरी भी काया
माटी तूने मुझे सिखाया ।।

सच्चाई और न्याय के हित में
मैं जब भी संकट में आया,
सत्य है कहना,अटल ही रहना
माटी तूने मुझे सिखाया ।।

ठोकर खा परहित कर पाया
उठकर गिर,गिरकर उठ पाया
सदा धरातल पर ही रहना
माटी तूने मुझे सिखाया ।।

है मुश्किल सब बाँधे रखना
जोड़ के कुछ को मैं रख पाया,
तुझसे ये अद्भुत गुण पाया
माटी तूने मुझे सिखाया ।।

सब तुझमें है, ये भी,वो भी
तुझमे ही हर जीव समाया
फिर क्यों तुझसे टूटना चाहा?
माटी तूने मुझे सिखाया ।।

©Rakesh Lalit #माटी

Ankush Tiwari

#माटी

read more
इस माटी को अपने खून से सिंचा है साहब 
आप क्या इसकी कीमत  लगाओगे 
वर्षो पहले तोड़ गए थे आपके पुरखे नाता जिससे 
आप कहाँ अब उसकी अहमियद को समझ पाओगे #माटी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile