Find the Latest Status about pakistani urdu shayri in hindi for love 0 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, pakistani urdu shayri in hindi for love 0.
ᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ
जो नेकी कर के फिर दरिया में इस को डाल जाता है वो जब दुनिया से जाता है तो माला-माल जाता है। सँभल कर ही क़दम रखना बयाबान-ए-मोहब्बत में यहाँ से जो भी जाता है बड़ा बेहाल जाता है। कभी भूखे पड़ोसी की ख़बर तो ली नहीं उस ने मगर करने वो उमरा और हज हर साल जाता है। मनाऊँ हर बरस जश्न-ए-विलादत किस लिए आख़िर यहाँ हर साल मेरी उम्र का इक साल जाता है। है दुनिया तक ही अपनी दस्तरस में दौलत-ए-दुनिया फ़क़त हमराह अपने नामा-ए-आमाल जाता है। बिना देखे ख़ुदा को मानता हूँ इस लिए 'साहिल' कोई तो है जो हम को रोज़ दाना डाल जाता है। ©ᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ #बिना_देखे_खुदा_को_मानता_हूं... urdu poetry love poetry for her poetry in hindi
#बिना_देखे_खुदा_को_मानता_हूं... urdu poetry love poetry for her poetry in hindi
read more_बेखबर
हम इस तरह तेरे इश्क में बर्बाद हो दिखायेंगे कि बर्बादियों के शहर में मशहूर हो जायेंगे होगी हमारी मोहब्बत में वफा इतनी ज्यादा वफा के लिए लोग हमारे नाम से कसमें खायेंगे कुछ इस तरह कर देंगे हम खुदको फना तुझपे हमारे बाद ये लोग तुम्हें हमारे नाम से बुलायेंगे अगर जो नहीं रास आयी तुम्हें हमारी मोहब्बत कसम है हमें तेरी हम तुझ से दूर चले जायेंगे एक बार इशारा कर देना तू हमें हमारी जाना भूल कर भी हम तुझको दोबारा ना सतायेंगे अगर ना निभा सके मोहब्बत तुझसे 'बे-खबर' हम खुद अपने हाथों से अपनी हस्ती मिटायेंगे ©_बेखबर #poem #Poetry love poetry in hindi love poetry for her urdu poetry hindi poetry
Parveen kaushik 'Jaani'