Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बिस्तर का पर्यायवाची शब्द Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बिस्तर का पर्यायवाची शब्द from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बिस्तर का पर्यायवाची शब्द.

    PopularLatestVideo

Parasram Arora

धर्म औऱ शांति...... पर्यायवाची शब्द हैँ

read more
कोई  पुरखो को   पानी  पहुंचा  रहा हैँ  कोइ गंगाओ मे  पाप  धो रहा हैँ   कोई  पथर की प्रतिमाओं  के सामने  बिना भाव  सर  झुकाये बैठा हैँ 
धर्म  के  नाम पर  हज़ार  तरह  की मूढ़ताएं  प्रचलन मे हैँ धर्म से  संबंध तो   तब होता हैँ जब  आदमी  जागरण की  गुणवत्ता  हासिल कर लेता हैँ  
जहाँ  जागरण  होगा  वहा अशांति  कभी  हो ही नहीं सकती  
क्यों कि  जाग्रत  आदमी  विवेकी  होता हैँ      इर्षा  क्रोध  की  वृतियो  से  ऊपर  उठ  चुका होता हैँ औदेखा  जाय तो  धर्म औऱ  शांति पर्यायवाची  शब्द  हैँ धर्म  औऱ  शांति...... पर्यायवाची  शब्द हैँ

प्रभाकर अजय शिवा सेन

जग का पर्यावाची #Roses

read more
जग की पर्यावाची मघा😁😁😁😂😄😅

©प्रभाकर अजय शिवा सेन जग का पर्यावाची 

#Roses

brijesh mehta

प्रेम का कोई समानार्थक, प्रायवाची शब्द नहीं है, दुनिया में! #Life

read more
mute video

Rajesh rajak

सिपाही का बिस्तर

read more
अब तो बिस्तर भी खफा हो कर कहने लगे,
ओ गश्त में गाफिल सिपाही,जब सोना नहीं  था तो बिछाया क्यों था।
जबाब दिया मैंने बिस्तर को,,,,जा एक एहसान कर दे,
शहर की सलामती के लिए नींदे कुर्बान करने दे मुझे,जो फैला रहे हैं नफरतें नींद उनकी आंखो में भर दे,
सो लूंगा में भारत मां की गोद में,तिरंगे में लिपटकर,जो खेल रहे हैं अमन से हवश उनकी पूरी कर दे। सिपाही का बिस्तर

"Kumar शायर"

#काँटों का बिस्तर

read more
दूर से देखो तो हर चीज छोटी नजर आती है,                  मतलब के बुझते दियो के आगे तो हर किसी की तस्वीर धुंधली नजर आती है,                       वादे वफ़ा जो मतलब के आगे जताया करते है,                       वो अपने मतलब का साथ,      पीछे से काटे बिछाया करते है, उनको नही ये मालूम के हम भी उन्ही काँटों पे अपना बिस्तर बिछाया करते है.✍️✍️✍️ Written:- By Umesh kumar #काँटों का बिस्तर

Parasram Arora

पर्यायवाची...... #शायरी

read more
खून को पानी का पर्यायवाची  मत मान. लेना
अनुभन कितना भी कटु क्यों न हो वो.कभी कहानी नही बन सकताहै 

उस बसती मे  सच  बोलने का रिवाज  नही है
यहां कोई भी  आदमी  सच.को  झूठ बना कर पेश कर सकता है

ताउम्र अपना  वक़्त   दुसरो की भलाई मे  खर्च करता रहा वो
ऐसा आदमी कुछ पल का वक़्त भी अपने लिये निकाल नही   सकता है

©Parasram Arora पर्यायवाची......

manoj kumar jha"Manu"

धरती का दुःख हम नहीं समझेंगे तो कौन समझेगा। इसमें धरती के पर्यायवाची शब्द भी हैं।

read more
धरती का दुःख क्यों, समझते नहीं तुम।
धरा न रही अगर, तो रहोगे नहीं तुम।।

सुधा दे रही है वसुधा हमें तो,
भू को न बचाया, तो बचोगे नहीं तुम।।

"भूमि हमारी माता, हम पृथिवी के पुत्र"*
वेदवाणी कह रही, क्या कहोगे नहीं तुम।।
(स्वरचित)
* माता भूमि: पुत्रो अहं पृथिव्या:
(अथर्ववेद १२/१/१२)

 धरती का दुःख हम नहीं समझेंगे तो कौन समझेगा।
इसमें धरती के पर्यायवाची शब्द भी हैं।

अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "

mute video

it'sme

शब्द......
जिस प्रकार पेड़ की जड़े मिट्टी के कटाव को रोकती है और मिट्टी का गीलापन पेड़ को पकड़ कर मजबूती से रखता है उसी तरह शब्दों की मिठास हमारे रिश्तों को अटूट रखता है।

word..
The way the root of tree prevents soil erosion and wetness of soil holds the tree and keeps it firm
In the same way the sweetness of words keeps our relationships unshakable.

©it'sme #शब्द #रिस्ते #प्रेम

prerna singh

मशहूर शुरु के रिश्तों में 
बस फूल की खुबसूरती दिखती है।
चुभने लगते हैं फिर काँटे,
ज्यादा पास आते हीं।
रिस जाते हैं फिर रिश्ते,
गिनाई जाती है कमी फिर फूल की।
निभ पाते बस उनसे,
जिनकी हथेलीयाँ थामे रखती फूल की खुशबू।
जो जानते स्वयं की कमी भी
की क्यों चुभे शूल सुन्दरता के पास भी।
थामना सम्भल के रिश्तों का फूल,
दर्द मिले तो स्वयं की भूल को भी करना कबूल

©prerna singh #रिश्ता #रिस्ता #रिस्ते #रिश्ते
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile