Nojoto: Largest Storytelling Platform

New फड़क पार्ट 3 Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about फड़क पार्ट 3 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, फड़क पार्ट 3.

pradeep

मुशायरा पार्ट 3 #nojotovideo

read more
mute video

Jinu Trivedi

Ramleela पार्ट 3 #कविता #NojotoRamleela

read more
स्वंम परमात्मा ने बनाया ये विधान था
रावण के पतन हेतु सीता ही सिर्फ विधान थी
जब हुआ अपहरण माता सीता का
तो स्वंम हुंकार भरी रावण के पतन ने

©Jinu  Trivedi #NojotoRamleela पार्ट 3

Writer Abhishek Anand 96

पार्ट 3 #SunSet #सस्पेंस

read more
पार्ट-3
जब रणभूमि में एक तरफ सूर्यपुत्र और दुजी और वासुदेव स्वयं बन सारथी अर्जून महान को लिए पधारे थे  समय निकट बरा विकराल था जब एक माता के दो संतान बने प्राण के दुश्मन एक दुसरे को देख रहे 
 जब निकला तरकष से पहला बान तब  धरती कांपि अंम्बर कांपा कांपा युद्ध भूमि का कोना - कोना  कर्ण के बाण के सामने मानो सभी वीरों ने मान हार लिया 
 तभी गुरु द्रोंन भगवन परशुराम का श्राप बन काल आया दानवीर कर्ण के लिए निपट ना पाए थे वो इनसे तभी
 तभी धरती माता ने भी क्रोध अपना प्रकट किये  जब रथ का पहिया अपने आगोस में समा लिए अर्जून को कर्ण  ज्ञात करा युद्ध का नियम लगे निकालने रथ का पहिया  तब माधव ने पुछा कहाँ रह गया था कर्ण ये नियम तुम्हारा  जब तुमने एक निर्दोष बालक को था छल से मौत का घात उतारा

©a
æbhîßhêk ßïñgh पार्ट 3

#SunSet

Writer Abhishek Anand 96

पार्ट 3 #SunSet #कविता

read more
यह देख, गगन मुझमें लय है,
यह देख, पवन मुझमें लय है,
मुझमें विलीन झंकार सकल,
मुझमें लय है संसार सकल।
अमरत्व फूलता है मुझमें,
संहार झूलता है मुझमें।

‘उदयाचल मेरा दीप्त भाल,
भूमंडल वक्षस्थल विशाल,
भुज परिधि-बन्ध को घेरे हैं,
मैनाक-मेरु पग मेरे हैं।
दिपते जो ग्रह नक्षत्र निकर,
सब हैं मेरे मुख के अन्दर।

‘दृग हों तो दृश्य अकाण्ड देख,
मुझमें सारा ब्रह्माण्ड देख,
चर-अचर जीव, जग, क्षर-अक्षर,
नश्वर मनुष्य सुरजाति अमर।
शत कोटि सूर्य, शत कोटि चन्द्र,
शत कोटि सरित, सर, सिन्धु मन्द्र।

©wrïtêr ãbhïßhêk æñæñd पार्ट 3

#SunSet

Samar Shem

#इश्क़ पार्ट 3

read more
जो किसी सोमवार, मंगलवार या शुक्रवार की सुबह
अचानक विदा हो गई
सजी हुई कारों में बैठकर,
उसी रात उन्होंने फूंका
बहुत समर्पण, बेसब्री और उन्माद से
अपना सहेज कर रखा हुआ
कुंवारापन।
चुटकी भर लाल पाउडर
और भरे हुए बटुए में
अपनी तस्वीर लगवाने के लिए बिकी
करवाचौथ वाली सादी लड़कियों से
ऐसा किया हमने इश्क़
कि चाँद, तारों, आसमान को बकते रहे
रात भर गालियाँ।
खोए सब उन घरों के संस्कार,
गुलाबों में घोलकर पी शराब,
माँओं से की बदतमीज़ी,
होते रहे बर्बाद बेहिसाब #इश्क़ पार्ट 3

Writer Abhishek Anand 96

पार्ट 3 #SunSet #समाज

read more
तब माधव ने एक नया उपदेश दिया 
   जब भरे मन ब्रह्मं अस्त्र से अर्जुन ने वार किया और शुर्य पुत्र कर्ण का शिश उतार दिया 
  इक पल रूक जाते माधव मैं तुमको भी बतला देता मुझसा योद्धा इस धरा पे महान नही
 तुमने छल से मारा मुझे युद्ध भुमीं में छल करते हो अरे माधव कैसे तुम भगवान हुऐ 
      अभिषेक पे जाते जाते तुम सब करना इतना मान सम्मान उपकार की बेसक उपकार के तले रहना दबे लेकिन कभी जिवन में अर्धम का देना साथ नही
देना कभी अर्धम का साथ नहीं
*समाप्त*
(अभिषेक सिंह)

©wríêr ãbhïßhêk æñæñd पार्ट 3

#SunSet

Writer L B Yadav

पार्ट 3 #Hope #लव

read more
mute video

Pardeep Charan Haryanavi

पार्ट 3 #Life

read more
खुद की जवानी को खो दिया पापा ने ,हमे जवान बनाते बनाते।                             हार न मानी पापा ने अपनी पहचान बनाते बनाते।                                               पापा भी कम नही है ,मां से यारो।              खुद के पंख काट लिए हमारी उड़ान बनाते बनाते।

©Pardeep Charan Haryanavi पार्ट 3

#Life
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile