Nojoto: Largest Storytelling Platform

New इत्तेफाक इन हिंदी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about इत्तेफाक इन हिंदी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, इत्तेफाक इन हिंदी.

    PopularLatestVideo

roshan

इन हिंदी

read more
आना है तॊ आ जाना है तो जा....
घुटने पे बैठके तुम्हे मनाना
मुझे शोभा देगा क्या?

पानी का नही नाम
साब्जी को नही दाम
बता गोल्डन नेकलेस तुम्हे दिलाऊ कैसे?
कुवा सुख गया है
नदी नाला रुख गया है
बता तेरे प्यार मे शलांग लगाऊ कैसे?

आना है तो आ जाना है तो जा....

बेजान सहै पत्थर पर
बिना कुछ चडाये
बता मान्नत मे तुझे उसीसे मांगु कैसे?
भावनिक  मै बहोत हू
दिल मे तुम्हेहीं रखता हू
पानी बचाते बचाते
बता आसू अंखोसे बहाऊ कैसे?

आना है तो आ जाना है तो जा.....
....रोशन देसाई....
12/02/20 इन हिंदी

deepali sethi mehndiratta

आज उसी राह से गुज़रना हुआ
जिस राह से तुम रोज़ गुज़रते हो
यूं लगा जैसे तुम आस पास ही हो
मेरे करीब हो
लेकिन हो तो तुम दूर बहुत दूर
तुम्हारे दिल के रास्ते मुझसे होकर नहीं गुज़रते
तो फिर क्या मेरा भी उसी राह से गुज़रना महज़ एक इत्तेफाक है?
या कभी हम मिलेंगे....


  #राह #रास्ते #इत्तेफाक #हिंदी #yqdidi #yqbaba #yopowrimo

skmajhi018

#सुविचार इन हिंदी #ज़िन्दगी

read more
mute video

Vishal Charan

शायरी इन हिंदी ,#shyari

read more
mute video

राहुल यादव 'सरकार'

इत्तेफाक..... #Quotes

read more
इत्तेफाक ,हा इत्तेफाक था उनका मुझे मिलना,
न जाने कौन सी घड़ी थी न जाने कौन सा दौर था ,
लग रहा था एक स्वप्न सा हो रहा है,
न हमको कुछ खबर थी न उनको कुछ पता था।

 इत्तेफाक.....

awara

इत्तेफाक #Quotes

read more
शायद फिर इत्तेफाक ना हो
मेरी तेरी मुलाकात ना हो
यह मत सोचना प्यार ना था
जो भी था व्यापार न था इत्तेफाक

kids care

# इत्तेफाक#

read more
Trust me लिखने का शौक तो हमने कई सालों से पाला था, इत्तेफाक ये हुआ बस कलम आज उठाई है। # इत्तेफाक#

Babu Qureshi

मुश्किलों से लड़ा और हालात से कभी कभी

अपनों से ज़लील होकर निकला अभी अभी

जोश मुझमें भी था और नाराज़ भी बहुत

खामोश होकर बैठ गया खयालात से अभी अभी

शायर - बाबू कुरैशी #इत्तेफाक

Nilam Agarwalla

यह इत्तेफाक ही था कि तुमसे मुलाकात हुई।
छोटी सी उस मुलाकात में बेहिसाब बात हुई।।

आजकल सोचता ज्यादा हूं लिखता कम हूं।
तुमसे फिर मिलने के लिए मैं बहुत बैचेन हूं।।

याद कर तुम्हे आज इन आंखों से बरसात हुई।
मेरे लिए सुहानी भोर भी,काली अंधेरी रात हुई।।

क्या तुम भी मेरे बारे में कुछ ऐसा ही सोचती हो।
 बेहिचक बतला दो क्यों मुझको यूं तडपाती हो।।

जी तो रहे हैं मगर जिंदगी जिंदा लाश हुई।
तेरे बगैर अब मेरे लिए बोझ हर सांस हुई।।

©Nilam Agarwalla #इत्तेफाक

soumya Mishra

इत्तेफाक..!!! #Poetry

read more
इत्तेफाक 

बहुत ही खूबसूरत शब्द हैं इत्तेफाक
क्या इत्तेफाक से मिले हुए रिश्ते पूरे हो सकते है?
जिंदगी कि कश्म कश कभी कभी समझ मे नही आती,
ये इत्तेफाक से मिले हुए पल सबसे खूबसूरत क्यों हो जाती? 
कभी कम वक़्त में, ज्यादे पल जी लेते,
कभी जिंदगी गुज़र जाती है,  अच्छे पल की तलाश में,
क्या इत्तेफाक है ना!!!!!

©soumya Mishra इत्तेफाक..!!!
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile