Nojoto: Largest Storytelling Platform

New भविष्य काल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about भविष्य काल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भविष्य काल.

    PopularLatestVideo

Aniket Sen

भूत पैरों को जकड़ा हुआ है, भविष्य दिमाग को पकड़ा हुआ है,
और बेचारा यह दिल, वर्तमान की आँच में सिकुड़ा हुआ है।

कुछ इस तरह से घिरे हैं हम काल के घेरे में,
आज़ाद रह कर भी घुटते हैं हम पहरे में।

रातें काली, सपनें भी काले, झूठ यह सफ़ेद है,
बड़ी सी दुनियाँ में, हम उलझनों के पिंजरे में कैद हैं।

हर पहर जानें क्यों, एक फ़िक्र सी सताती है,
इतनी सी फ़िक्र में, मेरी आधी जान चली जाती है।

दूसरों से पूछो तो बहुत से जवाब पाता हुँ,
खुद से जानना चाहुँ, तो खुद ही में उलझ जाता हुँ। #भूत #वर्तमान #भविष्य #काल #फिक्र #yqdidi #bestyqhindiquotes #ifyoulikeitthenletmeknow

Aditya Kamlesh Awasthi

मौहलत - समय , वक्त मुस्तक़बिल - भविष्य काल #दिल #वतन #UNIQUE #शायरी

read more
.....DIL.....

मत पूछ मौहलत इज़हार-ऐ-दिल की ,
ये कई बार धड़कना छोड़ चुका है ।
ना पूछ राहें इश्क़-ऐ-इबादत की ,
ये अब उनसे नाता तोड़ चुका है ।
पर 'हार के काफिले' से तू पूछ मेरी मंज़िले ,
ये मुसाफिर अपनी तकदीरें अब मोड़ चुका है।
तुम ख्वाहिश रखना किसी उगते सूरज की,
ये दिल हर कतरा अब निचोड़ चुका हैं ।
और ज़माने की तौहीन का डर नही इसे ,
ये अपने मुस्तक़बिल में" तिरंगा' ओढ़ चुका हैं ।। मौहलत - समय , वक्त 
मुस्तक़बिल - भविष्य काल 
#दिल
#वतन 
#unique

KASHISH SHARMA

शायद एक शब्द है, बड़ा कमाल है। किसी की है उम्मीद, तो कोई सुन इससे, हो गया निराश है।। #अनुभव

read more
शायद

एक शब्द है,
बड़ा कमाल है।
किसी की है उम्मीद,
तो कोई सुन इससे,
हो गया निराश है।।

एक शब्द है,
बड़ा कमाल है।
किसी का है सवाल,
तो किसी का जवाब है।।

एक शब्द है,
बड़ा कमाल है।
पहेली का है शक,
तो कभी यही समाधान है।।

एक शब्द है,
बड़ा कमाल है।
यही बताता भूत,
यही भविष्य काल है।।

एक शब्द है,
बड़ा कमाल है।
शायद,
बेमिसाल है।।

✍️ कशिश शर्मा शायद

एक शब्द है,
बड़ा कमाल है।
किसी की है उम्मीद,
तो कोई सुन इससे,
हो गया निराश है।।

shaimee oza lafz

samy ka phelu ए तो कुछ ज्यादा हो गया...... आंखों की ख्वाईस के सामने मेरा दिल रो पडा...... व्क्त का के पहीए के सामने मेरे सपने रो पडे, एतो

read more
Weather quotes Messages ए तो कुछ ज्यादा हो गया......

आंखों की ख्वाईस के सामने 
मेरा दिल रो पडा......
व्क्त का के पहीए के सामने
मेरे सपने रो पडे,
एतो कुछ ज्यादा हो गया......

मेरे भुतकाल के सामने मेरा
भविष्य काल रो पडा की 
एतो कुछ ज्यादा हो गया......

हमारे 'प्यार का सफर' का 
एसा सुहाना था की हम खुद 
रो पडे की एतो कुछ ज्यादा हो गया......

जिंदगी की कठिनाइयाँ एसी थी की 
बिचारा मौत भी रो पडा की 
एतो कुछ ज्यादा हो गया.........

अतीथ था जो आसुं 
बनकर बह रहा था 
याद रो पडी,के 
ए कुछ ज्यादा हो गया......

जलदबाजी तो हमारे रग रग मैं 
थी पर सब्र हमारा रो पडा,
ए तो कुछ ज्यादा हो गया........

सपने तो बुलबुले जेसे थे,
उस के सामने हकीकत रो पडी 
एतो कुछ ज्यादा हो गया........

उसकी बातों में मस्तियां ज्यादा थी 
पर दिल सिसक कर रो पडा की
एतो कुछ ज्यादा हो गया......

दोस्त दुश्मन बने,अपने पराये हुए,
पर बिचारा भरोसा रो पडा की
ए कुछ ज्यादा हो गया........

प्यास तो दिलमे एसी थी के,
हमभी कीसीको दिल में बीठाया करते थे,
पर आज ए चाहत रो पडी 
एतो कुछ ज्यादा हो गया


शैमी ओझा....


 #NojotoQuote samy ka phelu
ए तो कुछ ज्यादा हो गया......

आंखों की ख्वाईस के सामने 
मेरा दिल रो पडा......
व्क्त का के पहीए के सामने
मेरे सपने रो पडे,
एतो

JALAJ KUMAR RATHOUR

मुकेश वर्मा सर, अंग्रेजी और कला के प्रणेता,घुमक्कड़ ,यायावर और जिज्ञासु जैसे गुणों से परिपूर्ण ,जसवन्तनगर में अंग्रेजी की पैठ को बढ़ाने वाल #जलज

read more
मुकेश वर्मा  सर,
अंग्रेजी और कला के प्रणेता,घुमक्कड़ ,यायावर और जिज्ञासु जैसे गुणों से परिपूर्ण ,जसवन्तनगर में अंग्रेजी की पैठ को बढ़ाने वाले हमारे प्रिय गुरु जी आज उम्र के एक और पड़ाव को पार कर लेंगे।मुझे आज भी याद है सर वो दिन जब मैं आपकी ट्यूशन में पहली बार आया था। मैं ट्यूशन का टाइम पूछ कर ,कल आता हूं कहकर,लौटने लगा था।उस वक़्त आपने मुझसे कहा " कल क्यूं अभी से बैठो यहां और पढ़ो।" उस दिन मुझे नए जमाने के टीचर में आप एक गुरु के रूप में मिले थे।वैसे भी जैसे लोगो के कुल गुरु होते है। आप हमारे कुल के इंग्लिश के गुरु थे😂। आपसे ही सीखा था कि स्वयं को कभी बंधन में मत रहने दो।जीवन के प्रत्येक खंड का भरपूर आनंद लो।अंग्रेजी सिखा कर आपने  संस्कृतियों के नए आसमानों तक पहुंचाया भी और कला सिखाकर अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का महत्व भी समझाया।मुझे नहीं पता कि आपका शुक्रिया किन शब्दों में करूं।बस यही कहूंगा कि शुक्रिया मुझ जैसे अबोध बालक को सामाजिक बनाने के लिए।एक अनजान भाषा से परिचित कराने के लिए।प्रेम का सही महत्व समझाने के लिए और भूत ,वर्तमान और भविष्य काल में अंतर बताने के लिए। शुक्रिया आपका सर एक अच्छा गुरु ,अच्छा मार्गदर्शक और अच्छा दोस्त  बनने के लिए।जन्मदिन की शुभकामनाएं  सर जी...आपका आज्ञाकारी शिष्य..#जलज कुमार राठौर

©JALAJ KUMAR RATHOUR मुकेश वर्मा  सर,
अंग्रेजी और कला के प्रणेता,घुमक्कड़ ,यायावर और जिज्ञासु जैसे गुणों से परिपूर्ण ,जसवन्तनगर में अंग्रेजी की पैठ को बढ़ाने वाल

कवि राहुल पाल 🔵

शीर्षक- स्वप्न (कल्पना या हक़ीक़त ) क़लमकार -कवि राहुल पाल दिनाँक - २५ मई २०२० nojoto #nojotohindi #nojotonews आपका जीत (दिल जीत) Taransh A

read more
•●★ KRP ★●• शीर्षक- स्वप्न (कल्पना या हक़ीक़त )
क़लमकार -कवि राहुल पाल
दिनाँक - २५ मई २०२०
#nojoto #nojotohindi #nojotonews 
 आपका जीत (दिल जीत)  Taransh A
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile