Nojoto: Largest Storytelling Platform

New थे रोबोट वीर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about थे रोबोट वीर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, थे रोबोट वीर.

    PopularLatestVideo

Shayra Nisha Gautam Sagar

तुम वीर थे वीर हो #neerajchopra

read more
तुम वीर थे वीर हो,वीरों से द्वन्द्व नहीं पाला जाता,
एकबार या दो बार युद्ध हरबार नहीं टाला जाता,
तुम श्रेष्ठ युवा हो नीरज रणभूमि के,
फिर कैसे सबसे आगे नहीं भाला जाता ।

©NSG Quote And Shayri तुम वीर थे वीर हो

#neerajchopra

Pooja Sharma

ऐसे वीर सपूत थे भारत मां के वीर थे #shaheeddiwas #कविता

read more
शहीद हुए ,धरती मां के लाल थे
भारत का सपूत, गौरव  का फूल थे
सीना तान  के चलते थे 
अपने झण्डे को सलाम करते थे
इंकलाब का नारा दिया, 
जो सबसे नियारा था
जिन्दा है ,जो आज भी दिलो में
दीपक की ज्योती की  तरह जलते थे 
वीरो के वीर थे  धरती मां के सिपाही थे
जिये तो गर्व से थे,फांसी पर हंसते - हंसते कुर्बान हो गये थे 
अंग्रेजो को हाथ तक ना  लगाने दिया था ,ऐसे वीर सपूत थे  
ऐसे वीर सपूत थे 
 क्रान्तिकारी का तिलक लगाया क्रान्तिकारी का पहना चोला क्रान्तिवीर वो कहलाये ऐसे वीर सपूत थे
झण्डे को हाथ में लिये धरती मां की धूल को मुट्ठी में भरे वो शान से कहते
 यह हमारा गर्व है भारत मां हमारी है
 टुकड़े टुकड़े कर  अंग्रेजो ने भारत मां का सीना चीरा था 
 इस पर हत्याचार करना बन्द करो 
लड़ना है तो हम  से लड़ो छल से बार क्यों करते हो 
हम भी धरती मां के सपूत है 
जब तक  हम है तब तक 
धरती मां पर आंच तक नहीं आने देंगे
झण्डे को कभी गिरने ना देंगे
भारत मां के सपूत है 
भारत को आजाद कर के ही रहेंगे 
सारा जमाना देखेगा और गर्व से कहेगा शहीद हुए वो भारत के वीर
सपूत थे  
ऐसे वीर सपूत थे ऐसे वीर सपूत थे
शत शत नमन करती हूं 💐🙏
स्वरचित 
पूजा शर्मा

©Pooja Sharma ऐसे वीर सपूत थे भारत मां के वीर थे
#shaheeddiwas

Ajeet Yadav

वीरौ के वीर शुरवीर वीर अहीर #nojotophoto

read more
 वीरौ के वीर शुरवीर वीर अहीर

Tarakeshwar Dubey

धीर वीर #gaon #कविता

read more
धीर वीर
............

हौसले जो हों बुलंद, हर मुश्किल हल कर सकते हैं।
दुनिया क्या रोके उसे? जो लिखी भाग्य मोड़ सकते हैं।
मुसीबतों की तू बात न कर, यह तो है आनी जानी।
मझधार फंसी कश्ती को भी, साहिल पर धर सकते है।
लक्ष्मण रेखा के दास यूं ही, बहाने गढ़ते रहते हैं।
सागर में पतवार लिए बस, मतवाले जा सकते हैं।

पुरवईया की उमस में, तन तार-तार हो जाता है।
विचलित नहीं होता वह मन, जो पर्वत से टकराता है।
सूरज की तपिस क्या? सागर शुन्य कर सकती है।
पर्वत की ऊँचाई क्या? गगन शीश चुम सकती है।
मन में ठान लिए जो नर, वह सब हासिल कर सकते हैं।
सागर में पतवार लिए बस, मतवाले जा सकते हैं।

विहग उड़ते उन्मुक्त गगन में, पर उनकी भी सीमा होती।
अर्णब होत है गहरा पर, उसकी भी परिसीमा होती।
बुझदिल साहिल के भोगी, बस बैठे ही रह जाते हैं।
सागर की गर्त से धीर वीर, मोती चुन ले आते हैं।
जुनून की बुनियाद पर, हर बाजी जीत सकते हैं।
सागर में पतवार लिए बस, मतवाले जा सकते हैं।

©Tarakeshwar Dubey धीर वीर

#gaon

Ghumnam Gautam

कुछ न कह पाने की पीर से प्यार है
आँखों में नीर है, नीर से प्यार है

मर्म-थल वेधकर जिसने घायल किया
मस्त नज़रों के उस तीर प्यार है

©Ghumnam Gautam #पीर #तीर #मस्त #घायल #मर्म #नीर 
#ghumnamgautam

Editing __ star __Ankit..**

वीरो के वीर महाराणा प्रताप 🇮🇳 #पौराणिककथा

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile