Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हिताची एसी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हिताची एसी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हिताची एसी.

Related Stories

    PopularLatestVideo
ab502471d3cce6680c45e3242d1cc992

Dr. Alpana suhasini

प्रेरणा 

नूपुर की ध्वनि खो जाए तो नृत्य अधूरा कहलाता है, 
आब गंवा देने पर मोती केवल कंकर रह जाता है.

जब तक साँसों में ख़ुशबू हो घर का आँगन महका रहता, 
जब तक प्यार भरा हो स्वर में हर गलियारा चहका रहता,
 प्रेम-रहित मानव का जीवन केवल दानव  बन जाता है, 
आब गंवा देने पर मोती केवल कंकर रह जाता है.

जितना ताप सहा है जिसने उतना ही वह निखर गया है, 
जितना ही जो सिमटा निज में उतना ही वह बिखर गया है, 
रूप, गंध, रस दे जो जितना उतना ही वह हर्षाता है, 
नूपुर की ध्वनि खो जाए तो नृत्य अधूरा कहलाता है.

कूक न हो तो कोयल कैसी, नीर नहीं तो कैसी नदिया, 
विनय नहीं तो पौरुष कैसा, सुमन नहीं तो कैसी बगिया, 
जिस में गरिमा नहीं रही हो वह कब जीवन कहलाता है.
आब गंवा देने पर मोती केवल कंकर रह जाता है.

जादू वह जो सिर चढ़ बोले, रूप वही जो पागल कर दे,
नयन कि जिनमें लाज भरी हो,गीत वही जो घायल कर दे, 
शील गंवा देने पर यौवन केवल बदबू फैलाता है, 
आब गंवा देने पर मोती केवल कंकर रह जाता है.
                                    -----श्री निर्दोष हिसारी पिताजी श्री निर्दोष हिसारी जी की रचना

पिताजी श्री निर्दोष हिसारी जी की रचना

11 Love

85e6a4fb147d7820134a19cfe85250bb

How to create a How to create a

#एसी #एसा #के_ΣXAM
4107e324d1698eabec66314d7e568037

tanusha Jain (Tanu)

ज़िंदगी किताबी  कागज सी हो गई जितना  समझने  की कोशिश करते है उतना ही उलझते जाते है...
#t.j# ज़िन्दगी किताबी कागज सी

ज़िन्दगी किताबी कागज सी #T

14 Love

2da606af7cf8051596dcba08861a284c

Archana Jadhav

तुझ्या हाताची उशी

तुझ्या हाताची उशी #poem

105 Views

ca798d603692a722f6737346b64bb498

Bhagraj Patel

#हसी तो फसी

#हसी तो फसी

33 Views

9ef9d2906bc37f4b273d69674b499f45

vinni.शायर

ऐसी हसी है...
मेरी मां की..
मैं आज भी दीवाना
हो जाता हूं..

©vinni.shayr ऐसी हसी है..

#luv

ऐसी हसी है.. #luv #शायरी

10 Love

573a634b33a2f765b08b3d959992415f

vishal raghuvanshi

बहुत से लोग आए थे मेरे
 हितैषी बनकर,
मगर खुद के हितों को साधने की जल्दबाजी थी

            ~ Vishal हितैषी

हितैषी

7 Love

398acecb696c249611debb56d7901a98

Surendra Tanwar

लड़के पिता को गले नहीं लगाते। लड़के पिता के गालों को नहीं चूमते और न ही पिता की गोद में सर रख कर सुकून से सोते हैं, पिता और पुत्र का संबंध मर्यादित होता है....
बाहर रहने वाले लड़के अक्सर जब घर पर फोन करते हैं तो उनकी बात मां से होती है, पीछे से कुछ दबे-दबे शब्दों में पिताजी भी कुछ कहते हैं, सवाल करते हैं या सलाह तो देते ही हैं....
जब कुछ नहीं होता कहने को तो खांसने की हल्की सी आवाज उनकी मौजूदगी दर्ज करवाने के लिए काफ़ी होती है, पिता की शिथिल होती तबियत का हाल भी लड़के मां से पूछते हैं और दवाइयों की सलाह, परहेज इत्यादि बात भी लड़के मां के द्वारा ही पिता तक पहुंचाते हैं....
जैसे बचपन में कहीं चोट लगने पर मां से लिपट कर रोते थे वैसे ही युवावस्था में लगी ठोकरों के कारण अपने पिता से लिपट कर रोना चाहते हैं, अपनी और अपने पिता की चिंताएं आपस साझा करना चाहते हैं परन्तु ऐसा नहीं कर पाते....
पिता और पुत्र शुरुआत से ही एक दूरी में रहते हैं, दूरी अदब की, लिहाज की, संस्कार की या फिर जनरेशन गैप की, हर बेटे का मन करता है कि वो इन दूरियों को लांघता हुआ जाए और अपने पिता को गले लगा कर कहे कि "पापा, आई लव यू"....
, मगर लड़के यह नहीं कर पाते, वो मां से जितना प्रेम करते हैं पिता का उतना ही सम्मान, अदब और लिहाज करते हैं और ये सम्मान और लिहाज की दीवारें इतनी बड़ी हो चुकी है कि इनको पार करना लगभग नामुमकिन हो जाता है..

©Surendra Tanwar #पिताजी
c2b20b37179a64c6311780dd6170e24c

दिनेश

मेरे सुख मेरे दुख का 
           हर हिसाब हैं पिताजी,
                     मेरी कोशिशें,मेरी कामयाबी
                           मेरा हर ख्वाब हैं पिताजी।

जब संग है पिताजी तो 
       मुश्किलों से घबराना कैसा?
               मेरा हौसला ,मेरा विश्वास 
                        मेरा रुआब हैं पिताजी।

गलतफहमी है मुझे कि 
          किस्मत बुलंद है मेरी,
               मैं कुछ नहीं हूं उनके बिना 
                      तकदीर की किताब हैं पिताजी।

©दिनेश
  पिताजी

पिताजी #कविता

667 Views

3245f24528612892c41daeb0b7e054a5

VNC Classes

पिताजी

पिताजी

87 Views

1309293321de2538d35ab23468e6bdc8

Shreyashi Mishra

मैंने गहरी सांस लेते हुए उनसे कहा था ,सब ठीक है।
उन्होंने मुस्कुरा कर कहा जिंदगी की मुसीबतो से ,इसी गुरुर में हर बार तुम मिलना।।

happy father's day पिताजी

पिताजी

9 Love

307543f7c468f48bf1f218c7794c6ebc

Sonu Kumar Prajapati

#पिताजी
6f9e89c524d757c59493d682d8f3ba56

शिवानन्द

पिताजी के फटी हुई बनियान बता रही थी...
ज्यादा उड़ने की जरूरत नहीं है...
जिंदगी अभी भी उनकी कर्ज़ है ये समझा रही थी..!

~~शिवानन्द

©Sense_of_ink #पिताजी
5013c1565d0c9e725ad710c163467097

anglepalak【alok】

सुना है बाप का साया हो तो
कांटा भी नहीं चुभता

आलोक..... पिताजी

पिताजी

6 Love

b5f34ef86ccd8c66f35d16fa6124fd92

Vijay Milind

🙏🙏🙏पिता🙏🙏
पिता एक अटूट विश्वास है।
बच्चों की इच्छा पूर्ति की आश है।
पिता वो है जो खुद भीगकर बच्चों को सूखाता है।
खुद के दुख भूल कर रूठे बच्चों  को मनाता है।
पिता का प्यार ना बुझने वाली प्यास है।
बच्चें पर कुर्बान करता रहता अपनी साँस है
वो ही है जिससे बच्चों का हर सपना सच्चा है
वो ही है जिससे दुनिया का हर अपना अच्छा है
वो ही है जो खुद की खुशी आप पर लुटाते है।
वो ही है जो फटे पहन आपको नए सिलवाते है।
वो ही है जो आपको नया फ़ोन दिलाते है।
खुद पुराने पर रबड़ लगा उसे ही नया बताते है।
वो ही है जो बटुवे में छुपे पैसे को भी आपको दे जाते है
मम्मी के सामने आपको डाटते और चुपके से हाथ मे थमाते है।
वो ही है जो आपको थकने के बाद भी ताजा नजर आते है।
वो ही है जो आपके लिए कभी घोड़ा तो हाथी बन जाते है।

बच्चें को माँ  ने 9 महीने पेट मे रखा है।
पिता ने पूरा जीवन दिमाग सजा रखा है।
पिता है तो हर सपना अपना है।
पिता है तो हर खिलौना अपना है।
पिता है तो सबसे लड़ने की हिम्मत है।
पिता है तो ये धरती भी जन्नत है।
ऐ दोस्त दुखी हो तो पिता की गोदी में खेलना।
हताश हो दुनिया की बेरुखी से, पिता के की बाहों में झूलना।
सारे दुख भूल जाएगा।
सहला दिया जो सर को तेरे,
जन्नत के सुख में झूल जाएगा।

आज अपने सुख के लिए हम पिता से दूर हो गए।
थोड़े से कागज के लिए हम मजबूर हो गए।
आज उनका हाथ कंपकपा रहा है उनको हाथ देना है।
लडख़ड़ाती हुई उन पैरों को साथ देना है।
बच्चे थे तो उन्होंने सम्भाला,
अब हमें उन्हें अपना साथ देना है।
पिता है तो सम्भल है 
पिता है तो कल है।

वो माँ भी उस पिता की महिमा में आएगी।
जो पिता ने होने पर भी उसका फर्ज निभाएगी।
उस माँ को कोटि कोटि प्रणाम है।
जो माता पिता के रूप में भगवान है।
 
स्वरचित (विजय मिलिंद)

©Vijay Milind #पिताजी
3aa8b46d8c22db839bf8a93be0e50449

Shayar Jeet Dhote

#पिताजी
1459f7ae46ff4f694512aca110a4bbf1

Pradeep Tiwari

पता है चल नहीं सकता, मुझे उड़ना सिखाया है
थोड़ी सी उनकी पूँजी में,राजजीवन बिताया है
संघर्षों ने कभी भी जब जवां करना मुझे चाहा
पिता ने आगे बढ़ फिरसे ,मुझे बचपन दिखाया है पिताजी

पिताजी

4 Love

b7845e11e7a5967a0d67daea7013804a

शायर शादाब कमाल

यतीमी साथ लाती है ज़माने भर की तकलीफ़ें,,,

सुना है बाप ज़िन्दा हो तो कांटे भी नहीं चुभते...? #पिताजी
85c2429f434ebf973818d02ecde7d983

OLD STAR VOICE

पिताजी

पिताजी

95 Views

9f1f802bea7d5286dbbe7ed3b8983cea

MUKESH KUMAR ARSHAAN

पिताजी
 
पिताजी तुम क्या हो अब हमने जाना
तुम बिन हम कुछ भी नहीं हमने माना
पिताजी तुम....
  जब दुनिया आपने अपनी बसाई थी
जब मां आपकी जिंदगी में आई थी
जब हम आपकी बगिया में फूल खिले
बड़ी किस्मत है जो आप हमको मिले
कैसे भूले हम अपनी  बाहों में झूलाना
पिताजी तुम...
वो हंसना हसाना वो कंधे पे बिठाना
अंगुली पकड़ कर वो चलना सीखाना
वो खेलना खाना वो बच्चो को सैर कराना
बच्चों की जीद के लिए सब कर जाना
घोड़ा बनके पीठ पे अपनी घुमाना
पिताजी तुम..
मेहनत मजदूरी वो काम का बोझ
थक हार के आना था आपका वो रोज
हम सब का पेट आपने ही पाला है
आपके रहने से घर में उजाला है
सबकी खुशी के लिए खुद के गम पी जाना
पिताजी तुम....
पढा लिखा अपने हमे काबिल बनाया
शादी विवाह करके हमारा घर बसाया
एक हम है कि आपको हमने तरसाया
बाल सफेद होते ही आपको ठुकराया
भूल हमसे हुई है पापा मान जाना
पिताजी तुम....
तुम बिन हम..… #पिताजी
d38126ce630ec93e291dccd845fa13e6

Anil Rameshwar

मेरे पापा 

मेरे पहले कदम की शुरुआत के वो साथी
हर पल मेरे चेहरे की मुस्कराहट के वो साथी 
 शायद उन जैसा कोई और नहीं है इस दुनिया में मेरे लिए 
माँ बाप दोनों का प्यार देने वाले मेरे साथी....

ऐसे है मेरे पापा

खुद चाहे किसी गहरी तकलीफ में हो
फ़िक्र बस यही की हमारे सामने हर वक़्त मुस्कराहट में हो
भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में शायद कभी थके नहीं है
चाहत बस ये कि हमे कोई कमी न हो 

ऐसे है मेरे पापा

एक अलग चमक से सजी है उनकी है आँखे
और बहुत गहरी महेनत की परछाई है उनकी आंखे
शायद आग और कांच पे चलने से इतना दर्द न होता होगा
पता नी कितने गहरे गमो से जली है उनकी आंखे 

ऐसे है मेरे पापा

कितनी भी मुश्किलें आये बस चलते रहो ये कहते है मेरे पापा
पहले खुद के बारे में सोचो फिर मेरे बारे में ऐसा कहते है मेरे पापा
बस उनकी इन्ही बातों को मानकर मैंने मेरी ज़िन्दगी के हर कदम को है नापा
मेरी पगड़ी मेरी इज़्ज़त जो ज़िन्दगी में सबसे बढ़कर 
वो है मेरे पापा


.... # पिताजी

# पिताजी

11 Love

08ba40825a71ef3c0db6a3eddb518d9e

bhudev

रात को सोने से पहले उसे सुबह दफ्तर जाने की चिन्ता खाएं जा रही थी।
घर में "कमाने" वाले भी कमाल किया करते हैं।

       -पिताजी




भूदेव #पिताजी।।

पिताजी।।

8 Love

6f9e89c524d757c59493d682d8f3ba56

शिवानन्द


सब चेहरे की दमक एक तरफ 
इस चेहरे की झुर्रियों का अनुभव एक हरे है ।

कंधों से बड़ा होना काफी नहीं हमारा
वे कंधे अब भी तपन में लगते हमे सुनहरे है। 

जिन हिस्सों के हम किस्से हैं
वह हरवक्त, हर पथ मुश्किलों में हमारे लिए ठहरे हैं।

हमने थोड़ी आधुनिकता अपनायी है
वे अब भी आसमां सी सभ्यता लिए आज में ठहरे हैं।
~~शिवानन्द
 #पिताजी
0b2440b35ba5ca470504665fab38e3fc

Poorti Pandey

पिता
 वेतन ₹100 रुपए खर्चा एक हजार और उस पर भी क्या कहूं ख्वाहिश है 4000 अपने मन को मार कर वह हर मेरी ख्वाहिश पूरी करता है वह खुद धूप में सो कर छांव मुझे देता है बचपन में जब कांटा चुभे कंधे मैं मुझे लेता है  
अपने मन को मारकर वह हर मेरी ख्वाहिश पूरी करता है

©Poorti Pandey #पिताजी
362dbaf5641dc461bedeaf9d5d46d32c

Andy Mann

हमें पढ़ाओ न रिश्तों की कोई और किताब 

पढ़ी है बाप के चेहरे की झुर्रियाँ हम ने

©Andy Mann
  #पिताजी
1010b2be437e93b0839efc916f106e10

Nitika niki

हिमाचली देव ।।।।

हिमाचली देव ।।।।

176 Views

ad0356a9be826dd61f553567d4213e70

लेखक ओझा

चेहरा..किताबी

चेहरा..किताबी #Love

127 Views

6cf48acb938fc9cb114ba67758c5cbe1

Singer Prince Rawat

#हिमाचली डांस

6,167 Views

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile