Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आज तक चैनल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आज तक चैनल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आज तक चैनल.

    PopularLatestVideo

santoshray

न्यूज़ चैनल आज तक के😂😂 #RIPRohitSardana

read more
#RIPRohitSardana न्यूज़ चैनल आज तक के वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना का हार्ड अटैक से निधन कोरोनावायरस से थे संक्रमित उनकी आत्मा को शांति दे

©santoshofficial न्यूज़ चैनल आज तक के😂😂

#RIPRohitSardana

KK Mishra

आज तक #nojotophoto

read more
 आज तक

KK Mishra

आज तक #nojotophoto

read more
 आज तक

नीसा

आज तक #फ़िल्म

read more
mute video

Abhishek Verma

आज तक #Nature #शायरी

read more
आज मेरी जीवन मे मुझे  कुछ प्रर्वतन

©Abhishek Verma आज तक 
#Nature

Vijay Kumar उपनाम-"साखी"

आज तक जिंदा

read more
उस मावे की मिठास आज तक जेहन में जिंदा है,पापा घर लाये थे
उन सिक्कों की खनक आज तक जिंदा है,जिनसे ढेरों चीजे लाये थे

दर्द तो इस जिंदगी ने हमे हजार दिये,पर कुछ दर्द,आजतक शर्मिंदा है,
जिसे हम पापा की मार से कोई न कोई एक नया सबक सीख आये थे

अब यूँ तो हम लाखों रुपये कमा भी रहे है और उड़ा भी रहे है,साखी,
वो चवन्नी,अठन्नी आज तक जिंदा है,जिससे दुनिया खरीद लाये थे

बना लिया गया,हमने भी आज खुद का बंगला-कोठी,गाड़ी-वाड़ी
वो पुराना घर आज तक जिंदा,जिसमे हम अल्हड़ यादे छोड़ आये थे

वो बचपन के दिन आज तक जिंदा है,जिसमे मित्र ही थे हमारे धन,
वो रेत के खेल,आज तक जिंदा है,जिसमें खुद के घर,गाड़ियां छोड़ आये थे

हम कभी मुफलिसी में भी अमीर थे,आज अमीरी में बहुत गरीब है,
वो पुराने चित्र आज तक जिंदा है,जिसमे अपनी चीजे मित्रो को दे आये थे

न ऊंच-नीच का भेद,न धर्म-जाति का भेद,खेल में सबके सब थे एक,
वो मैदान,आज तक जिंदा है,जिसमे जांति-पांति,साम्प्रदायिकता छोड़ आये थे

वो मां का प्यार,पिता की डांट,हमारे गुरु की फटकार आज तक जिंदा है,
जिससे हम अपना आज का ये सुनहरा ,उज्ज्वल भविष्य बनाकर आये थे

पर अब न रहा वो साफ-सुथरापन जिंदा है,जिसमे हम बचपन मे छोड़ आये है
अब रह गया है,बस दिखावा ही दिखावा जो आज हम सब वर्तमान में पाये है

फिर स्वर्ग होगा जिंदा,यदि होंगे शर्मिंदा लाएंगे वो बचपना जिसे छोड़ आये है
फिर से दुनिया बनेगी हमारी जन्नत,यदि हम दिखावे को छोड़ सच्चाई लाये है

दिखावे में कुछ नही धरा है,साखी,वही मरने के बाद भी जिंदा रहता है,  
जिसे हम खुद ही जिंदा दफ़न कर के आये है

साफ नियत,साफ मन के रहो ऐसे ही लोग सदा इतिहास बनाकर आये है

दिल से विजय आज तक जिंदा

M.K.शायरी

#आज तक #Hopeless

read more
जो रो रहा है, शब से सहर अश्कों मैं कर रहा है,
उसने भी दरियाँ ही भरा है आज तक'
दो तरफ़ा प्यार किसी-किसी को ही मिला है,
वैसे सभी को इक-तरफ़ा प्यार ही मिला है आज तक..!
M.Kशायरी✍💓

©M.K.शायरी #आज तक

#Hopeless

Marutishankar Udasi

#KhoyaMan आज तक #कविता

read more
mute video

Rajesh Khanna

#Dostiforever आज तक

read more
आज तक तुमने मुझसे कुछ 
नहीं बोला
मैं भी क्या बोलता
चलो मैं बोल भी देता
तुमने बोलने का मौका 
भी कहा दिया

©Rajesh Khanna #Dostiforever आज तक

Author Harsh Ranjan

आदिम से आज तक

read more
लोग उंगलियाँ उठाते हैं!
स्त्रियां कहती हैं कि
उन्हें पुरुष ने बाँधा है!
पुरुष मान में डूबे ऊंघते हैं,
उन्हें स्त्रियों का क्या काम?
फिर अचानक एक 
आदमखोर आता है।
पुरुष मर सकने से पहले
मजबूती से लड़ जाता है।
मेरी कलम से मिली जिंदगी
वो अगर जी जाता है तो भी,
उसके बदन पर चौरासी घाव हैं।
हवा का स्पर्श जब दर्द जगाता हो
उसे अपने आवेग में हथेलियों से 
कोई यथाबुद्धि दबाता है!
वो घाव तो अपने वेग से भरेगा पर
वो पुरुष तत्क्षण आराम पाता है!

बेटी, मेरी तरफ देखती है, 'अब?'
बेटा, भले घरों के लड़के-लड़की
आज भी एक-दूसरे से
पैसे लेकर सौदे नहीं करते!
और जिनके सौदे में लेन के बदले
देन न हो, वैसे ठग,
आदमी-औरत क्या 
भैंस बकरियों को भी नहीं छोड़ते। आदिम से आज तक
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile