Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पश्येत शरद शतं meaning Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पश्येत शरद शतं meaning from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पश्येत शरद शतं meaning.

    PopularLatestVideo

Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"

पश्येम शरद: शतं जीवेम शरद: शतं श्रुणुयाम शरद: शतं प्रब्रवाम शरद: शतमदीना: स्याम शरद: शतं भूयश्च शरद: शतात् ॥ जन्मदिवसस्य शुभाशया: अनुजा॥ #Sisters #July #testimonial #happY_b #Rekhasharma

read more
मुबारकां बहिनी किट्टू 
•°•°•°•°•°•°☆•°•°•°•°•°•°

चलो बड़ी कवयित्री को छोड़कर आज,
अपनी नन्ही कवयित्री के ख़िदमत में कुछ पेश करतें हैं।
इस बेज़र के पास कोई बेनज़ीर तोहफ़ा तो नहीं,
पर मामूली-सी दो पंक्तियाँ बतौर-ए-ख़ास बज़्म में रखतें हैं।
******


छोटी-सी हो पर हमारी हर शरारतों में आपका बड़ा साथ होता है!
हमारी हर कविता-कहानी में हमेशा आपका दो-चार अल्फ़ाज़ होता है।
दीदी नें अगर हमेंशा ठोकर लगनें से पहले ही थांमा है हमें हृदय,
तो हर फ़तह-मात में कंधे पर हृदयांश "किर्ति" आपका हाथ होता है।

Happy B'day sweetheart Kittu!
🥂🍫🍰🎂🍬🍭🍨🍦🍸🍟
Don't be senti bro.....it's fake info buddy😜😂

नोट:- बेज़र=कंगाल
         ख़जालत=भाग्यवान पश्येम शरद: शतं जीवेम शरद: शतं श्रुणुयाम शरद: शतं प्रब्रवाम शरद: शतमदीना: स्याम शरद: शतं भूयश्च शरद: शतात् 
॥ जन्मदिवसस्य शुभाशया: अनुजा॥

Attul Rajput

आया मौसम शरद का..
हर पत्ता मस्ती में झूम गया..
सनम फ्रिक्र रहा होठों की..
अौर शायर माथे को चुम गया..
©अतुल #शरद

RUPAM AHLAWAT

#शरद#

read more
शरद तुम जाओगे
क्योंकि तुम्हारा जाने का वक्त आ गया है
तुम जानते हो कि
तुम मेरी पहली पसंद हो
बसंत तो सबका चहेता होता है हमेशा
तुम्हें तो मुझ जैसे
कुछेक हैं,जो बहुत चाहते हैं
तुम जानते हो कि
कोहरे से ढके रास्ते मुझे खींचते  हैं अपनी तरफ़
ओस की बूँदें जब पत्तियों पर
चमकती है हर सुबह
तो वो चमक मुझे 
अपनी आँखों में महसूस होती है
ठिठुरते फूल,पत्ते,पौधे जब
दुबककर सिमटते हैं अपने में
तो मासूम बच्चों से नज़र आते हैँ मुझे
और सर्द हवाओं की चुहलबाज़ी
भी तो हमेशा से ही लुभाती रही है मुझे
गली के नुक्कड़ पर
मौहल्ले भर के लोगों का बैठकर
सुलगती आग से हाथों को सेकना
कहाँ रह गया है ये नज़ारा
शरद के बहाने ही तो ये मौके बन पाते हैं कभी- कभी
अब क्योंकि तुम्हारा जाने का समय हो गया है
तो तुम जाओ शरद,मौसम कहाँ किसी के रहे हैं
ये तो सदा से बदलते आए मनुष्य की तरह। #शरद#

Gulab Pareek

शरद पूर्णिमा #nojotophoto

read more
 शरद पूर्णिमा

सुरेश चौधरी

शरद पूर्णिमा

read more
शरद श्वेत सित संहृता, शीतल समीर सैन
नीरव नीरज नीर सम, नाचत नटखट नैन शरद पूर्णिमा

sharad mishara

शरद मिश्रा #nojotophoto

read more
 शरद मिश्रा

Pratibha Kamble

शरद पूर्णिमा

read more
कोजागिरी पौर्णिमा
 आज शरदपौर्णिमा
 है एसी आख्यायिका
होती है जब आधी रात 
देता है सुनाई
 कोण करे हैजागरती 
कहते है ऐसे आवाजे सुनाई देती
आज है पार्टी अंगन  मेरे
 बालगोपाल जमाए वर्गणी
 कोण कहे करेंगे वडापाव यही बेहतर पौर्णिमा के दिन
 कोण कहे बिर्याणी मुह् मे लाके पानी
 नही हुई जादा वर्गणी तो करेंगे भेल पुरी 
रहता है खेल मजेदार हमारा
 गावा  में होवे है हलवा दूध
 पहाडो पे इन दिनो में
होती है गपशप बाते बहोत सारी
अपना अड्डा जमाए
 चांदणीरातआस्वाद हलवे का
 गरम मसालेदार दुध का

©Pratibha Kamble शरद पूर्णिमा

Brandavan Bairagi "krishna"

शरद ऋतु #कविता

read more
हर तरफ हरियाली ही हरियाली 
और ये मौसम सुहाना है।
भरे है खेत पानी से 
तालाबों सा नजारा है।
खिले है फूल गुलशन में,
बिखरी है खुश्बू भी हवाओं में।
आने वाली है शरद ऋतु,
अब यही शोर है फिजाओं में।

बृन्दावन बैरागी"कृष्णा"

©Brandavan Bairagi "krishna" शरद ऋतु

Prashant Mishra

शरद पूर्णिमा

read more
दूधिया-दूधिया आसमां आज है
खूबसूरत बहुत चन्द्रमा आज है
बारिशें होंगी अमृत की आकाश से
हो बधाई, शरद पूर्णिमा आज है

--प्रशान्त मिश्रा शरद पूर्णिमा

Yogita Harne

शरद पूनम #कविता

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile