Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अविकसित क्षेत्र विकास नियोजन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अविकसित क्षेत्र विकास नियोजन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अविकसित क्षेत्र विकास नियोजन.

    PopularLatestVideo

Parasram Arora

#नियोजन विनियोजन ...............................

read more
क्यों है  असीमित  नियोजन तुम्हारे  विश्वासों  का  ईश्वर मे ही?  
क्यों नहीं कर पाते  तुम  अपनी निष्ठां  और  श्रद्धा का  विनियोजन   मनुष्य मे 
जबकि विकासमान विश्व  क़े जीवंत   प्रवाह  मे मनुष्य  क़े 
अभियान सारगर्भित   है l
और  मनुध्य मे  उत्साहित  होने की  काबलियत  ईश्वर  से कही  अधिक प्रतीत  होती है l क्या तुम जानते  नहीं?  
ये आँधिया   अँधेरे और   अंधड़  मानव  निर्मित  नहीं है l
माना क़ि ईश्वर मे  दिव्यता है  किन्तु  उसकी भव्यता  सिर्फ एक  दृष्टि  है 
जो सदैव दृष्टिकोण मे  रूपांतरित  नहीं  हो सकती 
और न ही वो कभी  अनुभव   बन सकती. है 
क्योंकि उस  तथाकथित  ईश्वर  क़े  चमत्कसर  और  जलवे  भी   
अब  दिखते   कहाँ  हैँ l #नियोजन  विनियोजन 
...............................

Parasram Arora

विकास vs अविकास #कविता

read more
नदी
नदी  बनने से पहले  एक कुंड के रूप में होती हैऔर कुंड से
रिसते रिसते  एक दिन वो नदी  बन जाती है
और कालांतर में वो नदी   बहते बहते  सागर  में गिर कर  
सागर भी बन जाती है
.
इसी तरह विकास का पथ  पहले पगडंडी  के रूप मे.होता है फिर सड़क का  आकार लेता है. इसके बाद वो सड़क 
 राजपथ  बन जाती है  और वो हमारी सूद्रड 
यात्राओं का मार्ग प्रशस्त करता है

लेकिन हमारा जीवन  विकास की तरफ न जाकर
अविकास की ओर गति करने लगता है...
जैसे  पहले प्रेम   प्रेम और  प्रेमिका 
के रूप में होता है ज़ो बाद में
विकसित  हो कर  पति पत्नी में तब्दील हो जाता है
और ततपश्चात्. माता पिता बन कर एक आदर्श  दम्पती
का  आकार ले लेता है...... लेकिन ज़ब वो दम्पति  प्रौड़  हो जाता
है तो   उन्हे  किसी वृद्धाआश्रम   की शरण में  भेज दिया जाता है

©Parasram Arora विकास vs अविकास

बबलू सिंह "बेदर्दी "

#Art ये विकास है . ये बिकास है.....

read more
चर्चा है आज...........विकास का दौर मेंहुआ सहायक सात निश्चय साथधन कमाने का जरिया बनाजल नल गली नाली आज.खूब कमाए साहिब सॉन्ग,मुखिया वार्ड और सरपंच.पानी बिन प्यासा रहाआम जनता है तंग।नीतीश जी की छवि निराली,बन गई बाला अब नारी,धन कमाने क्या सीखे गुर,मूल मंत्र से हुए हजूर।जीविका बनके दीदी कहलाई,आशा बन के घर पैसा लाई।छुपा कहां सब कमाने का जरिया,मानदेय मिलता है बढ़िया,कॉस्मेटिक दुकानदार भी है खुशभाभी अब ना मांगती छूट।पान खाए भैया की बारी,प्रेस कराने ली जाती साड़ी,कहे बेदर्दी ई क्या भाई,बड़े साहब के घर पार्टी है भाई ।.... #Art ये विकास है . ये बिकास है.....

vikash meena

हम मोहताज नहीं किस्मत के हम अपने दम पर बहुत कुछ करना जानते हैं

©vikash meena #किस्मत
#सफलता 
#विकाश 
#विकास 
#Motivation 
#Lines 
#sad

Ek villain

#पर्वतीय क्षेत्रों की सुरक्षा और विकास को धार #proposeday #Society

read more
भारत सरकार ने भारत माला और सागर माला के बाद आप पर्वत माला प्रोजेक्ट के जरिए भारत के पर्वतीय क्षेत्रों की सुरक्षा और विकास को नई ऊर्जा देने का निर्णय किया है राष्ट्रीय राजमार्ग समय एक सड़कों के निर्माण बंद करा और तटीय क्षेत्र की सुरक्षा को गति देने के बाद आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के पर्वतीय क्षेत्रों खासकर सीमांत गांव के समावेशी विकास के लिए पर्वत माला प्रोजेक्ट के जरिए एक मजबूत ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है जो कि भारत के पूर्वी राज्य और सीमांत गांव राष्ट्रीय सुरक्षा में सबसे अहम भूमिका निभाते हैं इसलिए इन क्षेत्रों में देश की सुरक्षा और विकास से जुड़ी रणनीति एवं विजन का साफ होना जरूरी है कोविड-19 के दौरान चीन में जिस लालच भरी नजरों से लग गया के कई क्षेत्रों कलवार घाटी दौलत बेग ओल्डी सेक्टर उत्तराखंड चमोली और उत्तरकाशी उसके बाद भारत सरकार द्वारा उच्च स्तरीय सुरक्षा का विकास किया गया उसमें छात्रों की सुरक्षा के लिए कान की तस्वीर सामने आई है तो कोविड-19 सुरक्षा की रणनीति को अब मोदी सरकार ने पर्वतीय प्रोजेक्ट के जरिए सरकार किया है जिसे अभी पर्वती राज्य के सहयोग से पूरा किया जा सकता है भारत की पर्वती क्षेत्र की सुरक्षा रणनीति में आज समिति चीन के सैन्य विशेषज्ञों व्यक्तियों के जरिए जाना जा सकता है वर्ष 2020 में जब कोविड-19 की शुरुआत हो चुकी थी ऐसे समय में चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के लिए सैन्य साजो सामान बनाने से जुड़ी एक मिलिट्री एक्सपर्ट ने कहा था कि ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों के लिए भारत के पास विश्व के सबसे ज्यादा अनुभव एक से अधिक है और पर्वतीय इलाके में तैनात किए हर भारतीय सैनिक के पास पर्वतारोहण का अनिवार्य स्किल है

©Ek villain #पर्वतीय क्षेत्रों की सुरक्षा और विकास को धार

#proposeday

Ek villain

#holikadahan जब तक व्यक्ति में संयम का विकास करने की क्षमता विकसित नहीं होती #Society

read more
जब व्यक्ति में संयम का विकास करने की क्षमता विकसित नहीं होती तब तक व्यक्ति खुद प्रणव को सुख में बदलने की क्लासेस उचित नहीं हो सकता एक ही परिस्थिति और घटना को दो व्यक्ति भिन्न-भिन्न प्रकार से ग्रहण करते हैं लेकिन जिन का चिंतन सकारात्मक होता है वह दुख को सुख अभाव को भाव आज शांति को शांति और अंधेरे को प्रकाश में बदलने में सफल हो सकता है जो इस तरह की कला जानता है उन्हें का जीना सार्थक है वही मुक्त होने में सक्षम है

©Ek villain #holikadahan जब तक व्यक्ति में संयम का विकास करने की क्षमता विकसित नहीं होती
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile