Nojoto: Largest Storytelling Platform

New एकात्मता स्तोत्र Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about एकात्मता स्तोत्र from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, एकात्मता स्तोत्र.

    PopularLatestVideo

Sushil Kharat

 #माणुसकी #मानवता #एकात्मता #HUmanity #Insaniyat

Sushil Kharat

 #माणुसकी #मानवता #एकात्मता #HUmanity #Insaniyat

Shankar kamble

शोधतो मी वाट एक ती
माणसांना जोडणारी
वेगळा ना गली मोहल्ला
जात धर्मास खोडणारी

भेदभावना पुसुनी रेषा
नांदू सारे सौख्यभरे
मनीं जागवू माणुसकीला
राग, द्वेष ना कुठे उरे

नको हलाहल वैरत्वाचे
प्रेम, शांतीचा मार्ग खरा
देश भावना ठेवू जागृत
वीरांना त्या नित्य स्मरा

कोंदटलेले धुरकटलेले
मळभ पोसले सभोवरी
गुंतलेली गाठ उकलूनी
हृदये जोडू आता तरी

मातृवेल ती एक आपुली
सुंदर सुमने किती गोजिरी
रंग, गंध जरी असे वेगळा
एकची होती माळ सरी

हवी कशाला चौकट आता
बंधुत्वाला नको उंबरा
उघडून द्वारें बंद मनाची
उजळून जावो मनः गाभारा

©Shankar kamble #देश #देशप्रेमकीभावना #देशभक्ति #भाईचारा #एकात्मता 

#IndiaLoveNojoto

Rohit Unique

मन को स्थिर रखने के लिए एकाग्रता की जरूरत होती है तभी किसी कार्य को करने में हम खरा उतर सकते है।। #एकाग्रता

सर्वज्ञ ठाकुर

एकाग्रता #विचार #🖋️स्वामी

read more
mute video

mangalviras

#Oscar एकाग्रता #जानकारी

read more
mute video

BEENA TANTI

रिश्ता भी वहीं पनपता है,
जहां सुकुं बसता है,
हो- हल्ला या शोर- शराबे में,
तो एक खिला हुए फूल भी,
 मुरझा जाता है;
मै तो फिर भी एक,
 टूटा हुए सा,डाली से जुदा,
बिखरा हुआ सा, महज़,
एक पत्ता हूं।
।।शुक्रिया।।
***बीना***
(27/12/2020)
****************

©Beena Tanti #एकपत्ता
#जुदाई_की_बात

कृष्ण

शिवतांडव स्तोत्र #समाज

read more
mute video

कृष्ण

शिवतांडव स्तोत्र #कविता

read more
mute video

Ek villain

# मन की एकाग्रता #HappyNewYear #Mythology

read more
मनुष्य के मन का स्वाभाविक गुण चंचल होना यानी एक ग्रह ना होना इसका चंचल गुण बार-बार हमारे लक्ष्य से रिमूव करता रहता है मनुष्य का मन उनको स्वभाव के भावनाओं कामनाओं के जाल में बांधकर भांति भांति के कार्य करवाता है हमारा मन हमारे शरीर रूपी रथ का सारथी होता है इसका जिस पर मन करता है मैं उधर ही उसको ले जाता है इसमें पर या गलत यह भी पकड़ ली जाती है मन का अधिक झुकाव विषय और विकारों की तरफ रहता है वहां पर हमें इनको बांधने और रोकने की जरूरत महसूस होती है इसके लिए गीता में भगवान अर्जुन अर्जुन को उपदेश देते हुए कहते हैं कि हे अर्जुन यदि तुम धीरे मति वाले दृढ़ निश्चय व्यक्ति हो तो मन की चंचलता पर काबू पाया जा सकता है मन का मुझे हर घोड़ा आरंभ में सवार अपनी पीठ पर आसानी नहीं होने देता लेकिन अगर बार बार कोशिश की जाए तो वह उसी सवार भी होने देगा उसकी बात मानेगा और उसी की इच्छा के अनुसार चलेगा पर सभी कठिन होता है मन को किसी एक लक्ष्य पर टिका कर रखना मंकी विद निशा होने पर ही उसके नियंत्रण पाया जा सकता है इसी को कहते हैं अभ्यास की तलवार चलाना है इसी तरह स्वामी विवेकानंद जी भी एक रास्ता की महत्ता को बताते हुए कहते हैं कि अगर मुझे जीवन में एक बार फिर से शिक्षा ग्रहण करने की अवसर मेरे मनु के अनुसार मिले तो तिथियों का अध्ययन करना और कभी नहीं करूंगा तभी मैंने मन की एकाग्रता और उन्हें सकता की सार्थकता बढ़ा लूंगा जिसमें प्रमुख रात हो जाने के पश्चात अपने सिखाएं अनुसार तत्वों का संकलन करूंगा इसी तरह के उन्होंने भी मन एकाग्रता पर जोड़ दिया जिससे भी अपने मन को साध लिया उसके लिए हर लक्ष्य आसान हो जाता है मन की एकाग्रता हमें हमारी आत्मा से संस्कार करा कर हमारी सफलता के नए द्वार खोलती है इसलिए आज से ही मन को साधनों में जुटाए जाएं

©Ek villain # मन की एकाग्रता

#HappyNewYear
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile