Nojoto: Largest Storytelling Platform

New 'मेरी बेटी मेरा अभिमान शायरी' Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about 'मेरी बेटी मेरा अभिमान शायरी' from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, 'मेरी बेटी मेरा अभिमान शायरी'.

Related Stories

    PopularLatestVideo

un

मेरा अभिमान ,मेरी बेटी

read more
छोटी है वो मुझसे इसलिए वो मेरी हर बात मानती है ,
कुछ भी लेने से पहले वो मेरा हाथ थामती है,
बड़ी मासूम है वो उसके द्वारा सबकुछ बड़ा झिझक के माँगा जाता है,
मेरी बेटी को ये अभी पता नही की उसका पिता सिर्फ उसके लिए ही कमाता है 


प्रियांशु मिश्र मेरा अभिमान ,मेरी बेटी

गौरव दीक्षित(लव)

मेरी बेटी मेरा अभिमान #कविता

read more
मेरी बेटी मेरा स्वाभिमान है,

मेरे दिल के बहुत करीब है,
मेरा अभिमान है।
उसके कदम ताल से घर में खुशियों
की रौनक और बहारों की फुहार है,
उसकी तोतली बातों से ही घर में
सुरों का सरगम, वीणा का सुरताल है।
मेरी बेटी पर सृजनकर्ता को भी
नाज़ है,
घर की खुशियां और मेरे दिल का
ताज है।
इसी से मेरा कल का भविष्य और
आज का सुनहरा वर्तमान है,
मेरी बेटी मेरा स्वाभिमान है,
मेरे दिल के बहुत करीब है,
मेरा अभिमान है।
ह
बेटियाँ हैं सृष्टि की अनमोल रतन,
बेटियाँ हैं सुरक्षित तो सुरक्षित है
प्रकृति का सृजन।
इन्हीं से चलता प्रकृति का विधान है,
विनाश निश्चित है उस समाज का
जहाँ बेटियों का अपमान है।
मेरी बेटी मेरा स्वाभिमान है,
मेरे दिल के बहुत करीब है,
मेरा अभिमान है।

©गौरव दीक्षित(लव) मेरी बेटी मेरा अभिमान

Rahul Bhatt RCM

मेरी बेटी मेरा अभिमान #जानकारी

read more
mute video

Mohan Lal Bishnoi

मेरी बेटी मेरा अभिमान #विचार

read more
बेटिया वो होती है जिन्‍हे अगर दिन मे एक बार नही देखु तो आॅसुओ का सैलाब उमङ आता है। मेरी बेटी मेरा अभिमान

ashish jain

मेरी शान मेरा अभिमान है, मेरी बेटी मेरा सम्मान हैं! #Quotes

read more
mute video

Rajotiya Bhuwnesh

बेटी मेरा अभिमान #जानकारी

read more
इन कल्लीयो को यू ना फेक
इनका चेहरा देखने के लिए कोई तरसता होगा
ये भी बेटी होंगी, किसी की बहन होंगी,
किसी की पत्नी होंगी
किसी की माँ भी होंगी
कभी अपना आइना तो देख दरिंदगी का
काश! तुमको भी कोई पैदा करके
कचरे मे फेक देता
क्यों करते हो ऐसा प्यार
जिसका अहसास भी धोखा लगे
क्यों पैदा करते हो बेटियां
जिनको तुम प्यार ही नहीं कर सकते
कल्लीयों को झाड़ी मे फेक देते हो
कभी खुद भी काँटों पर पैर तो रखो
कितनी पीड़ा होती होंगी उस नन्ही जान को
गुनाह खुद करके करके
प्यार का खिलवाड़
क्यों फेक देते हो नन्ही सी जान को

राजोतिया भुवनेश

©Rajotiya Bhuwnesh jangir बेटी मेरा अभिमान
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile