Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पुरानी पेंशन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पुरानी पेंशन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पुरानी पेंशन.

    PopularLatestVideo

Vijay Kumar उपनाम-"साखी"

पुरानी पेंशन #कविता

read more
पुरानी पेंशन फिर से होगी राजस्थान में लागू
अशोक गहलोत जैसा मुख्यमंत्री न होगा बांकू

2004 के बाद का हर कर्मचारी है आपका आभारी
आपने सौगात दी,बजट में सही ओपीएस सौगात दी

आपका धन्यवाद,आपने बुढ़ापे की फिर दी लाठी
पेंशन से फिर होगी वर्षा,न होगी सूखी जिंदगी बाकी

जैसे सूर्य बिना यहां पर कोई रोशनी होती नही है
वैसे पेंशन के बिना बुढापे में रोशनी होती नही है

पुरानी पेंशन की आपकी घोषणा रहेगी, बहुत धांसू
अगले चुनाव से पहले गर,पुरानी पेंशन हुई लागू

मानकर चलो गहलोतजी,हम कर्मचारी देंगे वो चाकू
जिससे आपकी ही सरकार दुबारा होगी यहां काकू

कोई कुछ कहे,हम कहेंगे आप हो एकमात्र नेता बांकू
बाकी तो है,यहां पर नेता कोरे बस फांकू ही फांकू

दिल से विजय
विजय कुमार पाराशर-"साखी"

©Vijay Kumar उपनाम-"साखी" पुरानी पेंशन

Er.Mahesh

अब दिखने लगा फायदा जनता के एक जुट होने का
जो वर्षों से था मिला नही ,अब बदलाव नजर आया
विधान सभा के चुनावों ने  ,पुरानी पेंशन का तोहफा घाया
साथी अब तुम रुक मत जाना, चुनावों में सिर्फ विकास का मुद्दा बनाना
जो निजीकरण की बात करे,
उसे अपने वोट से सबक सिखाना
निश्चय नेता डर जाएंगे
पुरानी पेंशन तो देंगे ही 
तुमरी नौकरी भी बिकने से बचाएंगे
भला हो नेताओं का जिन्होंने 
नेताओं को मजबूर बनाया
अपनी फौलादी एकता से पुरानी पेंशन 
बहाल करने का सही तरीका अपनाया

©Er.Mahesh #पुरानी पेंशन

#vacation

SHOONYA

#पुरानी पेंशन योजना #अशोक गहलोत #विचार

read more
आ बैठ मारे कने, थारी पुराणी पेंशण बांधू।
केवण हाला केवेला, जादूगर कीकर करियो जादू।।
आ बैठ मारे कने, थारी पुराणी पेंशण बांधू।
जो कोई ना कर सकियो वो कर ने दिखा दूं,।।
आ बैठ मारे कने, थारी पुराणी पेंशण बांधू।
NPS/OPS रो झगड़ों आज बंद करा दूं।
आ बैठ मारे कने, थारी पुराणी पेंशण बांधू।।
कोई ओ थे पुराणी पेंशण हाला हो?
इन बाता रो आज अंत करवा दूं,
आ बैठ मारे कने,थारे भी पुराणी पेंशण बंधा दूं।।

© SHOONYA #पुरानी पेंशन योजना
#अशोक गहलोत

Himanshu Rajput

पुरानी पेंशन दो भगवान ꧁ꬶᶏꬼꬶȿȶꬴꭉ꧂ Sunil Bamnake Anupriya udass Afzal Khan deepak goyal #विचार

read more
mute video

Ek villain

#पुरानी पेंशन योजनाओं का जटिल प्रश्न #Hope #Society

read more
नई अंतर्राष्ट्रीय पेंशन योजना यानी एनपीएस और पुरानी पेंशन को लेकर सरकारी कर्मचारी आंदोलन के मूड में है इस सिलसिले में कई कर्मचारी संगठनों को अलग सप्ताह 228 29 मार्च की हड़ताल आन किया है बुनियादी रूप से यह मामला अब राजनीतिक हो गया था हाल ही के विधानसभा चुनाव में इसकी गूंज सुनाई दी गई थी एनपीएस और पुरानी पेंशन योजनाओं के गुण दोष पर चर्चा करने के साथ पर राजनीतिक रूप से यह ऐसा मुद्दा बन गया है जो सीधे-सीधे वोटों के गणित से जुड़ गया है सवाल यह है कि केवल सरकारी ढांचे से जुड़े लोगों को बुढ़ापे में आर्थिक सुरक्षा कवच अनिवार्य है क्या देश के हर नागरिक को ऐसी सामाजिक सुरक्षा के दायरे में नहीं होना चाहिए कई देशों में पहले ही प्रधान है भारत में सामाजिक सुरक्षा के मानकों पर खरी नहीं रहा है सरकारी कोष से एक बड़ा हिस्सा अधिकारियों के खर्चा होता है इसकी तार्किकता का परीक्षण की भी स्थिति प्रशासन सुधार आयोग ने नहीं किया मसलन एक परिवार के लाखों की पेंशन हासिल होती है और उसी में कम भाव को मामला पेंशन एनपीएस से पूर्व पेंशन में विगत भरमार मिलती है 2014 में आईएएस पीसीएस मॉडल को संस्थागत पेश किया गया लेकिन नतीजा कुछ और नई कहानी कहती है पुरानी पेंशन एक मुश्त राशि की मासिक देती है जो समाज कर्मचारी की अंतिम तिथि यह है कि सरकारों को 1 साल पुराना आसान है जैसे राज्यों के मुख्यमंत्री कर रहे हैं

©Ek villain #पुरानी पेंशन योजनाओं का जटिल प्रश्न
#Hope

Gurudeen Verma

#दे दो हमको पुरानी पेंशन #शायरी

read more
शीर्षक - दे दो, दे दो,हमको पुरानी पेंशन
-----------------------------------------------------------------
(शेर)- अगर नहीं की तुमने बहाल, हमारी पुरानी पेंशन।
        बदल देगी तुम्हारी सत्ता को, चुनावों में यह पेंशन।।
   संघर्ष और यह मुद्दा हमारा अब तुम, दबा नहीं सकते।
 लेकर ही दम लेंगे अब तो हम, हमारी यह पुरानी पेंशन।।
---------------------------------------------------------------------
दे दो, दे दो, हमको पुरानी पेंशन।
वरना होगी चुनावों में, तुमको टेंशन।।
भूल नहीं जाना, भूल नहीं जाना।।
देना हमको हमारी, पुरानी पेंशन।।
दे दो, दे दो,हमको--------------------।।

भीख नहीं तुमसे, मांग हम रहे हैं।
हम ही हमारा, मांग हम रहे हैं।।
दया नहीं हमको, हमारा सम्मान दो।
फिर से करके बहाल, पुरानी पेंशन।।
दे दो, दे दो, हमको------------------।।

हम नहीं, देश को तुम लूट रहे हो।
पेंशन पुरानी क्यों, तुम ले रहे हो।।
नई पेंशन अगर है, लाभदायक बहुत।
लेते क्यों नहीं हो तुम, नई पेंशन।।
दे दो, दे दो, हमको------------------।।

इस पेंशन को रेवड़ी, तुम बोलते हो।
इसी रेवड़ी के लिए, तुम तड़पते हो।।
लेकर ही लेंगे दम, पुरानी पेंशन।
होगा मुद्दा चुनावों में, अब पेंशन।।
दे दो, दे दो, हमको--------------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार- 
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #दे दो हमको पुरानी पेंशन
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile