Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तलाकशुदा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तलाकशुदा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तलाकशुदा.

    PopularLatestVideo

Abhi

तलाकशुदा स्त्री #कविता

read more
mute video

JALAJ KUMAR RATHOUR

#lookingforhope सुनो प्रिय, हर रोज थक जाता हूँ। तुम थी तो अपनी गोद में मेरा सिर को रख सहला देती थी। माँ के जाने के बाद तुम ही थी। जिसने देख #जलज

read more
सुनो प्रिय, 
हर रोज थक जाता हूँ। तुम थी तो अपनी गोद में मेरा सिर को रख सहला देती थी। माँ के जाने के बाद तुम ही थी। जिसने देखा था मेरे अंदर के बचपने को। तुम भी तो कहती थी कि "हर मर्द अंदर से एक मासूम बच्चा होता है" और मैं मुस्करा देता था। ना जाने कितने रविवार मैंने तुम्हारे प्यार मे गुजारे थे।तुम्हारी आदत सी हो गयी थी मुझे। धीरे धीरे वक्त बीता और मैं हमारे सपनो को पूरे करने की जद्दोहद करता रहा। सपनो को करीब लाते लाते तुम मुझसे दूर चली गयीं। सात वचन जो हमने साथ लिए थे। उनमें से चौथा वचन तो तुमने ही लिया था न कि मुझ पर आने वाली हर मुसीबत में मेरा साथ दोगी। कर दो ना यार उन वचनो को पूरा। मान जाओ ना ,वापस लौट आओ। मेरे अंदर वाला वो  मासूम बच्चा करहा रहा है। लगा लो ना इसे अपने आँचल से। मत करो दूर मुझे खुद से, तलाक के इन चंद पन्नो  का सहारा लेकर. ... 
"तुम्हारा तलाकशुदा पति"
.... #जलज कुमार #lookingforhope सुनो प्रिय, 
हर रोज थक जाता हूँ। तुम थी तो अपनी गोद में मेरा सिर को रख सहला देती थी। माँ के जाने के बाद तुम ही थी। जिसने देख

पण्डित राहुल पाण्डेय

*देवी स्वरूप माँ बनकर सृष्टि को उद्भूत व परिपालन एवं संवर्धन करते हुए हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करने वाली समस्त नारी शक्ति को #विचार #womensday2021

read more
*देवी स्वरूप माँ बनकर सृष्टि को उद्भूत व परिपालन एवं संवर्धन करते हुए हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करने वाली समस्त नारी शक्ति को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की अनंत हार्दिक शुभकामनाओं सहित प्रस्तुत हैं 8932080374 -*
🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉
❤❤❤❤❤❤❤❤
नारी का होता नहीं, जहाँ कहीं सम्मान।
खुशियाँ जातीं रूठ हैं, रोता है भगवान।
रोता है भगवान, न करता देश तरक्की।
खोती जग पहचान, बात यह पूरी पक्की।।
संकट खड़े विशाल, पड़े नित विपदा भारी।
सदन वही खुशहाल, जहाँ खुश रहती नारी।।
👩👩👩👩👩👩👩👩
नारी के सम्मान हित, करते बातें लोग।
पर संभव यह कार्य हो, होता नहीं प्रयोग।।
होता नहीं प्रयोग, समस्या बढ़ती जाती।
देवी सम है पूज्य, मगर यह पीटे छाती।।
करें इसी पर वार, प्रताड़ित करते भारी।
होता है अपमान, सहे कब तक यह नारी।।
👵👵👵👵👵👵👵👵
*©. गरीब असहाय विकलांग तलाकशुदा विधवा महिला एवं कन्या भक्ति मार्ग दर्शन या किसी अन्य समस्या हेतु निशुल्क निसंकोच संपर्क करें*
*.👏🏻9555004742
*. जय श्री राधे कृष्णा*

🙏🙏🌹🌻🌻🌹🙏🙏

©पण्डित राहुल  पाण्डेय *देवी स्वरूप माँ बनकर सृष्टि को उद्भूत व परिपालन एवं संवर्धन करते हुए हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करने वाली समस्त नारी शक्ति को

JALAJ KUMAR RATHOUR

#ReachingTop सुनो यार, किताबों के पन्नो को पलटते हुए आज तुम्हारे साथ खिचवाई पुरानी तस्वीर मिली। उस देख एक बात समझ आ गई कि ये जरूरी नही जो ह #©जलज

read more
सुनो यार, 
किताबों के पन्नो को पलटते हुए आज तुम्हारे साथ खिचवाई पुरानी तस्वीर मिली। उस देख एक बात समझ आ गई कि ये जरूरी नही जो हमारे साथ तस्वीर में होते हैं। वो ताउम्र हमारी  तकदीर में भी हों। वैसे बहुत अरसा बीत गया है तुम्हें जी भर निहारे हुए। मुझे नही पता था तलाक एक हँसते खेलते रिश्ते को राख बना खाक कर देता है। सच बताऊँ यार अब थक गया हूँ,जीवन की इस भाग दौड़ से।अब लगता हैं कि रख दूँ तुम्हारे आँचल में अपना सिर और तुम अपनी उंगलियों की पोरों को मेरे बालों के बीच बने रास्ते में भटकाओ। अब तो कोई उम्मीद भी नही है।हमारे साथ आने की पर ना जाने क्यूँ मन करता है। कि हम फिर मिलें,अंजान बनकर जैसे हम मिले थे कॉलेज के ग्राउंड में।हमने प्रेम करते वक्त और शादी करते वक्त कभी सोचा ही कहाँ था अपने अलग होने विषय में। काश उस रोज तुम्हें रोक लेता मैं अपने जीवन से दूर जाने से। जिन चंद पन्नो में प्रेम पत्रों का रूप बनकर हमने मिलाया था। आज वही चंद पन्ने तलाक के कागज बन हमें अलग कर रहें हैं। सुनो फिर मिलते हैं ना। पूर्व पति पत्नी नही बल्कि वो ही 10 साल पुराने वाले दोस्त बनकर.
.तुम्हारा तलाकशुदा पति..... ... #©जलज कुमार #ReachingTop सुनो यार, 
किताबों के पन्नो को पलटते हुए आज तुम्हारे साथ खिचवाई पुरानी तस्वीर मिली। उस देख एक बात समझ आ गई कि ये जरूरी नही जो ह

Ravendra

महिलाओं के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध कराने का जरिया बनी डी एम जिलाधिकारी मोनिका रानी की प्रेरणा से बहराइच गांधी जयन्ती के शुभ अवसर पर नगरीय #न्यूज़

read more
mute video

Way With Words

पार्ट 9 रमा बहन और मीना ने अक्षत को बहुत समझाया पर वह अपनी बात पर अडिग रहा। “तुम एक तलाकशुदा लड़की से शादी नहीं कर सकते। यह मेरा आखिरी फैसल

read more
एक दीवाना था।
(पार्ट 9) पार्ट 9
रमा बहन और मीना ने अक्षत को बहुत समझाया पर वह अपनी बात पर अडिग रहा। 
“तुम एक तलाकशुदा लड़की से शादी नहीं कर सकते। यह मेरा आखिरी फैसल

Juhi Grover

नन्हा स्पर्श संध्या का समय था। वायु मन्द गति से बह रही थी। प्रकाश का कुछ अंश ही शेष था। #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqhindi #yqquotes #yqdiary

read more
 नन्हा स्पर्श                                     नन्हा स्पर्श

       संध्या का समय था। वायु मन्द गति से बह रही थी। प्रकाश का कुछ अंश ही शेष था।

Way With Words

तनूजा तो दुकान से चली गई पर अक्षत को सोच में डाल गई। नेहा से रिश्ता तय हो गया था। घर में शादी की तैयारियाँ चल रही थी। और अब पता चला कि तनूज

read more
एक दीवाना था।
(पार्ट 7) तनूजा तो दुकान से चली गई पर अक्षत को सोच में डाल गई।
नेहा से रिश्ता तय हो गया था। घर में शादी की तैयारियाँ चल रही थी। और अब पता चला कि तनूज

DR. SANJU TRIPATHI

सात फेरों का बंधन और बंधन से मुक्त होने के नियम भी नियंबद्ध है फिर बंधन मुक्त स्वतंत्र रिश्ते पर समाज इसलिए क्रुद्ध होता है क्योंकि हमारा स #yqdidi #YourQuoteAndMine #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #ख़यालोंकीउथलपुथल #KKसवालजवाब #KKसवालजवाब18

read more
      सात फेरों का बंधन और बंधन से मुक्त होने के नियम भी नियंबद्ध है फिर बंधन मुक्त स्वतंत्र रिश्ते पर समाज इसलिए क्रुद्ध होता है क्योंकि
 हमारा स
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile