Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अपराधियों का राजनीतिकरण Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अपराधियों का राजनीतिकरण from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अपराधियों का राजनीतिकरण.

    PopularLatestVideo

pramod malakar

#देश का राजनीतिक सच #कविता

read more
देश का राजनीतिक सच
(((((((((((((((((()))))))))))))))))
मीडिया   अगर   सुधर   जाए   तो,
मैं भी  सुधर जाऊं और तुम भी सुधर  जाओ।
जो बोलने की आजादी है भारत में,
रोक लगाने की कानून बन जाए तो
मैं  भी  सुधर   जाऊं  और  तुम भी  सुधर   जाओ।
फिर  नेता  क्या  चीज  है................................
स्वार्थ   हीं  सही   नेता  देश  को  संभालता  तो  है,
अपना  जेब  ना  सही   चोरों  का  खंगालता  तो है।
चार घंटे का मेहनत से लोग ऊंचा मुकाम चाहता है,
बीस घंटा समय देकर नेता खुद को भी,
खुशहाल    और  आराम   चाहता   है।
जनता   खुद  लालची  और   काम  चोर  है.........
बिना परिश्रम  का  मौज और मालामाल चाहता है,
भ्रष्टाचार     युक्त    सरकारी    काम    चाहता   है ,
राष्ट्र  हित  की  बात  करो  तो  आत्मा  कराहता है।
 बातें  बेतुकी  लगती  है कुछ  लोगों  को।
प्रत्येक व्यक्ति फ्री का सामान चाहता है।
प्रत्येक जाति अपने हाथ में सरकारी कमान चाहता है,
जातिवाद   रुपी   झगड़े   से   मुक्त   भारत  भी   अब
सम्मान चाहता है ।
चावल   फ्री, दाल फ्रि , शिक्षा  और अस्पताल फ्री ,
बिना काम किए जनता सरकार से मोटा माल चाहता है,
बिना परिश्रम का नौकरी और तनख्वाह चाहता है।
सरकार चोरी करे डाका डाले ,
जनता खुद के लिए फ्रि का भोजन , व्यवस्था और 
पुर्ण  विकास  चाहता है..................................
जनता  जातिवाद  और   राष्ट्रीय  विरोधी   सोच  से,
खुद को अलग कर ले तो,
धर्मी  भी  सुधर जाए और  अधर्मी  भी  सुधर जाए।
मैं भी सुधर जाऊं और तुम भी सुधर जाओ।
************************************
प्रमोद मालाकार की कलम से

©pramod malakar #देश का राजनीतिक सच

Babita Wadhwani

#otp #onetimepassword अपराधियों का मददगार हमारा दुश्मन बन गया है। #ज़िन्दगी

read more
जैसे ही एयरटेल मोबाइल कंपनी ने मोबाइल नम्बर छीना। अपराधियों के मौज हो गयी। सब जगह टूवेवेरिफिकेशन आन कर दिया। अब न ओ टी पी आयेगा , न सोशल अकाउंट खुल पायेगे। 

बैंक अकाउंट के साथ भी यही समस्या । पासवर्ड याद हो या न हो कोई मतलब नहीं। जब तक मोबाइल पर आया कोड नहीं है आपके पास।

OTP(one Time Passward) अपराधियों का मददगार।

©Babita Wadhwani #otp #onetimepassword 
अपराधियों का मददगार हमारा दुश्मन बन गया है।

Ek villain

#राजनीतिक दलों का मंथन #Connection #Society

read more
हीरो की बहारों की उम्मीद थी लेकिन कहर ने धोखा दे दिया मनोहर और इतना साले किसी को कब तक बेवकूफ बनाया जा सकता है एक बार फिर पर हार का सामना करना पड़ा शहरों ने एक ऐसे समय में धोखा दे दिया जनता के समर्थन की गुहार को अनसुना कर दिया कुल मिलाकर उम्मीद इतनी भेद रंग ही की हीरो के मंथन करना पड़ा मारते हैं क्या नहीं करते जब करने के लिए जब तो वे जमानत के हिसाब से अलावा कुछ और नहीं हो पाया तो हार नेता मंथन ही करते क्या होता होगा किसी पार्टी की हार के बाद वह मंत्र की बैठक में जब देवता और राक्षसों ने मिलकर समुद्र का मंथन किया था तो एक सांप का मंथन के लिए रस्सी की तरह इस्तेमाल किया गया था क्या हारी हुई पार्टियों की बैठक में किसी को यह पता था कि वह देवताओं के दल की तरफ से रस्सी खींच रहा है या दानव के दल की तरफ से राजनीति ने राहुल तो अक्सर अपना भी इस बदलकर देवता दिखाते रहने की कोशिश करते हैं उन्हें पछताना कैसा होगा देवताओं के बीच तो एकरा होता लोकतंत्र में बहुत बुरे राहुल रूप बदलकर देवता बन पड़े हैं पार्टी यदि सहानुभूति का अमृत भारतीय होती होगी तो सांसदों को अलग से पहचानने की मत कर पाती होगी क्या ऐसा संभव नहीं है कि कोई पार्टी अपने बीच से बुरे लोगों को दूर करने की इमानदारी कोशिश करें तो इसमें गिनती के लोग बच जाए शायद कोई ना बचे फिर पार्टी क्या करेंगे मंथन कैसे होगा पार्टी को मंथन करना ही चाहिए हालांकि पार्टी के बड़े लोग जानते थे कि पार्टी के हैरान और क्यों हैरान है पार्टी के लिए अच्छा होता कि वह मंथन करें

©Ek villain #राजनीतिक दलों का मंथन

#Connection

A

उद्देश्य क्या होना चाहिए राजनीतिक दलों का #विचार

read more
mute video

Anjali Jain

#विभीषण का औचित्य #अपराधों की बाढ़ 17. 04.20

read more
माना कि मेघनाद व कुंभ करण ने रावण का साथ दिया और अपने पुत्र व भाई होने का दायित्व निभाया, इस हेतु वे यश के पात्र हैं! उन्होंने बहुत जोर - शोर से अपना पक्ष रखा और विभीषण को बहुत गलत व बुरा ठहराया, लेकिन इस नजरिए से ये सब उचित ठहराने वाले ये क्यों नहीं सोचते कि _अगर उन्हें रावण का साथ देना चाहिए था तो क्या रावण को कुंभ करण व विभीषण की सही बात को नहीं मानना चाहिए था! एक - दो नहीं, सभी बड़े बुजुर्गों ने, शुभ चिंतकों ने उन्हें सीता को लौटा देने का आग्रह किया किन्तु रावण टस से मस नहीं हुआ, ऎसे में अगर रावण गलत नहीं तो विभीषण भी गलत नहीं!
अगर इस बात को किसी भी दृष्टि से 
सही माना जाए तो, स्वाभाविक रूप से कोई भी व्यक्ति गलत रास्ते की ओर आसानी से जाता है और चूँकि गलत रास्ता, सही रास्ते से आसान ही होता है! अगर सभी गलत का साथ देकर अपने आपको सही साबित करने लग जाएं तो दुनिया में अपराधों की बाढ़ ही आ जाएगी!
सच तो ये है कि विभीषण जैसे लोगों पर ही ये धरती टिकी है भले ही व्यक्तिगत स्वार्थ व सांसारिक लाभों के लिए कुछ भी कहा जाए!! #विभीषण का औचित्य #अपराधों की बाढ़ #17. 04.20

Akashdeep

राजनीतिक

read more
हिंदुस्तान की राजनीति पर चंद लाईन

ये हिंदुस्तान हैं मेरी जान
यहाँ मंदिर तोड़ने वाले को महान
ओर बचाने वाले को आतंकी पढ़ाया जाता हैं
बलात्कारी को ईनाम ओर सहने
वाले को तिरस्कार दिया जाता हैं
देश की सीमा की रक्षा करने वाले को बलात्कारी 
और 
बलात्कार करने वालो को देशभक्त बताया जाता हैं

ये हिंदुस्तान हैं मेरी जान
यहाँ मंदिर तोड़ने वाले को महान पढ़ाया जाता हैं

यहाँ देशभक्त को अंधभक्त 
ओर देशद्रोही नारे लगाने वालों को देशभक्त बोला जाता हैं
यहां आतंकवाद का कोई मजहब नही
पर आतंकवादी के जनाज़े में सैकड़ों रिश्तेदार नजर आते हैं
ऐसे ही राज नही किया लुटेरों ने इस देश पर
चंद सिक्कों के लिए गद्दारों ने बेचा हैं देश मेरा
लेकर नही आये थे वो लुटेरे सेना अपने साथ 
शामिल थे कुछ हमारे भाई चंद रोटी के टुकड़ों के लिए
नदियां बही थी लहू की इस देश की माटी में
शामिल जो थे तुर्को की सेना में कुछ गद्दार इस वतन के

जय हिंद जय भारत
आकाशदीप जयपुर राजनीतिक
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile