Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ब्रह्माण्ड Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ब्रह्माण्ड from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ब्रह्माण्ड.

    PopularLatestVideo

Dharmendra Gopatwar

🕉️ शिवस्तुति 🔱: ब्रह्माण्ड के स्वामी 🕉️
 
_आदि कण में चेतन मन_
  अंध:कार से हों चमत्कारिक ऊर्जा  ; जिनमें हो चमक अफाट ऐसे  
।ओमकार स्वरुप:।
 
शून्य से संसार  उत्पत्ति का कारक ; विशाल ब्रह्माण्ड के स्वामी 
।दिगम्बर।
       जिनकी नाट्य कंपन से ; गति प्राप्त कर सूरज घूमे प्रचंड वेग से        
ब्रह्माण्ड के निर्मिती का कारक 
।परमात्मा।

 नाट्य करे ब्रह्मांड रचेता  ;
 डमरू की ध्वनि ब्रह्माण्ड में नाद करे ; ऐसे रौद्र रुप ब्रह्मांड के स्वामी का
  ।नटराज।  
पृथ्वी चंद्रमा और अन्य ग्रहों तारों की उत्पत्ति ; जिनके डमरू के धुन से हुआ हो 
माथे जिनके विराजे चंद्रमा  ; ऐसे नाथ
 ।सोमनाथ। 

जिनके आज्ञा मात्र से...
ओम् की धुन पर ; अनंत काल से पृथ्वी समेत नवग्रह
 सूरज के चारों ओर ; प्रदक्षिणा कर रहे हो  ; ब्रह्माण्ड रचयिता  
।महेश्वर:।
ब्रह्मांड में आदि चेतना ; पृथ्वी पर आदिपुरुष सृष्टि रचयिता 
।आदिदेव।

प्रचण्ड चमक से भरा ; ब्रह्माण्ड के स्वामी का विशाल रूप  
करोड़ों वर्ष तपस्या किया जिन्होंने ; संसार जिन्हें कहे 
।अदियोगी।
जिनके नाममात्र से शंख स्वयं नाद करे ; कहे
।शंभो।

तीनों लोकों में जिनके गुण गाए जाते हों ऐसे प्रभु
।त्रैलोकेश।
 त्रैनैत्रधारी गले पर जिनके सर्प खेले ; हाथ लिए त्रिशूल ऐसे विशाल भुजाओं वाले 
।महादेव।

 राक्षसों के संहारक संसार के रक्षक :
।महाकाल।
विष को झेल पाने का हो सामर्थ्य जिनमे मुख नीला 
।नीलकंठ।

 जिनके जठाओ में पवित्र मां गंगा हो विराजमान 
रुद्राक्ष धारी नंदी हो जिनकी सवारी ; कैलाश विराजे 
।गंगाधर।
ड़मरू के धुन पर समस्त आकाशगंगा को नचाए 
  कण कण में समाए हुए : जगतद्व्यापी   
। अनंत ब्रह्माण्ड के स्वामी । 
। परमपिता परमेश्वर ।  
  । सदाशिव शंकर ।    
 ।  नमन: ...  महादेव  हर  हर  ।    
 _________________________________📖 रचना ..✍️📿ध. वि. गोपतवार🔖

©Dharmendra Gopatwar #ब्रह्माण्डकेस्वामी

Anita Prajapati10

mute video

Tara Chandra

जितना खोजा, उतना उलझा,
अनन्त भी अनन्त में खोया,
विश्व है सीमित, पर ब्रह्माण्ड के,
अन्तिम छोर का पता नहीं।। 





वृहद पिण्ड , कण-2 की भाँति,
घूम रहे, कक्षाओं में,
जिस परमाणु से हैं निर्मित,
उसकी गहराई का पता नहीं।। 



कोई न जाने परमपिता का,
कितना सूक्ष्म, विराट स्वरूप,
दसों दिशा, सर्वत्र विराजे 
मानव को बस पता नहीं।।

©Tara Chandra Kandpal #ब्रह्माण्ड

Balram Bathra

तुम्हारी आंखों में देखा है मैंने,
चांद, सितारे, ग्रह, उपग्रह,
धूमकेतु, उल्काएं
और समस्त आकाशगंगा को..

ये कहना अतिशयोक्ति नहीं कि,
तुम्हारे साथ-साथ समूचा 'ब्रह्माण्ड',
मेरे प्रेम का साक्षी है..

©Balram Bathra #ब्रह्माण्ड

विष्णुप्रिया

बहने दो अविरल स्वयं को,
ब्रह्माण्ड की समस्तता में । #Yqdidi #ब्रह्माण्ड  #विष्णुप्रिया

ARTIST VIP MISHRA

ब्रह्माण्ड की जरूरत सभी को फिर ब्रह्माण्ड किसी को नही चाहिए। #Shayari

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile