Nojoto: Largest Storytelling Platform

New उदास रविवार Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about उदास रविवार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उदास रविवार.

    PopularLatestVideo

Roshan Sagar

रविवार

read more
रविवारची सुट्टी बघावं
      तिला मी पुसावं
निवांत असेल तर निघावं
    गाडीवर मागे बसावं
हात तिच्या खांद्यावर ठेवावं
          मानेनं पुढे जाऊन बोलावं
     मानेंन थकून जावं
तिच्या खांद्याचा आसरा घ्यावं
       अशा गप्पा रंगावं
रंगलेल्या गप्पांनी दूर निघून जावं
  दूर कुठेतरी जाऊन बसावं
बसलेल्या शरीराने थकून जावं
     ‌ मांडीचा आसरा तिच्यात शोधावं
    आणि मी निजून जावं
वामकुक्षीत वेळ कुठे जावं
             हळूच तिने मला सांगावं
            जरावेळ तू बघावं
    ते पाहून मी  थकावं
             घाईघाईत निघावं
संध्याकाळपर्यंत शहरात येऊन टेकावं
         मधेच आईचा फोन यावं
मला जेवलास काय विचारावं
          मी हो म्हणून घाईत ठेवून द्यावं
दुसऱ्या दिवशी आईला आठवावं
       तिच्याशीच निवांत बोलावं
असा कायमचा रविवारचा 
               दिवस माझा निघावं..
अशा एखाद्या रविवारी
          तुम्ही पण निवांत निघावं....              

~ ®️Osh@n  k  S@g@®️ रविवार

shishram kulhari

रविवार में भी आजकल मिलावट सी हो गयी है ,
छुटटी तो दिखती है पर सुकून के पल नजर नही आते ।।

-shishram #रविवार

Vikrant Singh Patel

एक आलस भरी चाय, एक देखी हुई फ़िल्म, एक सुस्त झपकी, एक अधपढ़ी किताब में गुज़र गया.....एक हफ़्ते किश्त भर कर ख़रीदा था रविवार, अभी तो आया था न जाने किधर गया..... #रविवार

Prashant

"रविवार......
अब रविवार भी कुछ बदला-बदला सा लगता है
जैसे जिंदगी में नौकरी करना गुनाह सा हो गया है
दो पल सुकून के कही ढूंढ नही पाता हूँ
बेमतलब काम के बोझों से ख्वाहिशो का गला दबाता हूँ
कही दोस्तो के साथ घूमने की प्लानिंग होती नही
अब जिंदगी में इसकी कोई नई कहानी होती नही
अब मिलने,मौज करने,गप्पे लड़ाने और घर जाने का सिलसिला थम सा गया है
जैसे जिंदगी में नौकरी करने का गुनाह सा हो गया है...
 #NojotoQuote #रविवार

Shristi Kirti

ये रविवार अब रविवार सा नहीं

read more
mute video

Chinmay Pandya

अब वो रविवार नहीं आता #रविवार #Sunday

read more
95 का दूरदर्शन और हम -

1.सन्डे को सुबह-2 नहा-धो कर 
टीवी के सामने बैठ जाना

2."रंगोली"में शुरू में पुराने फिर 
नए गानों का इंतज़ार करना

3."जंगल-बुक"देखने के लिए जिन 
दोस्तों के पास टीवी नहीं था उनका 
घर पर आना

4."चंद्रकांता"की कास्टिंग से ले कर 
अंत तक देखना

5.हर बार सस्पेंस बना कर छोड़ना 
चंद्रकांता में और हमारा अगले हफ्ते 
तक सोचना

6.शनिवार और रविवार की शाम को 
फिल्मों का इंतजार करना

7.किसी नेता के मरने पर कोई सीरियल 
ना आए तो उस नेता को और गालियाँ 
देना

8.सचिन के आउट होते ही टीवी बंद 
कर के खुद बैट-बॉल ले कर खेलने 
निकल जाना

9."मूक-बधिर"समाचार में टीवी एंकर 
के इशारों की नक़ल करना

10.कभी हवा से ऐन्टेना घूम जाये तो 
छत पर जा कर ठीक करना

बचपन वाला वो 'रविवार' अब नहीं 
आता, दोस्त पर अब वो प्यार नहीं 
आता।

जब वो कहता था तो निकल पड़ते 
थे बिना घडी देखे,

अब घडी में वो समय वो वार नहीं 
आता।

बचपन वाला वो 'रविवार' अब नहीं 
आता...।।।

वो साईकिल अब भी मुझे बहुत याद 
आती है, जिसपे मैं उसके पीछे बैठ 
कर खुश हो जाया करता था। अब 
कार में भी वो आराम नहीं आता...।।।

जीवन की राहों में कुछ ऐसी उलझी 
है गुथियाँ, उसके घर के सामने से 
गुजर कर भी मिलना नहीं हो पाता...।।।

वो 'मोगली' वो 'अंकल Scrooz', 
'ये जो है जिंदगी' 'सुरभि' 'रंगोली' 
और 'चित्रहार' अब नहीं आता...।।।

रामायण, महाभारत, चाणक्य का वो 
चाव अब नहीं आता, बचपन वाला वो 
'रविवार' अब नहीं आता...।।।

वो एक रुपये किराए की साईकिल 
लेके, दोस्तों के साथ गलियों में रेस 
लगाना!

अब हर वार 'सोमवार' है
काम, ऑफिस, बॉस, बीवी, बच्चे;
बस ये जिंदगी है। दोस्त से दिल की 
बात का इज़हार नहीं हो पाता।
बचपन वाला वो 'रविवार' अब नहीं 
आता...।।।

बचपन वाला वो 'रविवार' अब नही 
आता...।।। अब वो रविवार नहीं आता #रविवार #sunday

Kamal Kumar

शुभ रविवार #लव

read more
mute video

Kamal Kumar

शुभ रविवार #लव

read more
mute video

डॉ रवि शाक्या

शुभ रविवार #ज़िन्दगी

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile