Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हरहु नाथ मम Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हरहु नाथ मम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हरहु नाथ मम.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Shravan Goud

दीन दयाल बिरिदु संभारी। हरहु नाथ मम् संकट भारी॥

read more
दीन दुखियों के दुःख दर्द दुर करने वाले दीनदयाल
हमारी विनती सुनो। आपसे हमारी विनती है कि
 हमारी नैया पार लगाओ। दीन दयाल बिरिदु संभारी। हरहु नाथ मम् संकट भारी॥

Deepak

'दीन दयाल बिरिदु संभारी, हरहु नाथ मम संकट भारी' #hanumanjayanti

read more
बडे मंगल कि 
शुभ् कामनाये

©Deepak 'दीन दयाल बिरिदु संभारी, हरहु नाथ मम संकट भारी'


#hanumanjayanti

Sagar vm Jangid

#Ram #दीन दयालु विरद संभारी! हरहु नाथ मम संकट भारी!! #sagarvmjangid

read more
दीन दयालु विरद संभारी!
हरहु नाथ मम संकट भारी!! #ram #दीन दयालु विरद संभारी!
हरहु नाथ मम संकट भारी!!
#sagarvmjangid

Vikas Sharma Shivaaya'

🙏सुन्दरकांड 🙏 दोहा – 26 हनुमानजी फिर से माता सीता के पास आते है पूँछ बुझाइ खोइ श्रम धरि लघु रूप बहोरि। जनकसुता के आगें ठाढ़ भयउ कर जोरि॥26॥ अ #समाज

read more
🙏सुन्दरकांड 🙏
दोहा – 26
हनुमानजी फिर से माता सीता के पास आते है
पूँछ बुझाइ खोइ श्रम धरि लघु रूप बहोरि।
जनकसुता के आगें ठाढ़ भयउ कर जोरि॥26॥
अपनी पूंछ को बुझा कर, श्रम को मिटा कर (थकावट दूर करके),फिर से छोटा स्वरूप धारण कर के हनुमान जी हाथ जोड़ कर सीताजी के आगे आ खडे हुए ॥26॥
श्री राम, जय राम, जय जय राम

माता सीता का प्रभु राम के लिए संदेशा
सीताजी हनुमानजीको पहचान का चिन्ह देती है
मातु मोहि दीजे कछु चीन्हा।
जैसें रघुनायक मोहि दीन्हा॥
चूड़ामनि उतारि तब दयऊ।
हरष समेत पवनसुत लयऊ॥1॥
और बोले कि हे माता!जैसे रामचन्द्रजी ने मुझको पहचान के लिये मुद्रिका का निशान दिया था,वैसे ही आप भी मुझको कुछ चिन्ह (पहचान) दो॥तब सीताजी ने अपने सिर से उतार कर चूडामणि दिया।हनुमानजी ने बड़े आनंद के साथ वह ले लिया॥

सीताजी श्री राम के लिए संदेशा देती है
कहेहु तात अस मोर प्रनामा।
सब प्रकार प्रभु पूरनकामा॥
दीन दयाल बिरिदु संभारी।
हरहु नाथ मम संकट भारी॥2॥
सीताजी ने हनुमानजी से कहा कि हे पुत्र!मेरा प्रणाम कह कर प्रभु से ऐसे कहना कि हे प्रभु!यद्यपि आप सर्व प्रकारसे पूर्णकाम हो(आपको किसी प्रकार की कामना नहीं है)॥हे नाथ! आप दीनदयाल हो,दीनो (दुःखियो) पर दया करना आपका विरद है,(और मै दीन हूँ)अतः उस विरद को याद करके,
मेरे इस महासंकट को दूर करो॥

माता सीता का श्रीराम को संदेशा
तात सक्रसुत कथा सुनाएहु।
बान प्रताप प्रभुहि समुझाएहु॥
मास दिवस महुँ नाथु न आवा।
तौ पुनि मोहि जिअत नहिं पावा॥3॥
हे पुत्र । फिर इन्द्र के पुत्र जयंत की कथा सुना कर प्रभु कों बाणों का प्रताप समझाकर याद दिलाना और कहना कि हे नाथ जो आप एक महीने के अन्दर नहीं पधारोगे,तो फिर आप मुझको जीवित नहीं पाएँगे॥

सीताजी को हनुमानजी के जाने का दुःख
कहु कपि केहि बिधि राखौं प्राना।
तुम्हहू तात कहत अब जाना॥
तोहि देखि सीतलि भइ छाती।
पुनि मो कहुँ सोइ दिनु सो राती॥4॥
हे तात! कहना, अब मैं अपने प्राणोंको किस प्रकार रखूँ?क्योंकि तुम भी अब जाने को कह रहे हो॥तुमको देखकर मेरी छाती ठंढी हुई थीपरंतु अब तो फिर मेरे लिए वही दिन हैं और वही रातें हैं॥
आगे शनिवार को ...,

Affirmations:-
6.मैं खुला हुआ हूँ और बहुत कुछ पाने के लिए तैयार  हूँ...,
7.हमारे अंदर जो उत्तर हैं वो आसानी से मुझे पता चल जाते हैं ...,
8.मैं अतीत को आसानी से पीछे छोड़ देता हूँ और जीवन की प्रक्रिया पर विश्वास करता हूँ ...,
9.मैं अपना व्यक्ति होने के लिए स्वतंत्र हूँ ...,
10. मैं उसी प्रकार से संपूर्ण हूँ जैसा मैं हूँ...,

🙏बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

©Vikas Sharma Shivaaya' 🙏सुन्दरकांड 🙏
दोहा – 26
हनुमानजी फिर से माता सीता के पास आते है
पूँछ बुझाइ खोइ श्रम धरि लघु रूप बहोरि।
जनकसुता के आगें ठाढ़ भयउ कर जोरि॥26॥
अ

Md Shafique

मम

read more
एक सूचना जारी कर रहा हूं के किशनगंज क्षेत्र में 18 अप्रैल को वोट है सभी अपने घर में परिवारों को समझाना के भेजे वह डालने के लिए के किसी भी छाप पर वोट डाले तो 7 सेकंड तक सदा रखें जब तक सिलिप निकल कर के ना आए सभी दोस्तों से गुजारिश है कि इस मैसेज को शेयर करें मम

sonia

# मम प्रभास

read more
मम प्रभास ........
अब कि अगर आना
  अहम  को अपने तज कर आना
राह में  गर निकल पड़े हो 
तो मिले बीच कोई कूप- सरोवर
 या कोई नदिया, झरना निर्झर 
उसकी कुछ बौछारें लभना
 क्रोध को अपने 
दर्प को अपने 
प्रवाहित उसमें करके आना
  मम प्रभास
अब कि अगर आना 
अहम को अपने तज कर आना
             सोनिया सूर्य प्रभा
                     
                # मम प्रभास
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile