Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जिवनी लेखन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जिवनी लेखन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जिवनी लेखन.

Related Stories

    PopularLatestVideo
66c6391bf58973658f8c636dfaf1cd83

Alok Vishwakarma "आर्ष"

आज सोचकर आये हैं लिखते जाएंगे,
कोई हमको रोक सके तो रोक दिखाए
मन का जो उल्लास है वो तो सब लिखते हैं,
कोई मुझको आकर अपना शोक दिखाए #शोक #लेखन #रोक #देखन #लोक #रेखन #alokstates #vrindasays
097cb214ec5aeb26300557041c4edc5f

Anjali Raj



लिख नहीं सकते तो क्यों करते हो तुम शब्दों को तंग
ये नहीं लेखन है ये बस लेखनी का शीलभंग

 #YQdidi #लेखन #लेखनी #शब्द #शीलभंग #अंजलिउवाच
2f286d04426f37c2231be1dc1852cf0e

Jyotshna Rani Sahoo

लेखनी को जीवन मानता लेखक
निचोड़ देता जिंदगी को
स्याही जैसे टपकता समय के बूंद
और कोरा कागज़ में
आकृति बनाती लम्हें
खटकता उसे भावनाओं का
अनियंत्रित अभिव्यक्ति
और भटकता दर्द को
ना संभल पाने की युक्ति #yqbaba#yqdidi#लेखनी#लेखक#yqquotes
478279639a0bb6343c577d01a55f81fd

Seema Chauhan simi

🖋️अच्छा लेख,वह नहीं जो लोगों को सिर्फ अच्छी सीख दे।
बल्कि अच्छे लेख में लोगों में अच्छी 
सोच और नई उम्मीदों को
 जागृत करने की सामर्थ्य भी होनी चाहिए।
                         Seema Chauhan लेखनी का ‌लेख#nojoto

लेखनी का ‌लेखnojoto #Quote

10 Love

687b6c41710b645470c43d0b74e5dd6b

कवि मनोज कुमार मंजू

कलम चलाना इतना भी आसान नहीं होता साहब...! 
हर चरित्र में डूबना पड़ता है...!!

©कवि मनोज कुमार मंजू
  #लेखक 
#लेखनी 
#साहित्य 
#साहित्यकार 
#मनोज_कुमार_मंजू 
#मँजू
3efc2e2ab4606765a100280e1eedfb9a

Sandeep Choudhary

कलम को तलवार बना के

कागज़ पर मैं जंग लड़ता हु

मैं एक लेखक हु 

कुछ अपनी, कुछ औरो की

कहानिया लिखता हूं।। 

 #लेखक #लेखनी #प्यार #writer #writing #lovequotes
0944bd392fbc6725faf2b4cb6c589cef

Writer Rohit

"संभावनाए"

जीवन में संभावनाओं को तलाशना गलत नहीं है। गलत है, संभावनाओं को गलत दिशा में तलाशना। किसी असंभव सी घड़ी में जब अब क्षण भर की संभावनाओं को ढूंढने होशो - हवास को सँभाले बिना निकलते है, वहीं आपकी अर्द्ध सँभवनाओ की रौशनी भी बुझ जाती है।

संभावनाओं में तो रोज एक देश का दूसरे देश से युद्ध होते भी दिखता है परन्तु एक संभावना हर वक़्त सत्य का रूप ले पाए यह संभावनाओं में असंभव भाव को भी दर्शाता है। धरती को रूप देते वक्त ईश्वर 
ने अगर इस संभावना पर विचार किया होता कि इंसान धरती 
को नरक से बद्तर बनाकर छोड़ेंगे....

"तब ईश्वर शायद इंसान के धरती पर जन्म लेने को असंभव बनाने के लिए अब तक विचारमर्श व प्रयासरत होते।"

सफ़र #हिंदी #अनुभव #लेख #लेखक
#shadesoflife
556f40990f33840425aace9963363a54

Satish Ghorela

#अपनी लेखन अपनी वार्ता#लेखक भगत सतीश कुमार घोडेला #9812607572

#अपनी लेखन अपनी वार्तालेखक भगत सतीश कुमार घोडेला 9812607572 #Poetry

27 Views

27648612b0c849317af321c31ce46969

अदनासा-

साहित्य  ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

यदि कुछ अपने लिए और कुछ समाज के लिए लिखूं, तो कुछ प्रशंसा, कुछ प्रेरणा अवश्य मिलेगी और संभव है कुछ आलोचना (वर्तमान में अपशब्द संभव है) भी, परंतु आवश्यक है स्वयं की अंतरात्मा कहे कि, सत्य लिखा है, साहित्य लिखा है, निष्पक्ष लिखा है, निडरता से लिखा है वह भी बिना किसी प्रलोभन के लिखा है, क्योंकि मैं समाज में विचारता मात्र एक साधारण व्यक्ति हूं, किसी अलौकिक शक्ति का मालिक नही।

✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

©अदनासा- #हिंदी #साहित्य #लेखन #लेखक #कवि #साहित्यकार #पत्रकार #WForWriters #Instagram #अदनासा
583d67c2630209d3d555e763c7a9b9f8

Das Sumit Malhotra Sheetal

लेखन एक साधना है, 
लेखक एक तपस्वी है। 
लेखन का कार्य करके, 
तपस्या करते जाना है।

©Das Sumit Malhotra Sheetal लेखन एक साधना है, 
लेखक एक तपस्वी है। 
लेखन का कार्य करके, 
तपस्या करते जाना है। 
#Book

लेखन एक साधना है, लेखक एक तपस्वी है। लेखन का कार्य करके, तपस्या करते जाना है। #Book #कोट्स

9 Love

84c1d65b644b0f23e377b19bebcde945

Madhyamika

लेखक की लेखनी की प्रशंसा ही एक लेखक के लेख की सबसे बड़ी उपाधि है ।

.
.
.
.

©Madhyamika लेखक की लेखनी की प्रशंसा ही एक लेखक के लेख की सबसे बड़ी उपाधि है ।

#writer  #quote #life #writing #love 
#reading #new

लेखक की लेखनी की प्रशंसा ही एक लेखक के लेख की सबसे बड़ी उपाधि है । #writer #Quote #Life #writing #Love #reading #New #विचार

5 Love

4d402e1e10ad56693cf933ed733fce4e

Writer Abhishek Anand 96

जब अगले साल यही वक़्त आ रहा होगा, ये कौन जानता है कौन किस जगह होगा।
 तू मेरे सामने बैठा है, और मैं सोचता हूँ की आते लम्हों में जीना भी इक सजा होगा।
 यही जगह जहाँ हम आज मिल के बैठे है। इसी जगह पे राम जाने कल को क्या होगा बिछड़ने वाले तुझे देख - देख सोचता हूँ तू फिर मिलेगा तो कितना बदल गया होगा हम अपने-अपने बखेड़ों में फस चुके होंगे यह चमकते हुए पल धुआँ होगा यह चमकता हुआ दिल बुझा - बुझा सा होगा 
 लहू रुलाऐगा वो धूप छाँव का मंज़र की नजर उठेगा जिस दिन उस दिन हर तरफ अंधेरा होगा 
 मिलने वाले ना जाने कल तेरा कहाँ ठिकाना होगा ना जाने कल मेरा कहाँ बसेरा होगा
 मिलने वाले इक दिन तू बहुत रुलाऐगा जब याद तुम्हारी अंतर्मन की गहराई को छु जाएगा

©wrïtêr ãbhïßhêk æñæñd #desert लेखक के लेखनी को सलाम ❣️

#desert लेखक के लेखनी को सलाम ❣️ #कविता

16 Love

ec7c2e6d4ade10491e3ed4e6ae36a864

Pushpendra Pankaj

लिखो सदा प्रत्यक्ष लिखो,
बंधकर नहीं ,निष्पक्ष लिखो ।
लोकतंत्र के हम सब प्रहरी, 
खुलकर अपना पक्ष लिखो ।।
पुष्पेन्द्र पंकज

©Pushpendra Pankaj
  निष्पक्ष लेखन 
मर्यादित लेखन

निष्पक्ष लेखन मर्यादित लेखन #कविता

369 Views

6f9e89c524d757c59493d682d8f3ba56

शिवानन्द

नादान सी कलम और कागज की लेखनी है मेरी।
अल्फाजों के बड़े महल तो नहीं....
👇
मगर टूटी-फूटी छोटी सी सुकून की झोपड़ी है मेरी।

~~शिवानन्द #लेखनी #लेखक #कलम
 #कागज #नादान #writer
#yqbaba #yqdidi
56dd633784226d8e5e558e315eb5951e

khushboo subraj tiwari

सफर-ए-जिंदगी के भी राह  सुहाने होते हैं,
यहाँ के भी रंग अंजाने होते हैं,
खुशियों की हरियाली, दुखों की भी छठा निराली होती है,
गिरने वाले लाल और गीर कर उठने वाले रौशनी के रंगों से रौशन उनकी जीवनी होती है
 ।।



 #NojotoQuote जीवनी

जीवनी

6 Love

6e2cc51929034cf789994957a6770635

Neetish Patel

हां मै लेखक हूँ 
भरता हूँ मै रंग 
छिपे हुए उन एहसासों मे...
देता हूँ मै आकार 
कुछ अनकही सी बातों को..
वो शब्द जो हलक तक ना आए
स्याही मे घोलकर
उन्हे कागज पर बिखराता हूँ...
हां मै लेखक हूँ 
कुछ अपनी दास्तां सुनाता हूँ 
कुछ दूसरों पर गुजरी बताता हूँ...
लिखता हूँ कभी बकवास बातें
कभी अच्छी कविता सुनाता हूँ...
जो कह ना पाया मै उनसे
वो इस कलम को सुनाता हूँ...
हां मै लेखक हूँ 
सबकुछ लिखता जाता हूँ  #लेखक #लेखनी #एहसास #अनकही_बातें #yqbaba #yqdidi #yqhindi #openforcollab
533630d987f778ae4c803423e658df84

ranjan

सोच रहा हूँ कि अपनी  जीवनी लिखूँ 
 ज़िससे आपको भी पता चले कि एक साधारण इंसान इतना महान आदमी कैसे बना . जीवनी

जीवनी #शायरी

8 Love

0d175fc751bc2ee470fa0c7478309d8f

Abhit khudarvi

#OpenPoetry बात वही है लिखने में बस आप डिक्शनरी से लिख के तीन को सात बना देते है
ओर हम हालातो से लिख के शब्द को भी ज़ज़्बात बना देते है। #लेखन
9aaa3fe54488078ab80d4562dcb7115e

vibha tripathi

लिखना अपनी परेशानियों को कम करने का एक बेहतरीन उपाय है...✍️✍️ #लेखन
e736eb2b3999fe9e05a61c3f7c3f49fb

Manmohan Dheer

कोई शब्द वर्जित नही मेरे लिए
मैं भाषा को भाषा ही देखता हूँ
उपजा प्रयोग हो रहा है प्रचलित
अपने लेखन में स्थान देखता हूँ
वैसे भी व्याख्या तो तुम ही करोगे
मैं तो स्वयं को संवाहक देखता हूँ
निर्लज्ज नही चूंकि उत्पादक नही
मैं लेखन में भाषा ही देखता हूँ
समाज है दोषी जो वर्जित हुए वे
मैं तो बस उनमें अर्थ देखता हूँ
.
धीर लेखन

लेखन

0 Love

cbbd55b78dd8230ef3eec3fc3dd3ef33

Rameshwar Yadav

मैं गैरों से जीतकर एक अपनो से हार गया
लगा जैसे मैं अपने सपनों से ही हार गया
बहुत गुरुर था मुझे उसके होने का
जिसकी बातें मुझे अंदर से मार गई लेखन

लेखन

0 Love

cf794351582482876a686b9e6673fc36

Gurudeen Verma

शीर्षक - यही तो जिंदगी का सच है
----------------------------------------------------
सबको पता है और यह सत्य है कि,
पहली आवश्यकता है आदमी की,
रोटी, कपड़ा और मकान,
और इन्हीं के लिए वह,
करता है दिनरात इतनी भागदौड़,
और बहाता है अपना खून- पसीना,
करता है पाप और अनैतिकता भी,
जीने को वह सुख- शान्ति से।।

भूल जाता है वह,
अपनी मंजिल तक पहुंचने में,
अपने परिचितों के चेहरे और नाम तक,
याद तक नहीं आते हैं उसको,
अपने गम और दर्द तक,
तोड़कर सभी से अपना रिश्ता वह,
जीना चाहता है अकेला होकर,
और जी.आज़ाद बनकर वह।।

नहीं रहता उसको कुछ भी मतलब,
अपने परिचितों और परिवार से,
और इसी तरह चला जाता है वह,
अंत में अपने सम्बन्ध सभी से तोड़कर,
बहुत दूर अपने किसी संसार में,
लेकिन वहाँ भी उसको नहीं होता है,
किसी से कोई मतलब,प्यार और रिश्ता,
यही तो जिंदगी का सच है।।





शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #लेखन
a6aee55f1169859bbaeefa6cafe73e02

'मनु' poetry -ek-khayaal

लेखन....

लेखन.... #poem

484 Views

a6aee55f1169859bbaeefa6cafe73e02

'मनु' poetry -ek-khayaal

लेखन...

लेखन... #poem

74 Views

5b956ca52e86c7321b08e7c4bbc2c703

Anuraag Bhardwaj

लिखने बैठता हू तो।
समझ नहीं आता।
कहा से शुरू करे।
कहा खत्म करे।
क्या लिखे।
क्या छोड़ दे।
इतने सारे ख्याल आ जाते।
हर ख्याल लिख पाना।
शायद आसान नहीं होगा।
और तुम्हारे लिए।
 क्या क्या सोचता हूं
 कागज पर उतार पाना।
मुमकिन भी नहीं।
तुम्हारे नाम के अक्षर लिख कर।
एक लाइन खींच देता हूं।
शायद तुम समझ जाओ।
उस रिक्त स्थान का मतलब।
तब जा कर तुम्हारे लिए।
 मेरे लेखन मुक्कमल होगा।
#अनुराज #लेखन
556f40990f33840425aace9963363a54

Satish Ghorela

अपनी लेखनी अपनी वार्ता
लेखक भगत सतीश कुमार घोडेला

अपनी लेखनी अपनी वार्ता लेखक भगत सतीश कुमार घोडेला #Motivational

632 Views

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile