Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तवायफ meaning Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तवायफ meaning from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तवायफ meaning.

    PopularLatestVideo
a92d9dc495f0c1c742a9c2e8b49f0628

अमित सिंह

 "तवायफ"

"तवायफ"

8 Love

4dee91579d22e4fa8396b2364626281f

Pinki

शायद ये जिस्मानी मोहोब्बत ,
हिस्सा ही नहीं है इश्क का '

वरना किसी भी शहर में ,
कोई औरत तवायफ न होती....

©Pinki
  तवायफ

तवायफ #शायरी

36 Views

619d42470a56b3c9316e6d5bcc25ad61

Haji imtiyaz

एक सुंदर कविता



जिस्म के बाजार में आंख किसी उठाई है
दिल में दर्द और कलम में सियाहि मिलाई है

अंधेरी जिंदगी लेकर किताब को रोशन करने आई है 
यही खबर किसी शरीफों को अखबार ने सुनाई है

ये सुनते ही अपने अपने घर में खुदखुशी रचाई है
शहर शहर में यही मंहुसियत सी छाई है

आखरी लाइन
यही तो रोना है इस दुनिया ने ही बेबस को तवायफ
बनाई है बनाई है


हाजी इम्तियाज़ तवायफ

तवायफ #कविता

12 Love

9912fe22b08def63a68e57b252f9272e

Dileep

जो  मेरी  सराफत  का  अंदाज होता 
तो  मेरी  शिकायत का अंदाज  होता
मैं  ना  आता कभी  भी तेरे  साथ  में
गर तुम्हारी तवायफ का अंदाज होता

तू अकल का  मरा  मैं  समझता  रहा
एक दफा ही नहीं दमबदम  पर  कहा
बेकरारी  में  ही  मेरा  अहसास  होता
तो मेरी  शिकायत  का  अंदाज  होता

खिल रही थी  कली  गैर  के  बाग  में 
मैं   घिरा   तेरी  लगाई   हुई  आग  में
बेझिझक से बचाने को  कुर्बान  होता 
जो  मेरी  सराफत  का  अंदाज  होता

था   इरादा   नहीं   जो   बजाया  मुझे
रेणु  रज  के   है  जैसे   उड़ाया   मुझे
उड़ती रज थामने  में  तेरा  हाथ  होता
 मेरा  आजिज़ी  तो  न  ये  हाल  होता
                         दिलीप अग्निहोत्री

©Dileep तवायफ

तवायफ #कविता

11 Love

82f08e48db30bc4eddb4aa13e008eb8f

The SagaR Kurve

कहते है तुम लिखते बोहोत खुबसुरत हो 
क्या करे तुम दिखती भी तो बोहोत खुबसुरत हो #tarif
#fealing 
#meaning
#tum
48a109799df2ce84f1f2dd3feb66e6d1

Deep Kushin

तवायफ

तवायफ हूं मैं,
धर्म,जाति,प्रेम,विवाह,प्रणय से परे
बदनाम फिर भी मांगे जाने वाली,
निष्ठुर मनुष्य के जिस्म की ताप हूं मैं
हां तवायफ हूं मैं।
अमीर से गरीब,जवान से वृद्ध,
सरकारी और सहकारी,दुकानदार और बेरोजगार
सबके हवस की शांतिकर्ता हूं मैं,
हां तवायफ हूं मैं।
बिकती नहीं स्त्री,
पर बिके जाने वाली,
नीलाम होने वाली,एक स्त्री हूं मैं
हां तवायफ हूं मैं।
वैश्या,रण्डी,रखैल आदि उपनाम हैं मेरे
मांग पर नंगी हो जाती हूं मैं,
जानवर नहीं इंसान ही हूं
फिर भी नोची जाती हूं मैं,
हां वही तवायफ हूं मैं।
क्या पुलिस,क्या वकील,क्या नेता,क्या जनता
सबसे सीधा नाता है मेरा,
क्या वर्दी,क्या कपड़े,क्या ड्रेस,क्या परिधान,
उतरने के बाद आधिपत्य है मेरा,
सभी हवसियों की मां,बहन और लुगाई हूं मैं,
हां तवायफ हूं मैं।
धर्म और जाति नहीं मेरी
सब अपनी प्यास बुझाते हैं,
मर्यादा का लोप नहीं है यहां
सर्वथा स्वीकारी जाती हूं मैं
हां वही तवायफ हूं मैं।
तुम्हारी इच्छा पर रहती हूं मैं
तुम्हारा ही काम सर्वोपरि है
बीबी का सा काम है मेरा
तेरे बिस्तर को गर्म करती हूं मैं
हा तवायफ हूं मैं।
रंगीन दुनिया की रंगीन स्त्री
चांद तारों के सपने देखती हूं मैं,
कर्तव्य से विमुढ़,परन्तु धकेली गई
एक निर्बल और लाचार नारी हूं मैं,
हां तवायफ हूं मैं। #तवायफ
7bb5912a0a5ed5c1fd36caaa965455f0

Miachel Rishi Ahmad Singh

तवायफ

तवायफ

48 Views

e7ae01d5d173c9965cdb56b46080c556

Durgesh Mehta

बेवफ़ा  तो  प्यार में  द़गा  करने वालों को कहते हैं यारा  ,
जो हर रोज़ अपना आ़शिक़ बदल ले उसे तवायफ़ कहते है!
DR Mehta



                                                 AawaRgi es DuNiya ki











.

©Durgesh Mehta तवायफ

तवायफ

10 Love

05196631fa77f28e817a8fe3c741c38a

SANJAY KUMAR JAIN

#तवायफ
565bb0b9d6b0373f9aa4ee057698eed3

Kishan Joshi

The perspectives for doing things have stronger impact on what you are learning.... #life 
#learning 
#meaning 
#perspective 
#love
ac9ac447a750e36675fff8027d0fc47d

Deepak Pandey

वो बहुत खुश होने का ढोंग कर रही थी
पर चेहरे पर एक शिकन की लहर थी उसके
जब चारो और ख़ुशी का माहौल था ही
तो उसने भी खुश रहना स्वीकार किया
खुद को तो देख पा न सकी वो 
पर गैरो ने उसे नज़र भर कर देखा 
उसके मासूम और लाचार होने का 
बहुतो ने फायदा उठाना चाहा 
हंसी और उल्लास के मंज़र पर 
कोई उसकी दर्द भरी चीखें न सुन पाया
जब बेहोशी से आँख खुली उसकी 
तो उसने खुदको नग्न अवस्था में पाया
लेकिन इसमे क्या कुसूर था उसका
की कई पापियो ने उसे तवायफ का दर्जा दे दिया !!!!!!!!
 #yqdidi
#तवायफ
381f8c39cdcbd1d265a2c0d09dd6d172

Roohi Bhargava

हालात ने उसे एक तवायफ बना दिया... 
उसके अपनों ने ही उसे बाज़ार में बेच दिया... 
उसने भी दूसरों के सामने खुद की नुमाइश कर डाली... 
तवायफ बन कर अपनी ज़िन्दगी होम कर डाली!!  #तवायफ #YQDidi
2c0995863319fd033f4fb9596886ca21

निश्चय सिंह "समग्र"

 #मैं #तवायफ
621571d82f00e0b0b2cec79864ffb5e8

Pooja Agrawal

साहब...आप कोठे पे जाकर पागल हो गए हैं...!!!
तवायफ को बेवफा नहीं कहते..!!
                 Viratshayr💔

©Shayr@ तवायफ

#Luka_chuppi

7 Love

381f8c39cdcbd1d265a2c0d09dd6d172

Roohi Bhargava

ज़िन्दगी जीने के लिए, 
अपने भूखे बच्चों का पेट भरने के लिए, 
कुछ तो करना ही था, 
चाहे वो हर रात एक अजनबी का साथ ही क्यों ना हो। 
कह लो तुम तवायफ मुझे... 
पर एक माँ तो मैं भी हूँ।  #तवायफ #YQDidi
33e23302a61f03e67348e788ef07ff27

iBs__u__hi

किसी एक का होकर रहना ही सच्चा इश्क़ है,
यू सौ को दीवाना बनाकर रखते हो तो,
आप से बड़ी प्रेमिका तो वो तवायफ है...!!
🖤🖤

©iBs__u__hi तवायफ 

#Dark

तवायफ #Dark

11 Love

bd8df9cbfd7f590caca5e3b9316b9269

BHASKARA BEDI

              तवायफ: एक अभिशप्त जिन्दगी 
                             
एक अभिशप्त जिन्दगी,
वो   धिक्कारती  है, अपनी  किस्मत  पर  रोती है,
न  चाह  कर भी  आबरूओं  का  सौदा करती  है,
पौरूष पर आघात हुआ,नारीत्व का उपहास हुआ,
वजूद की  तलाश में ,ज़माने से  बगावत करती है,
अभिशप्त जिन्दगी लेकर दर-बदर ठोकरें खाती है,
निजस्व भी उजागर है ,वो  हरेक  सितम सहती है,
व्यर्थ हीअवतरण हुआ ,तिमिर के श्राप में जीती है,
जीवन-चक्र में तनिक मनुजता  का  एहसास नहीं,
स्वयं से अनभिज्ञ है,ये स्त्रीत्व ही उन्हें झुलसाती है,
सृष्टि  उन्हीं  से,सृजन भी उन्हीं से,ज्योति उन्हीं से,
है विडंबना कि,फिर भी उन्हें धूल समझी जाती है,
एक अभिशप्त जिन्दगी,
वो बारंबार कोसती है,प्रलय का आह्वान करती है,
न  उमंग  है,न   संकल्प है,   न स्नेह की तमन्ना है,
बिखर गये हैं स्वप्न  सारे, पर दर्द बयाँ न करती  है,

©BHASKARA BEDI तवायफ 

#sunkissed

तवायफ #sunkissed

8 Love

e4bb6e2d5e5749be13394052cea99d7a

BEENA TANTI

#kahanikaar
#तवायफ
a30b83725a6ba8af3f697449593d5324

Ash Jain

तवायफों के ठिकानों पर अब शोर नही होता
क्योंकि हुस्न की नुमाइश घरों से ऑनलाइन जो हो रही है

©Ash Jain तवायफ

#adishakti

12 Love

06aa362838d0fce5ae4a4f9250adb33d

Abhineet Verma

Make your learning
good
        to make your earning
good
                    (AbhineetVerma) learning + earning

learning + earning #Quote

10 Love

cb243a5ae9b019ebadb2ef6224581d60

Subhasish Pradhan

मेरा दिल भी मुझे आजकल तवायफ सा लगने लगा है


कोई भी इसके करीब आए
नोच के चला जाता है .....✍  #तवायफ #Yqdidi #Yqbaba
ac9ac447a750e36675fff8027d0fc47d

Deepak Pandey

फटे लिबास के टुकड़ों से
वो कैसे जिस्म छुपाए
इसी देहकती आग में
वो खुदको पल पल जलाए !!!

सन्नाटे के आलम में 
सब कुछ सेहते जाए 
लाखों की इस भीड़ में
वो किसको व्यथा सुनाए !!!

न जाग पाए न सो पाए
ये गम का घूंट पी जाए 
कोइ उसे तवायफ बोले
ये ज़हर भी हंसके पी जाए ।।। #तवायफ 
#yqdidi 
#yqbaba
ecef152325962b657511e9ad6a016b67

दि कु पां

दौलत के दम पर
लोग वहां जाते है
जिस्मों से कपड़े नोच अपने
बदन की आग बुझाते हैं..

ये तवाईफें ना होती तो ना जानें
ये सफेदपोश रातें कहां काली करते,
किसी गरीब की गुरुबत पर हाथ
डाल ये अपने शौक़ वहां पूरे करते..

इन सफेदपोशों को न है
किसी की इज्ज़त की फिकर
चाहें इनकी करतूतों की वजह
से कोई जाएं ना मर.. तवायफ: घूंघरू नगर की रानी
#तवायफ़ #घूंघरु_नगर_की_रानी #bestyqhindiquotes #गजल  #yqdiary #yqdidi #hurtheart  #YourQuoteAndMine
Collaborating w

0 Love

da966382395d1d7851c5472a978f6a24

@amantomar

यूँ बदनाम ना करो मुझे, आखिर मे भी एक इंसान हुँ
वजूद है मेरा भी एक नारी सा..
सम्मान नहीं तो, अपमान भी ना करो..
वैसे मे जन्म से ऐसी ना थी,
तेरी बहन जैसी ही, मे भी किसी की बहन थी..
माना कुछ मजबूरियां थी मेरी... जिनसे मे लड़ ना पायी
हालातो के आगे बेबस थी लाचार थी....
यूँ तूने भी तो ओड़ा है चौला सराफत का... जमाने मे...
मैंने जिस्म तो तूने.. ईमान अपना बेचा है....
मे गिड़गिड़ाई थी इस जालीम ज़माने के सामने

मगर यहाँ मेरी रूह का कोई खरीददार ना मिला...
तुम जैसे....जिस्म के कद्रदान तो हज़ारों मिले....
मगर मुझे समझने वाला कोई  इंसान ना मिला..
मे भी बन जाती सीता, अगर मुझे भी कोई राम मिलता..

क्यों नहीं तौलती एक तराजू मे...मुझे और तुझे ये दुनिया
तू भी तो अपने ईमान और नियत को रोज सरेआम बेचता है..

अगर खोल दिए राज....एक तवायफ ने
तेरे शहर के शरीफ लोगो के 
तो कई लोगो की शराफत पे आंच आ जाएगी...🙏
                                                   :-अमन सिंह तोमर 🙏 #तवायफ #poetry #respectallhumanbeings
ead3037d71638bd11072e29bdb97fedd

Ajay tondwal

कौन रोता है. 
तवायफ की क़ब्र पर.. 
आशिक तो सिर्फ.. 
बिस्तर तक हमराज है !!
     
                           -AJAY तवायफ की क़ब्र !!!!

तवायफ की क़ब्र !!!!

12 Love

02903bb92e2d0255d36c9a9b3cc418a0

savita singh Meera

#तवायफ#की#मांग#
ee581199882491ce420130a9962d0b86

guptesh sonwani

Learn & Earne

©guptesh sonwani Learning and earning

Learning and earning #Motivational

7 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile