Nojoto: Largest Storytelling Platform

New उर्दू शायर की Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about उर्दू शायर की from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.

    PopularLatestVideo

Rohit Kumar Raj

mute video

Nitesh Kumar جگر دہلوی🇮🇳

उर्दू शायरी के मशहूर महबूब शायर

read more
داگ دہلوی
(दाग देहलवी)
जन्मदिन विशेष-२५ मई उर्दू शायरी के मशहूर महबूब शायर

Sanjoo Rathod

शायर की कीमत##

read more
ये कलम के पीछे चुपे हुए शायर तेरी सख्सियत तो दिखा,
क्यु बना फिरता है झूठा तेरी असलियत तो दिखा,
लिख लेता है अपने गुनाहों को कुछ शब्दों 
में,
बाजार में बेचूें उन्हें, तो कोड़ी के मौल भी न बिखा। शायर की कीमत##

Ajay Tondwal

शायर की मोहब्बत...

read more
सुनो ..... 
एक शायर की मोहब्बत हो तुम... 
वादा है मेरा.. 
गम मै भी... 
याद कर के मुस्कुराओगी 

**अजय** शायर की मोहब्बत...

ज़िंदादिल संदीप

शायर की मेहबूबा..

read more
शायर की मेहबूबा दिलबर ही हो कहां लिखा रखा है?
हमने तो फिर ..कितने खयालों को ...सुलझा रखा है..
कब होते है ..इश्क़ बेपरवाह से साकी से ही ज़िंदादिल..
इंकलाब की आंधियों को कितने ने दिलों में सुलगा के रखा है ।।।

बेबस ही सही ..रोज़ी रोटी की तलाश जारी है ..
ऐसे ही कई अल्फ़ाजो को हमने बना रखा है ...
ना हिन्दू हूं मैं..ना मुसलमां मैं हूं गालिब...
हमने हर मजहब को खुद में समा रखा है ..

चिड़ियों की जुगलबंदी की तरह ..गाते है हर दिन..
अपना ये नगमा ..हमने खुद ही बना रखा हैं..
वतन ए हिन्द की बेटियां हो बेशक ही रोशन सितारों सी अक्सर..
हमने कब ऐसे झूठे वादों की इश्तियार और बहाने बना रखा है..

है गुलाम सभी अपनी मजबूरियों की बोझा सुनाते हुए अब ..
हमने कब कोई शायरी इश्क़ का किसी को सुना रखा है ? 
है मेहबूब मेरा तो मेरे ही जज्बात चुप जो रहे..
हमने बेखूबी से अब इनको भी किताबों की पन्नों में छुपा रखा हैं..

शायर की मेहबूबा दिलबर ही हो ..ये कहां लिखा है ? शायर की मेहबूबा..

Adarsh Raj

शायर की पसंद

read more
बहुत भीड़ थी,,उनके दिल में,

खुद ना निकलते,तो निकाल दिए जाते...! शायर की पसंद

SURESH SHARMA

शायर की मै ___

read more
किन अल्फाजो मै इतनी दर्दीली
इतनी कसेली बात लिखू ।

शायर की मै तहजीब निभाऊं
या अपने हालात लिखू ।।

गम नही लिखू क्या मै गम को 
जश्न  लिखू क्या  मातम  लिखू ।

जो देखे है जनाजे मेने
उनको क्या मै बारात लिखू ।।

शायर की मै ,,,,

कैसे लिखू मै चाँद के किस्से 
कैसे मै फूल की बात लिखू ।

गर्म हवा रेत उड़ाये 
तो कैसे मै बरसात लिखू ।।

शायर की मै तहजीब निभाऊं
या अपने हालात लिखू ।।

( copy pest ) शायर की मै ___

Mahima Agrawal

शायर की ग़ज़ल

read more
में इक शायर की ग़ज़ल बनना चाहती हूँ
जो रात दिन लबों पर गुनगुनाये
वो हँसी धुन बनना चाहती हूँ
में शायर की मोहब्बत होना चाहती हूँ

रात दिन सोचे वो अल्फ़ाज़ बनना चाहती हूँ
जो पन्नो पर उतारे तो शायरी बन जाये 
वो लफ्ज़ बनना चाहती हुँ
में इक शायर की ग़ज़ल बनना चाहती हूँ

जो खुद को भूल, मुझमें खो जाए
जो रात दिन मेरे ख्यालों में डूब रहे
वो कशिश वाली शायरी बनना चाहती हूँ
में इक शायर की बेपनाह मोहब्बत बनना चाहती हूँ
©महिमा अग्रवाल शायर की ग़ज़ल

Uttam Pawar

शायर की शायरी

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile