Nojoto: Largest Storytelling Platform

New क्यु के सोंग Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about क्यु के सोंग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, क्यु के सोंग.

    PopularLatestVideo

Singer Indrajit Tiger

माई के ममता न्यू सोंग #जानकारी

read more
mute video

Ramanuj Tiwari

यादों के संग-संग

read more
पुरानी बहुत बात है
कहानी की दिल से शुरुआत है।।

देखी थी मैंने एक तस्वीर
चांद सी दिखती थी तारों की जागीर।।

गज़ गामिन सी चाल थी
ओठ गुलाबी सी लाल थी।।

केशवों के भी अपने अंदाज़ थे
दरिया की लहरों से आगाज़ थे।।

पतली कमर बड़ी लचकदार थी
गोया सावन झूले की पेंग हर बार थी।।

वज़न जवानी का था बढ़ रहा
सूंदर काया का रंग था चढ़ रहा।।

कौमार्यता की खुमारी थी छायी
मानो घटाओं ने सूरज को है छुपायी।।

तन - बदन था महक रहा
जिसे पाने को दिल था तरस रहा।।

संदेह एक ही दिल में समायी थी
चाँद धरा पे कैसे उतर आयी थी।।

सफर जिंदगानी का यूं ही कटता नहीं
हमसफर हो कोई, असर पड़ता नहीं।।

नज़रे टिक गयी थी सूरत में
जो बदल रही थी प्यारी मूरत में।।

प्यार पटरी पर थी आ गयी
सूरत दिल में थी समा गयी।।

दिन में रूप का नज़ारा था
रात में ख्वाबों का सहारा था।।

मोहब्बत -ए-जिंदगी थी चलने लगी
उनकी यादों में थी शाम ढलने लगी।।

तभी वहां ज़हर भरी गाज़ एक आ गिरी
टूट गये सपने सभी तार-तार हुयी जिंदगी।।

महकती थी कलियां जिसके प्यार में
सूख गयी धरती, पानी के अभाव में।।

चाहा था मैंने जिसको टूट के
अब टूट जाऊंगा उनसे रूठ के।।

हर वक्त सताये ये गम
क्यूं टूट के चाहे थे हम।।

इन होंठों पे न मुस्कान आएगी 
दवा न ही कोई दुवा काम आएगी।।

जो मचल उठती थीं नदियां बारिश के फुहार में
सूख गयीं है अब उनकी इन्तज़ार में।।

दिल को तड़पाती है असफल प्यार की तीखी चुभन
चांदनी में कैसे निहारते थे चाँद तारों का गगन।। यादों के संग-संग

Mohan Sardarshahari

mute video

the_unsung_teller

चलोगे क्या सफर पर गांव के संग होकर मेरे.. #कविता

read more
कुछ रास नहीं आया तुम्हारा शहर,
मेरे गांव के पीपल के छांव सी यहां वो बात नहीं,
बड़ा शोर करता है ये, भागता क्यों फिरता है ये..
ना जाने क्या ढूंढता रहता है भीड़ में,
बताओ कि इसमें मेरे गांव के गलियों वाली बात नहीं,
चकाचौंध समेटे हुआ है ये शहर तुम्हारा..
सुकून ढूंढता है शायद ये इमारतों के नीचे,
बताओ कि इसमें हमारे गांव के बगिया सी बात नहीं,
ना जाने कहां गायब है वो चहचहाहट चिड़ियों की,
बस शोरगुल सा पसरा है चारों तरफ,
मेरे गांव के बेली के फूल की खुशबू सी इसमें बात नहीं,

सुनो कुछ दिन चलो साथ हमारे,
दूर इस बाजे - गाजे से,हां वही तुम्हारे शहर का साउंड,
मेरे आंगन की तुलसी भी भाएगी तुम्हें,
मौसम खुशनुमा होता है सुबह का,
ठंडी हवाएं खुद लिपट जाएंगी तुमसे,
शाम जैसे एक कहानी छोड़ जाएगा,
गांव का मौसम तुम्हें बड़ा भाएगा,
वो सरसों के पीले फूल,आमों में लगते मौर,
मंदिर की घंटी , वो कोयल के बोल,
चाय की चुस्की सुबह की एक पी के साथ हमारे,
लौट जाना शहर को अपने कुछ यादों के सहारे,
और पहुंच के खत लिख ये बताए देना की,
वो जुगनू सी रात नहीं,तारों से कोई मुलाकात नहीं,
पास तुम नहीं, यहां चांद से कोई बात नहीं,
पूरी हुई सब मुरादें,बाकी कोई फरियाद नहीं,
सच में मेरे शहर में "रवि" तुम्हारे गांव जैसी बात नहीं..
@the_unsung_teller चलोगे क्या सफर पर गांव के संग होकर मेरे..

Anil kumar jatav

माँ बाप का सोंग शायरियो के साथ #nojotovideo

read more
mute video

Ramanuj Tiwari

यादों के संग संग #Riverbankblue #शायरी

read more
दूर रह कर भी पास हो गए थे
जाने कैसे इतना खास हो गए थे।

रह गये कुछ लम्हे यादों के लिए
जी कर जिन्हें हम साथ हो गए थे।

वक्त है ,कि फासले ही फासले है
वक्त था,साथ में दो हाथ हो गए थे।
"दरिया" यादों के संग संग

#Riverbankblue
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile