Nojoto: Largest Storytelling Platform

New रहने वाली महिला Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about रहने वाली महिला from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रहने वाली महिला.

    PopularLatestVideo

Upendra Dubey

अवैध शराब की शिकायत पर मिली धमकी। सिंगरौली जिले के कुकराव गॉव में वर्षो से चल रही अवैध शराब की बिक्री की पुलिस से शिकायत करना एक शख्स को म #ज़िन्दगी

read more
अवैध शराब की शिकायत पर मिली धमकी। 

सिंगरौली जिले के कुकराव गॉव में वर्षो से चल रही अवैध शराब की बिक्री की पुलिस से शिकायत करना एक शख्स को महंगा पड़ गया। शिकायत पर पुलिस ने अब तक कोई ठोस कारवाई तो नहीं की, लेकिन अवैध शराब बेचने वाले लोग शिकायतकर्ता के घर पर पहुंच गए। हालांकि उस वक्त वह घर पर मौजूद नहीं था। ऐसे में आरोपी उसके परिजनों के साथ बदसलूकी कर आगे शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। फरियादी लवलेश शाह ने बताया कि कुकराव गाँव मे हमारे घर के सामने एक गोमती में कई साल से अवैध महुआ शराब बेचने का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा हैं यहां हर समय शराबियों का मजमा लगा रहता है। खुलेआम शराब पीते हैं और शोर शराबा करते रहते हैं। ऐसे में घर मे रहने वाली महिलाओं को भारी परेशानी होती है। इसके चलते हमेशा शोर शराबा की स्थिति बनी रहती है। इसकी शिकायत लिखित आवेदन देकर तीनगुड़ी पुलिस से की गई थी। इसके बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कि वहीं कार्रवाई नहीं होने पर अवैध शराब बेचने वालों का मनोबल बढ़ गया और शिकायत करने पर जान से मारने व 376 के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी है।पीड़ित ने लिखित शिकायत पत्र देकर कलेक्टर से अवैध शराब दुकान को बंद कराने की मांग की हैं फरियादी का कहना है कि अवैध शराब की बिक्री रोकने के प्रति पुलिस का रवैया लचर है। इससे रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हर समय गाली गलौज मारपीट करने की धमकी देते है पीड़ित ने बताया कि यहां अवैध शराब बनाने और बेचने का कारोबार कई वर्षों से चल रहा है आरोपी के द्वारा एक नहीं दर्जनों स्थानों पर अवैध शराब बेची जा रही हैं फरियादी ने कलेक्टर साहब से अवैध शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने व शराब बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं

©Upendra Dubey अवैध शराब की शिकायत पर मिली धमकी। 

सिंगरौली जिले के कुकराव गॉव में वर्षो से चल रही अवैध शराब की बिक्री की पुलिस से शिकायत करना एक शख्स को म

Saurav Das

ज़रा फ़ासला रखो अगर तुम सिर्फ़ कहने वाले हो! 

हाथ बढ़ाव अगर आखिर तक साथ रहने वाले हो!!

©Saurav Das #कहने 
#साथ 
#रहने 
#वाले

Devanand Shere

स्त्री महिमा (जागतिक महिला दिन-8मार्च ) #Quote

read more
विषय - स्त्री महिमा 

स्वराज्याचे स्वप्न बघून तु शिवशंभूद्वारे पुर्ण केले।
दीनदुबळ्या रयतेवर जिजाऊंनी मोठे उपकार केले।। 
झांसी ची राणी लक्ष्मीबाई इंग्रजांवर तुटून पडली। 
तुझ्या शुरपणामुळेच स्वातंत्र्याची मुहुर्तमेढ रोवली।। 

कर्मठांना न दुमानता शेण, दगड सोसले। 
मॉं सावित्री तुझ्यामुळे स्त्रीशक्तीचे रत्न गवसले।। 
तुच नारी आदिशक्ति रोखू शकतेस अनर्थ। 
न घाबरता लढ आता तुम्ही तुच समर्थ।। 

चुल आणि मुल संभाळत तु लढली पुरुषांबरोबर। 
सत्य तुझी महती ही आहे जगासमोर खरोखर।। 
अन्याय, अत्याचार सहन करत तु मुळीच जगु नको। 
नराधमांना उत्तर दे तु कदापि घाबरु नको।। 

मॉं जिजाऊ, राणी लक्ष्मी प्रमाणे तुलाही बनावे लागेल। 
तेव्हाच कर्मठ, राक्षसी वृत्तीच्या लोकांना वचख बसेल।। 
बघु नकोस आता कोणाची वाट, तुच कर त्यावर मात। 
पेटव नव्या क्रांतीची वात, तुला मिळेल अनोखी साथ।। 

- Devanand Shere स्त्री महिमा (जागतिक महिला दिन-8मार्च )

Rakesh Ladhrh Robert

जो व्यस्त रहते है, स्वास्थ रहे है | अपनों से मिलता है सकून, सकून मे रहने वाले मस्त रहते है|

read more
जो व्यस्त रहते है,
स्वास्थ रहे है |
अपनों से मिलता है सकून,
सकून मे रहने वाले मस्त रहते है| जो व्यस्त रहते है,
स्वास्थ रहे है |
अपनों से मिलता है सकून,
सकून मे रहने वाले मस्त रहते है|

Kiran Chaudhary

बेपरवाह सी रहने वाली मैं.. #शायरी

read more
mute video

Rana Hijab

हमनशीं- साथी ; हमनफ़स- साथ रहने वाला(आने जाने वाली हर सांस का साथी ( #शायरी

read more
कौन समझा है तुझे ऐ हमनशीं तेरे सिवा,                                        तू ही अपना हमनफ़स है तू  ही अपना हमनवां... हमनशीं- साथी ; हमनफ़स- साथ रहने वाला(आने जाने वाली हर सांस का साथी (
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile