Nojoto: Largest Storytelling Platform

New किसान कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about किसान कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.

    PopularLatestVideo

Dr. Sarita (Lucky)

# किसान # कविता

read more
mute video

शून्य(ब्राह्मण)

खेत जोतने गया था लल्ला फसल भई घंघोर...
 खेत में घुस के हल भी चलाओ मच गयो ये शोर!

पापा ने जाके खबर लई जो लल्ला गए घवराय..
बुझें तो का कोई बात ना अाई मांगी फिर एक राय!

कैसे करूं मैं हल जीवन का कैसे बनूं किसान...
कौन बताएं मार्ग हमें अब कहां जाए भगवान!

बाप कहें सुनो लल्ला पहले तुम खेत को सम्मान करो..
जे खेत तुम्हारे जीवनदाता इन्हे प्रणाम करो! #CHILD_LABOUR #किसान #कविता

anuragbauddh

खेत भयभीत है।

अन्न भूखा है भूख मिटाने को,
पानी प्यासी है प्यास बुझाने को,
बेहबल विकास अपना रकबा बढ़ा रहा,
खेत भयभीत है उद्योग बन जाने को।

प्रायोजित आंकड़े सिर्फ गरीबी घटा रहे हैं,
कैलोरी नीति माप से गरीबों को हटा रहे हैं,
क्या पेट की मजबूरी साहब जानेंगे?
हमारी जमीन ना छीनें ऐसा मानेंगे?

जेसीबी की आवाज ज्यों ही सुनाई पड़ी,
सब कामकाज छोड़ अम्मा आगे बढ़ी,
अबकी बार साहब की चेतना मर गई,
और तकनीकी ताकत झोपड़ियां कुचल गई।

भूमि अधिग्रहण विधि, दहशत गर्त विधान,
औद्योगिक राजनीति का निशाना किसान,
हाय हाय सरकार! हाय हाय इंसाफ!
पलक झपकते ही बस्ती की बस्ती साफ।
,
बोरिया बिस्तर बांध चले नए डेरा को,
जेठ की दुपहरी में ढूंढते सवेरा को,
नई झोपड़ी भी उसी पिंजरे में कैद है,
कल भी अवैध थी आज भी अवैध है।

चूल्हा चलाए अम्मा रो रही है,
वही मोटी चावल धो रही है,
व्याकुल परिवार मोहताज दाने दाने को,
खेत भयभीत है उद्योग बन जाने को।

- अनुराग बौद्ध #किसान #कविता #दर्द

I_surbhiladha

mute video

Wr.Sudhansh

किसान दिवस 

कभी फुरसत मिले तो एक विचार करना 
वो विचार किसी किसान के नाम करना 
अपने नजरिये से  किसानो का सम्मान करना 
नही चाह सम्मान का तो ना अपमान करना 
जो मिले किसान तो कुछ बात करना

जिंदगी तो गुजर जयेगी युं ही 
पर एक सफर किसी गाव के नाम करना 
घुमना तेरा मकसद होगा
पर सर्द  खेतो मे किसान को देखकर 
कुछ तो विचार करना 
जो मिले किसान कुछ बात करना

हालत उनका हमे नही  दिख रहा 
जिंदगी पर उनके कुछ बात करना
हो लफ्ज  नही जवाब मे तो 
चुप ही रहना और फिर से विचार करना
देखकर उनको खेतो मे तुम ना पिघले 
तो खुद को ना इंसांन कहना 
जो मिले किसान तो कुछ बात करना

ये शोहरत उनकी भी चाहत है 
खाने को देख उनको सलाम करना 
जो वो ना होते हम हम ना होते 
अनजान सी इस दुनिया मे 
ना राम होते ना ही खुदा होते
कभी सर झुका कर उनको प्रणाम करना 
जो मिले किसान तो कुछ बात करना

✍️सुधांशु सिंह   23/12/2019 #किसान
#कविता 
#farmer #poem
#trending

Hindi kavita BY Raushan kashyap

किसान कविता कवि Shayari शायरी poem poet poetrty

read more
जीवन काे जीवंत करे जाे,
 अपने लहू से राेज सींचकर,
 एक शिशु काे जैसे मां पालती,
 ऐसे ही फसलाें काे पाले किसान!!

सूर्याेदय की लालिमा किरण से,
सूर्यास्त की दिखती आभा तक,
अपना पलपल खेताें में गुजार कर,
ऐसे ही फसलाें काे पाले किसान!!

माैसम की मार निरंतर झेलकर ,
खेती हाेती है जुआ का परिणाम,
खुदा से लड़कर जाे बीच में प्राण  है भरते,
ऐसे ही फसलाें काे पाले किसान!!

फसल बेचने की जब बारी आए,
मूल्य गिर जाती बाजाराें में शरेआम,
कर्ज के बाेझ में दब प्राण गवांकर,
ऐसे ही फसलाें काे पाले किसान!!

एक कहावत है बड़ी पुरानी,
दाने-दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम,
उस दाने पर न जाने कितने जान गवांते,
आज भी है हमारे देश के भाेले भाले किसान!!

🖊राैशन

©Hindi kavita BY Raushan kashyap #किसान 
#कविता
#कवि
#Shayari 
#शायरी 
#poem
#poet
#poetrty
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile