Nojoto: Largest Storytelling Platform

New रसूले नाते पाक Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about रसूले नाते पाक from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रसूले नाते पाक.

    PopularLatestVideo

STRONG MADARI

नाते रसूले पाक सल्लल्लाहो ताला वसल्लम #شایری

read more
तकदीर बदलने को बस तेरे ही दर जाएं
जो तैबा नगर जाएं
जिस धरती पर रहमत दिन रात बरसती है
मैं शुर्मा बनाऊंगा थोड़ी खाक उठा लाए
जो तैबा नगर जाएं
एक के रोज मैं देखूंगा तैबा की बहारों को
है रब से दुआ येही बह दिन तो कभी आए
जो तैबा नगर जाएं
सूरज की रोशनी भी फीकी पड़ी है इसलिए 
हम तेरे शहर की रौनकें आंखों में बसा लाएं
जो तैबा नगर जाएं
खुदा अपने महबूब के सदके बांट रहा है
चलो मदीने आका के दर पर झोली फैलाई जाए
जो तैबा नगर जाएं
जाने वालों से कह दो तुम नूरुल
मौला के दर पर मेरी भी फरियाद की जाए
जो तैबा नगर जाएं

©STRONG MADARI नाते रसूले पाक सल्लल्लाहो ताला वसल्लम

Qari Parvej Yazdani

नाते पाक सुने और शेर करें #Shayari

read more
mute video

रितिक पंचौली

अगर तेरी रहमत को मुकद्दर मान ले, तो अश्फाक किसे कहें
ऐ खुदा गर जिंदगी को जिंदगी कह दिया, तो इत्तेफाक किसे कहें

यहां अरबपति भी जल के खाक हो गए , में सोच रहा हूं अब राख किसे कहें 
श्मशान में होना ये सब ही साथ है , तो सोचता हूं अब, इत्तेफाक किसे कहें 

उस पेड़ के तनों पर अब पत्ते नहीं रहे , मैं सोच रहा हूं अब कि शाख किसे कहें 
अगर पतझड़ में ये होना सब ही के साथ है ,अब सोचता हूं इत्तेफाक किसे कहें 

आतंक ही चिल्ला रहा अल्ला का नाम हे , मैं सोचता हूं अब कि पाक किसे कहें 
पाकिस्तान से होते हैं हमले हज़ार ही , मैं तब सोचता हूं इत्तेफाक किसे कहें 

जो कमाया एक दिन सब छोड़ जाना है , मैं तब सोचता हूं , लाख किसे कहें 
फिर भी लगे हैं लोग लाखों कमाने में , तो अब समझ आया कि, इत्तेफाक किसे कहें अश्फाक -एहसान 

#इत्तेफाक #जिन्दगी #पाक #लाख #खाक #nojotohindi

MINTU KUMAR

नाते तोड़ जाते हैं

read more
वक्त पर अपने भी साथ छोड़ जाते हैं,
अपने मुख को मोड़ जाते हैं।
जिनको हम खुद से अलग नहीं करना चाहते थे ,
वो भी सब नाते तोड़ जाते हैं।।
-Mintu kumar नाते तोड़ जाते हैं

manoj bora

उसूले जिंदगी

read more
इंतज़ार  बहुत छाले पढ़ गये है पैरों में, 
कमबख्त उन उसूलों पर जो था चला
पर अब ना बंधन ए आबरू की तौहकीफ होगी ना आबरू ए वक्त उसूले जिंदगी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile