Nojoto: Largest Storytelling Platform

New उल्फ़त शायरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about उल्फ़त शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उल्फ़त शायरी.

    PopularLatestVideo

अजय आज़मगढ़िया

mute video

Shivam Choudhary

उल्फत भरी जिंदगी में उलझने भी कम नही 
है चंद खुशियां पर गम भी कम नहीं 
चाहते हैं मेरे चाहने वाले हमेशा तरक्की मेरी 
पर क्या करूं मैं मेरे दुश्मन भी तो कम नहीं

©Shivam Choudhary #उल्फत  #शायरी #motivate

Shitanshu Rajat


दौर-ए-उल्फ़त में नापो हिज़्र के घर का पता,
हो इल्म, कैसे शायरी का रियाज़ किया जाए।
     #शायरी 
#उल्फत
#yqbaba 
#yqbhaijan 
#Yourquote

Ashish Mishra

जो गैर हैं वो किसी और,
की उल्फ़त क्या जाने।
जो खुद किनारे बैठ कर समंदर निहारते हैं, 
वो खुद समंदर में तैरना या डूबना क्या जाने।
जिन्हें लोगों की परख नहीं, 
वो नज़र पारखी क्या जाने।
बड़े दिनों बाद नूर आया है, 
अरे धूल हटाओ चश्मे से और देख लेने दो,
जो मशरूफ हैं चकाचौंध में,
वो इस उल्फ़त को क्या जाने। #उल्फ़त

M. Acharya

किसी को किसी की उल्फत पर भरोसा
नही होता...तो किसी को किसी के
भरोसे पर ऐतबार नही होता...! 
क्या कोई दूसरी वजह हुई कभी रिश्ते 
आजमाने की...?

©M. Acharya #उल्फ़त

AFROZ ( افروز )

उल्फ़त Meaning of word's : (1) उल्फ़त = मोहब्बत

read more
उल्फ़त बैठी रही जवाब के इंतज़ार में,
मुस्कुराती नज़रों ने सब बयां कर दिया। #NojotoQuote उल्फ़त

Meaning of word's :

(1) उल्फ़त = मोहब्बत

Ankur Mishra

ढूंढता रहता हूँ मैं तुझे दिवानों सा
खबर तेरी ना मिल पाए कोई

पता बदल लिया तुने बिन बताए मुझे
क्या मैं तेरी मोहब्बत के लायक नहीं

कभी तेरी सुबहें मेरे नाम से और शामें
मेरे दीदार से हुआ करतीं थीं
आज मेरी सूरत भी पसंद नहीं तुझे

कोई खता हुई है मुझसे
या कोई और भा गया तेरे दिल को

©Ankur Mishra #उल्फ़त

#worldpostday

Pavitra Sutparai Magar

#गमे उल्फ़त #शायरी

read more
सुना हैं गमे उल्फ़त का दौर चला हैं
सर्द हवाओं के झोंकों ने फ़िर से शोर किया हैं

पतझड़ में गिरे पत्तों ने भी गिला किया हैं
वाह! तुने मेरी वफ़ा का क्या सीला दिया हैं

©Pavitra Sutparai Magar #गमे उल्फ़त

Mohammad Anees "Rahi"

उल्फ़त

हुई मुहब्बत हम तेरे दिवाने हुए
ख़ुद से हम ख़ुद ही बेगाने हुए

तेरी जुल्फों के ये पेंचो ख़म
अब मेरे दिल के ठिकाने हुए

रोज तेरी गलियों से गुजरना 
भरे मोहल्ले के हम निशाने हुए

पढ़ा इश्क़ का सबक़ सबकुछ भूल गए
हाय उल्फ़त में हम सबसे बेगाने हुए

        अनीस राही

©Mohammad Anees "Rahi" #उल्फ़त #मुहब्बत
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile