Nojoto: Largest Storytelling Platform

New उगाएं Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about उगाएं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उगाएं.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Kulbhushan Arora

आओ आज संकल्प लेते हैं, प्रकृति को मिल वचन देते है, तुम करती हो हम सबकी रक्षा हमारा दायित्व है तुम्हारी सुरक्षा, एक पेड़ को को मित्र बनाएंगे

read more
*प्रकृति मां* की सुरक्षा,

शेष अनुशीर्षक में
 आओ आज  संकल्प लेते हैं,
प्रकृति को मिल वचन देते है,
तुम करती हो हम सबकी रक्षा
हमारा दायित्व है तुम्हारी सुरक्षा,
एक पेड़ को को मित्र बनाएंगे

Atul Sharma

*✍🏻“सुविचार"*📝 🌱 *“5/6/2021”*🪴 🌳 *“शनिवार”*🌴 #“वृक्ष” #“हरे भरे पत्तों” #“प्रयास” #“विश्वास” #“निःस्वार्थ” #“रसीले #“तिलक”

read more
*✍🏻“सुविचार"*📝 
🌱 *“5/6/2021”*🌿
🌳*“शनिवार”*🌴

वृक्ष 🌳 कितने “निःस्वार्थ” होते है*
*अब इसका क्या अर्थ है ? 
जिसने बलिदान दिया जो उस “वृक्ष की नींव” है जिसने उस “वृक्ष” को बढ़ाया है
 उसका कोई “मोल” नहीं है,*
*स्मरण रखिएगा जब भी हम किसी “वृक्ष” जल देतें है, उसके “पत्तियों” को या उसके “फलों” को नहीं,* 
*बल्कि उसकी “जड़” को देते हैं जब हम किसी “वृक्ष” की “पूजा” करते हैं यहीं “पुष्प” और यहीं “तिलक” हम उसकी “जड़ों” को अर्पित करते है,* 
*अर्थात कहीं ना कहीं “अनजाने” में यह “प्रकृति” आपको वह “मान” दे ही देती है जिसके आप “पात्र” है इसलिए तो कहते हैं “आप “कर्म” कीजिए,“फल” की “चिंता” ना करो,आपको भी वो “मान” अवश्य मिलेगा जिसके आप “पात्र” है बस आप “विश्वास” करो और “तन मन” से “प्रयास” करो*
 *“अतुल शर्मा”🖋️🌳*

©Atul Sharma *✍🏻“सुविचार"*📝 
🌱 *“5/6/2021”*🪴
🌳 *“शनिवार”*🌴

#“वृक्ष” 

#“हरे भरे पत्तों”

सुसि ग़ाफ़िल

कितना अंधकार था .... तेरे आने से पहले मुझे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था जब से तुम आई हो ईश्वर ने संकेत दिया है दिखाया है रास्ता गुलाबों

read more
कितना अंधकार था ....

तेरे आने से पहले 
मुझे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था 
जब से तुम आई हो 
ईश्वर ने संकेत दिया है 
दिखाया है रास्ता गुलाबों से भरा 
नमक की चादर लिए 

होठों में कांटे लेकर
आंखों में जलजला लेकर
पांव की पोरों पर लेकर 
गुलाब की पुंखडियां

ठीक उसके आखिरी शिखर पर 
बैठी है जीने की चांदनी 

वहां पहुंचकर हम उगाएंगे 
सूरजमुखी के फूलों को

और इकट्ठे करेंगे 
सूखे पत्तों की कतारें

हम नहीं महकाएंगे 
कभी बिस्तरों में गुलाब
🥀🍁🍂🌘🌻— % & कितना अंधकार था ....

तेरे आने से पहले 
मुझे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था 
जब से तुम आई हो 
ईश्वर ने संकेत दिया है 
दिखाया है रास्ता गुलाबों

राजेश कुशवाहा 'राज'

---- _*बिरह-प्रेम*_ ---- अभी उम्मीद बाकी है, प्रियतम मेरे आएंगे, मेरी सारी आशाओं के, दीप जला के जाएंगे, नेह वही हैं जीवन के, #Shades #कुशवाहाजी

read more
---- _*बिरह-प्रेम*_ ----

अभी उम्मीद बाकी है,
प्रियतम मेरे आएंगे,
मेरी सारी आशाओं के,
दीप जला के जाएंगे,

नेह वही हैं जीवन के,
उनसे ही उम्मीद जुड़ी,
मेरी सारी बाधाओं के,
छटा हटा के जाएंगे,

फूल हैं मेरे उपवन के,
उनसे ही सौन्दर्य बढ़े,
वो अंतर्मन के धरती में,
प्रेम वाटिका उगाएंगे,

है एक आसरा दिल में,
जगी है मन में उम्मीदें,
आएगी बाढ़ सागर में,
वो दरिया बनके आएंगे,

मुझे रब पर भरोसा है,
मिलाएंगे मुझे रब से, 
जगेगा प्रेम यूँ दिल में,
उन्हें अपना बनाएंगे,

कहूँ क्या "राज" है दिल में,
यूँ मिलने पर बताएगें, 
रहेगी साँस जब तक ये,
उन्हें ही अपना मानेंगे,

सुर कोकिल का है उनसे,
उन्हीं की धुन में गाएंगे,
अभी उनसे हैं उम्मीदे,
राग जीवन का गाएंगे,
✍राजेश कुमार कुशवाहा "राज"
      सीधी(मध्यप्रदेश)

©राजेश कुशवाहा ---- _*बिरह-प्रेम*_ ----

अभी उम्मीद बाकी है,
प्रियतम मेरे आएंगे,
मेरी सारी आशाओं के,
दीप जला के जाएंगे,

नेह वही हैं जीवन के,

Shadab

हमारे बाप दादा नही थे कभी जंगली वे हमेशा रहे सभ्य और सदा रहे किसी राजा की प्रजा किसी उन्नत राज के नागरिक। उधर थे वे लोग जिनकी ख़ातिर

read more
हमारे बाप-दादा नहीं थे जंगली






(कविता अनुशीर्षक में पढ़ें) हमारे बाप दादा
नही थे कभी जंगली
वे हमेशा रहे सभ्य
और सदा रहे किसी राजा की प्रजा
किसी उन्नत राज के नागरिक।

उधर थे वे लोग
जिनकी ख़ातिर

Adarsh jha

कि जो मुक्कदर मे लिखा नहीं उसे पाएं तो पाएं कैसे 
मुस्कुराने की चाह तो हैं पर मुस्कुराएँ कैसे 
दिल तो टूट गया एक बार उस बेवफ़ा के प्यार में 
समझ में आ गया तो फिर दोहराएं कैसे 





                         adarshjha #दिल #लगाएं #कैसे
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile