Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दिवाली ध्वनि प्रदूषण Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दिवाली ध्वनि प्रदूषण from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दिवाली ध्वनि प्रदूषण.

    PopularLatestVideo

V PANDA

#ध्वनि प्रदूषण #Cassette #Comedy

read more
कुछ दिन थोड़ा और हम दूर होते
नाक की धुन से जिंदगी बच जाती  ..

©V PANDA #ध्वनि प्रदूषण

#Cassette

Dr shripal Fauji

ध्वनि प्रदूषण #Darknight

read more
सादर प्रणाम जी,
तीव्र ध्वनि का असर सबसे ज्यादा कहां होता है तो आपको समझ जाना चाहिए जब एक डीजे तीव्र ध्वनि के साथ कंपन निकालता है तो 100 गज की दूरी से मकान के अंदर रखे समान कंप होकर हिलने लगते हैं और गिर जाते हैं अंदर रहने वाले इंसान को ऐसा लगता है जैसे मकान गिरने वाला है बूढ़े, बीमार, दिल के रोगी, अधिक कमजोर वाले मनुष्यों को परेशानी हो जाती है किसी किसी की तो मौत भी हो गई। आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं जब 11 दिन के बच्चे का नामकरण होता है वहां पर डीजे की तीव्र ध्वनि और वाइब्रेशन बच्चे पर और उसकी मां पर कितना असर होता होगा क्या आपने कभी सोचा यदि सोचते हैं तो ऐसा क्यों करते हैं।
इससे आगे जो इससे भी नाजुक है वह है गर्भवती महिला आपको आश्चर्य होगा की गर्भ में पल रहे बच्चे पर क्या असर पड़ेगा।
सबसे आश्चर्य की बात जब उसकी तीव्र ध्वनि और वाइब्रेशन निकलती है शरीर में करंट सा दौड़ने लगता है कान सुनना कम हो जाता है यह तो रहा दुष्प्रभाव ।
हमारे वैदिक संस्कृति के अनुसार भोजन शांति से करना चाहिए लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है की हमने अपनी संस्कृति को बहुत दूर कर दिया हम भोजन के समय नाच नाच कर भोजन करते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है यह बात सभी जानते हैं अब तो भजन के समय अर्थात श्याम को आरती कीर्तन पूजा में भी शोर मचा कर अर्थात डीजे के द्वारा शुरू कर दिया है अर्थात हमारी वैदिक संस्कृति को बहुत नीचे गिरा दिया है क्योंकि वैदिक संस्कृति के अनुसार भारतीय संस्कृति के अनुसार भजन और भोजन शांति से करनी चाहिए अफसोस की बात यह सब जानते हुए भी एक बड़ा डीजे धमाकेदार आवाज वाला गांव में आ जाए सभी एक दूसरे को अपनी परेशानी बताएंगे लेकिन किसी की हिम्मत नहीं होती की कम आवाज के लिए बताया जाए मुझे अच्छी तरह से ज्ञात है जब मैं जंगल में साधना के लिए जाता हूं चार-पांच किलोमीटर दूर तक उसकी तीव्र ध्वनि ह्रदय को पीड़ा पहुंच आती है लेकिन अफसोस इस दुख में जीवन को मनुष्य जानबूझकर ग्रहण करता है इसकी तरफ गांव का प्रधान बुद्धिजीवी व्यक्ति कोई पुलिस सांसद विधायक धर्म के ठेकेदार पता नहीं इस बिगड़ती हुई संस्कृति की तरफ ध्यान नहीं दे पा रहे। आज सिर्फ इतना ही। धन्यवाद। आप सभी से प्रार्थना है कि आप इसकी तरफ ध्यान दें।

©डॉक्टर श्रीपाल फौजी ध्वनि प्रदूषण

#Darknight

Dr shripal Fauji

ध्वनि वायु नशा का प्रदूषण #Sunrise

read more
सादर प्रणाम जी,
हमने मात्र ध्वनि की बात कही आप सभी को जानकर बड़ी हैरानी होगी कि जब ध्वनि प्रदूषण, वायु प्रदूषण, नशे का प्रदूषण साथ साथ होते हैं इसका तो कहना ही क्या होगा जब बड़ी गाड़ी में डीजे बजाना शुरू होता है गाड़ी के अंदर एक बड़ा इंजन होता है पहले वह इंजन स्टार्ट करता है जिसके अंदर डीजल होता है अर्थात डीजल से चलता है पूरी पावर में डीजल का इंजन कितना धुआ छोड़ता होगा यह वायु प्रदूषण जो हमारी आंखों के सामने होता है इस वायु प्रदूषण को उसके पास वाले सांस के द्वारा ग्रहण कर लेते हैं और उस तरफ ध्यान नहीं देते। इसके बाद गाना बजना शुरू होता है गाने के स्थान पर एक तीव्र ध्वनि में धम धम ढोल जैसी आवाज निकलती है यह आवाज प्राणी जीवन को चेतावनी देती है इसी प्रकार की आवाज अर्थी के सामने एक मनुष्य ढोल बजाता हुआ आगे आगे चलता है डीजे भी प्राणियों के मौत का सामान लेकर आगे आगे चलता है जब भी धीमी आवाज के लिए बताया जाता है तो नशे में धुत व्यक्ति आवाज को कंपन के साथ और अधिक बढ़ा देता है उसके सामने मात्र तीन या चार मनुष्य नशे में धुत होकर नाचतेरहते हैं यद्यपि मैं यह बात बता रहा हूं लेकिन इसमें स्त्रियां भी शामिल होते हैं और नाचते हैं इस समय यदि किसी युवक को मना करते हैं तो वह अपने बड़ों की बात नहीं मानता इसमें दोष किसका है बच्चों का ही नही है इसमें बड़ों का भी दोष है जब बच्चा छोटा था हमने खुशी खुशी में उसे डीजे के सामने नाचते हुए मना नहीं किया कभी बैठा कर समझाया नहींकि इस ध्वनि प्रदूषण का प्रभाव कब और कहां पड़ेगा नाही अपनी संस्कृति के बारे में बताया आज जब हम युवकों से पूछते हैं आपकी संस्कृति क्या है आप की सभ्यता क्या है आपका धर्म क्या है आपके धार्मिक ग्रंथ क्या है जवाब है नहीं क्योंकि हमने गुरुकुल को जाना नाही धर्म ग्रंथ वैदिक ग्रंथों को जाना किसी विद्वान के पास भी नहीं जाते किसी साधु संत से नहीं पूछते किसी ब्राह्मण या पंडित से नहीं पूछते।
सबसे बड़े आश्चर्य की बात है हमें कोई बताता भी नहीं। हे प्राणियों अब आप सोच कर बताएं इन परिस्थितियों में क्या कर सकते हैं क्योंकि आर्ष ग्रंथों का स्वाध्याय करने का समय आपके पास नहीं, किसी को अपने से बड़ा विद्वान समझने में शर्म आती है हमने आपको परिस्थितियों से अवगत कराया है मैं अकेला कुछ नहीं कर सकता क्योंकि यदि मेरी करने से कुछ होता तो लगभग जहां डीजे होता है खाना खाने नहीं जाता, रात्रि में देर का भोजन नहीं करता, डीएम, एसएसपी, एसडीएम, एस ओ, को पोस्ट भी भेजें सभी को समझाता हूं घर के सामने डीजे बजने को रोकता हूं कोई असर नहीं पड़ता यदि आप मिलकर बच्चों को समझाएं हमारी संस्कृति के विरुद्ध है। सारा समाज कोशिश करें तो संभव है धन्यवाद।

©डॉक्टर श्रीपाल फौजी ध्वनि वायु नशा का प्रदूषण

#Sunrise

SHOONYA

प्रदूषण मुक्त दिवाली #Diwali #कविता

read more
किसी ग़रीब के बच्चों को पटाखों की रोशनी देखने को तरसना नहीं पड़ेगा।
मेरे प्रदेश के जादूगर ने, कुछ ऐसा जादू किया।।
किसी ग़रीब के बच्चों को, पटाखों की खुशबू को ललचाना नहीं पड़ेगा।
मेरे प्रदेश के जादूगर ने, कुछ ऐसा जादू किया।।
किसी बुजुर्ग की दम घुटने ने सांसे नहीं थमेगी।
मेरे प्रदेश के जादूगर ने, कुछ ऐसा जादू किया।।
किसी ग़रीब की झोपड़ी को, इस बार उजड़ेगी नहीं।
मेरे प्रदेश के जादूगर ने, कुछ ऐसा जादू किया।।
तरु पर बैठे पंछी, इस बार घबराएंगे नहीं।
मेरे प्रदेश के जादूगर ने, कुछ ऐसा जादू किया।। प्रकृति में दिल्ली सा, दमघोंटू धुआं नहीं होगा।
मेरे प्रदेश के जादूगर ने, कुछ ऐसा जादू किया।।

© SHOONYA प्रदूषण मुक्त दिवाली

#Diwali

Ajay Agrawal

Pollution  
आखिर क्यों अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं हम
आखिर क्यों पर्यावरण बिगाड़ रहे हैं हम #प्रदूषण
#प्रदूषण

पवित्रा राजवंश

प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाएं अपनी और अपने भविष्य को सुरक्षित बनाएं

read more
आओ दीप जलायें  आओ दीपक जलाएं प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाएं हम दिवाली मनाते हैं हम ख्याल रखते हैं अपनों का और समस्त जीवो का ख्याल रखते दीपावली मनाए प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाएं अपनी और अपने भविष्य को सुरक्षित बनाएं

Diwan G

प्रदूषण #प्रदूषण #हवा Hindi #nojotohindi

read more
अजीब सी धुंध है, शहरों में आज,
हवा प्रदूषित, गंदगी नहरों में आज।
सोच ले ऐ इंसान, कल क्या होगा,
जब हवा में जहर, इतना है आज।। प्रदूषण
#प्रदूषण #हवा #NojotoHindi

Diwan G

प्रदूषण #प्रदूषण #हवा #जीवन

read more
जैसे एक सनम चाहिए, आशिकी के लिए।
प्रदूषण रहित हवा चाहिए, जिंदगी के लिए।। प्रदूषण
#प्रदूषण #हवा #जीवन

Haleema Ali

नफरत से कड़वा 😏
मोहब्बत से मीठा😘
दुश्मनी से तीखा😣
दोस्ती से गहरा,,,,💑
हो चला है 
अब,,,,
"प्रदूषण" का पहरा🚬
हलीमा✍ प्रदूषण
#प्रदूषण#vs#स्वच्छता

Nishith Sinha

ध्वनि

read more
इतना आसान नहीं खुद को सुनना ..
जब मुख बंद 
और ..
मन मस्तिष्क पुरज़ोर ध्वनित हों !!  ध्वनि
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile