Nojoto: Largest Storytelling Platform

New फुट की Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about फुट की from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, फुट की.

    PopularLatestVideo

Amit premshanker

do fut ki chatai दो फुट की चटाई #Rose #कविता

read more
नई पलंग पर मैं सोऊंगा
लड़ता था कभी यह कह के
नहीं मैं खाना खाऊंगा
मैं रूठ जाता था यह कह के
कहां लड़कपन छूट गई
जाने कब कैसे बड़े हुए
बीत चुके हैं कई बरस
हां तकियों से अब लड़े हुए।
क्या मम्मी,क्या पता तुम्हें मैं कब कब एका होता हूँ।
दो फुट की चटाई में, मैं कैसे सिमटकर सोता हूँ।।

नहीं मैं कपड़े धोऊंगा
ना खाना कभी बनाऊंगा
आज तो ठंडी बहुत है पापा
बारह बजे नहाऊंगा
कहते थे नालायक मुझे तो
मन ही मन में रोता था
नहीं रहे अब वो दिन जब मैं
आठ बजे तक सोता था।
देख ले आ के बाबुजी अब खुद ही कपड़े धोता हूँ।
दो फुट की चटाई में मैं कैसे सिमटकर सोता हूँ।।

आठ-दस का कमरा है
कमरे में ही एक मोरी है
चार-छः का एक चादर
सुती की बिल्कुल कोरी है
दिक्कत ना हो दुसरे को
हां ये भी ध्यान ज़रूरी है
पैर नहीं फ़ैला सकता
ये भी कैसी मजबूरी है।
कहते थे ना पापा तुम, मैं पैर चढ़ा कर सोता हूँ।
अब दो फुट की चटाई में मैं कैसे सिमटकर सोता हूँ

कर दिया बेगाना मुझको
घर की जिम्मेदारी ने
जो देखा ना, दिखलाया
इस पेट की दुनियादारी ने
मेरी मेहनताना से बस
इतनी सी एक आशा है
हंसी ख़ुशी परिवार रहे
हां यही मेरी अभिलाषा है
इसी आस से घर का बोझा अपने सर पर ढोता हूँ।
दो फुट की चटाई में मैं कैसे सिमटकर सोता हूं।।

कवि:- अमित प्रेमशंकर
एदला,सिमरिया,चतरा(झारखण्ड)

©Amit premshanker do fut ki chatai दो फुट की चटाई

#Rose

Veer Singh

पुरुषों के हाई एंकल स्टाइलिश शानदार स्पोर्ट्स शूज़ और स्नीकर्स पुरुषों के हाई एंकल स्टाइलिश शानदार स्पोर्ट्स शूज़ और स्नीकर्स *टाइप*: स्नी

read more
mute video

SONU VERMA

हिन्दू व मुसलमान में जो भाईचारे, धार्मिक सामंजस्य का बीज परमेश्वर कबीर जी बो गए थे, उसकी मिसाल मगहर में आज भी देखी जा सकती है। मगहर से परमेश #Nature #Trending #Winter #समाज #instagramers #likesforlike #explorepage #faishion #trendingreels #vinter

read more
mute video

#maxicandragon

जहालियत दशकों पहले थी जहालियत दशकों दशक रहेगी ये कौम धरती पर जीने को बनी ही कब थी ये चबूतरों कब्रों मे कैद कबरबिज्जुओं सी रहेगी सडे-गले म #Life #Sadharanmanushya

read more
जहालियत दशकों पहले थी 
जहालियत दशकों दशक रहेगी
ये कौम धरती पर जीने को बनी ही कब थी
ये चबूतरों कब्रों मे कैद 
कबरबिज्जुओं सी रहेगी

सडे-गले मरे-कटे लुथडों का सेवन
गंदी बदबूदार संस्कृति का जीवन
ये लुटेरों की टोली खच्चरों पर थी 
भेड से बकरी बकरों तक पहुंची
शायद गधों तक रहेगी

हमने चाँद के दो तुकडे किए
आयताकार इस ग्रह से गधी आसमां उड चले
बनाई हसीना सवा सौ फुट की
सैलाब ए लहू बहाकर समेट सभी को
दीदार ए हुस्न हसीना के हम चले

हमने संभाला आसमां में उडती गधी के बाल को
बडे जुगत से सदियों दशक दिनों दिन चले
तुम कौन हो इंसानों
पढाते पाठ इंसानियत का
आओ संग हमारे, जंगल जहालियत कि ओर चलें

#जहालियत 
#Sadharanmanushya

©#maxicandragon जहालियत दशकों पहले थी 
जहालियत दशकों दशक रहेगी
ये कौम धरती पर जीने को बनी ही कब थी
ये चबूतरों कब्रों मे कैद 
कबरबिज्जुओं सी रहेगी

सडे-गले म

Paramjeet kaur Mehra

परमेश्वर कबीर जी माघ महीना शुक्ल पक्ष तिथि एकादशी विक्रम संवत 1575 (सन 1518) को सतलोक सशरीर गये। कबीर साहेब अविनाशी हैं। सशरीर प्रकट होते है #suspense

read more
mute video

Shubham Saxena

#coronavirus मैं तैयार हूं आंख नाक और मुँह न छूके, इधर-उधर बिल्कुल न थूके, खानाबदोशी से भी तौबा करने को तैयार हूँ, #poem #defeatcorona #LadengeJeetenge #AdoptHygiene

read more
मैं तैयार हूं

आंख नाक और मुँह न छूके,
इधर-उधर बिल्कुल न थूके,
खानाबदोशी से भी तौबा
करने को तैयार हूँ,
लड़ने को मैं तैयार हूँ।

अपनो पे मंडराते खतरे से,
परिंदों के पर कतरे से,
सामने आने वाली हर
चुनौती से खबरदार हूँ,
लड़ने को मैं तैयार हूँ।

प्रलय सी इस महामारी से,
खौफ़नाक बीमारी से,
कैद में रहकर भी ये जंग
लड़ने को तैयार हूँ, 
बढ़ने को मैं तैयार हूँ।

शुभम सक्सेना 'शुभ' #coronavirus 

मैं तैयार हूं

आंख नाक और मुँह न छूके,
इधर-उधर बिल्कुल न थूके,
खानाबदोशी से भी तौबा
करने को तैयार हूँ,
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile