Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सचिवालय सहायक Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सचिवालय सहायक from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सचिवालय सहायक.

    PopularLatestVideo
8e312edfc80919c130bb9bc762b800c3

DR. SANJU TRIPATHI

तेरे प्यार को जीने का सहारा बनाया है हमने,
और तूने ही अपने दिल से निकाला है हमें।
जानता है तू हमारी चाहत की शिद्दत को,
इसीलिए तो हरपल आजमाता रहता है हमें। #साहित्यिक सहायक

0 Love

4d9f19b3d27f1aec501a468143a940e3

Bambhu Kumar (बम्भू)

सबन👨‍👩‍👧‍👦 सहायक सबल💪 के,
कोउ न निबल🚶 सहाय।
पवन जगावत आग🔥 को,
दीपअ🕯 ही देत बुझाए।। #सबन #सहायक #सबल के कोउ न #निबल सहाय, 
पवन जगावत आग को #दीप ही देत $बुझाए।

#सबन #सहायक #सबल के कोउ न #निबल सहाय, पवन जगावत आग को #दीप ही देत $बुझाए। #poem

14 Love

130177360a897ca6b32132a377ee09ac

tarun shukla

Hindi shayari quotes कुछ ऐसा कर जाऊ
किसी की रूह तक जाऊ
इस मुकाम पर आऊ
किसी के काम तो आऊ #NojotoQuote सहायक 
#रूह#motivation

सहायक #रूह#Motivation

10 Love

8e312edfc80919c130bb9bc762b800c3

DR. SANJU TRIPATHI

कर्म
कर्मठ बनकर कर्म करो कर्म करने से तुम कभी ना डरो।
श्रम करो अपनी किस्मत लिखो जीवन को यूं न व्यर्थ करो।
बुद्धि, शक्ति,विवेक से अपना लक्ष्य को खुद  निर्धारित करो।
यह जीवन कर्म प्रधान है निरंतर भरसक  बस प्रयास करो।
अकर्मण्य बन किस्मत को न कोसो कर्मवीर बन भोग करो।
सूर्य ऊर्जा,जल जीवन,धरा अन्न और पवन स्वांस को देखो।
जग में सब कर्म कर रहे अपना उनका ही अनुसरण करो।
तिनका तिनका जोड़े पंक्षी कुदरत भी अपना काम करे।
जग है कर्मवीर से भरा अब तुम भी इसका भान करो।
अच्छे कर्मों से धरा को स्वर्ग बनाओ निष्काम कर्म करो।
कर्म से बनाओ बस मित्र, मित्र से ही सुख संसार भरो।
दुनियां की छोड़ कर तुम नित्य ही बस अपने कर्म करो।
-"Ek Soch" #कर्म
#साहित्य सहायक

0 Love

8e312edfc80919c130bb9bc762b800c3

DR. SANJU TRIPATHI

इश्क

मेरा इश्क मेरा खुदा मेरी इबादत है, मेरे इश्क की जुदा हर एक आदत है।

मेरा इश्क मेरे लिए खुदा की रहमत है, मेरा इश्क़ मेरे लिए बरकत ही बरकत है।

खुदा ने जो पूरी की वो मेरी मन्नत है, मेरे इश्क से ही मेरी जिंदगी जन्नत है।

मेरे इश्क से जीवन में मेरी खुशियां हैं, मेरे इश्क से ही मेरी सारी दुनियां है।

इश्क का सजदा हम दिन रात करते हैं, इश्क खुदा ने जो बक्शी वो नैमत है।

इश्क पर हम जान निसार करते हैं, ऐ मेरे इश्क़ हम तुझे बहुत प्यार करते हैं।

इश्क की दुनियां के अब हम बादशाह हैं,इश्क की दुनियां के हम शहंशाह हैं।

इश्क की खातिर ही तो हम यहां जिंदा हैं, इश्क़ से ही तो हम हमारी जिंदगी है।


-"Ek Soch"
 # इश्क
#साहित्य सहायक

# इश्क #साहित्य सहायक

0 Love

8e312edfc80919c130bb9bc762b800c3

DR. SANJU TRIPATHI


वतन

वतन हमारा सबसे प्यारा और जगत में सबसे महान है।
वतन हमारा हिंदुस्तान सारे जग की आन और शान है।

सुभाष, भगत ने इसको अपना लहू देकर आबाद किया। 
हथियारों को हाथ लगाए बिना गांधी ने था संघर्ष किया।

ईर्ष्या, द्वेष और नफरत का है यहां नहीं कोई भी स्थान।
प्रेम, अहिंसा और विश्व बंधुत्व ही है बस इसकी पहचान।

राम- कृष्ण की धरती है और ऋषि मुनियों की है खान यहां।
कबीर, तुलसी और सूर के ज्ञान से मिलता है प्रकाश यहां।

खेत और खलिहान भरे यहां पर, यहां आमों की अमराई है।
गली-गली में गूंज महकते सरसों, मटर की फलियां गदराई हैं।

-"Ek Soch"

 #वतन
# साहित्य सहायक

#वतन # साहित्य सहायक

0 Love

8e312edfc80919c130bb9bc762b800c3

DR. SANJU TRIPATHI

  बेटियां
बेटा भाग्य से मिलता है पर सौभाग्य से मिलती है बेटियां।
खुशनसीबों के घर में ही आती है इस दुनियां में बेटियां।
पापा की प्यारी और मां की राजदुलारी होती हैं बेटियां।
रोशनी से अपनी सारे घर को ही जगमगाती है बेटियां।
सूने आंगन को महकाती है अपनी खुशियों से बेटियां।
बाबुल का अनमोल गहना हैं जीवन में उनकी बेटियां।
संसार की सारी ही रीत खुशी से निभाती है ये बेटियां।
दिल में हों लाखों गम पर सदा ही मुस्कुराती है बेटियां।
चाहे गम हो खुशी हो हर पल साथ निभाती है बेटियां।
कहने को तो पराया धन है पर मान बढ़ाती हैं बेटियां।
जब ससुराल चली जाती है तो बहुत रुलाती हैं बेटियां।
पास रहें चाहें रहें दूर हरदम अपनी याद आती हैं बेटियां।

-"Ek Soch"

 #बेटियां
#साहित्य सहायक
8e312edfc80919c130bb9bc762b800c3

DR. SANJU TRIPATHI

लेखक

अपने दिल के जज्बातों को अपने अल्फाजों से जुबां देते हैं।
हमारे अल्फाज सोए हुए दिलों में भी प्यार जगा देते हैं।

हम चाहें तो अपने शब्दों से दुनियां की नींव हिला सकते हैं।
हमारे अल्फाज वीरों के दिलों में देश प्रेम बढ़ा सकते हैं।

कभी-कभी हमारे अल्फाज हमें खुद ही रुलाने लगते हैं।
कभी-कभी अपने हालात कलम की जुबानी बताने लगते हैं।

अपने मन की व्यथा, मन की खुशी शब्दों में जताने लगते हैं।
दिल के अरमानों को हम लिखकर ही पूरा कराने लगते हैं।

हां हम लेखक है अपने लेखन से कुछ भी संभव बना सकते हैं।
रोतों को भी हंसा सकते हैं और सोतों को भी जगा सकते है।

-"Ek Soch"






 #लेखक
#साहित्य सहायक
8e312edfc80919c130bb9bc762b800c3

DR. SANJU TRIPATHI

मोहब्बत- ए -यार ने हमको तोहफे में आंखो में अश्क, 
दिल में जख्म और बेवफाई की सौगात बेशुमार दी है।
जानते थे हम की राह- ए -मोहब्बत में अजाब ही मिलती है, 
फिर भी न जाने क्यूं हमने तुमसे मोहब्बत बेहिसाब की है।
 #अजाब
#साहित्य सहायक

0 Love

8e312edfc80919c130bb9bc762b800c3

DR. SANJU TRIPATHI

मंजिल

अनजान थे तुम भी हमसे, अनजान थे हम भी तुमसे।
चल रहे थे हम दोनों, अनजान सी ही एक डगर पर।

मंजिल का न पाता था, ना दिखता था कोई किनारा।
जो मिल गए तुम तो राह- ए -मुश्किल आसान हो गई।

जब एक ही थी हमारी मंजिल तो चलते न साथ कैसे?
मिलना लिखा था खुदा ने हमारा तो हम कैसे ना मिलते?

अब जो मिल गए हैं तो संग ही चलेंगे संग में ही रहेंगे।
राहों की हर मुश्किल को हम संग रहकर ही दूर करेंगे।

अपने प्यार की राहों पर चलकर अपनी मंजिल को पाएंगे।
अपनी मंजिल को पा कर हम उसे बहुत खूबसूरत बनाएंगे।

प्यार से रहेंगे वहां और एक सुंदर सा आशियाना बनाएंगे।
प्यार की राहों पर खुद ही चलेंगे वह दूसरों को भी सिखाएंगे।

-"Ek Soch"


 #मंजिल
#साहित्यिक सहायक
c0287482739089b8ba120f91d70fc67f

Dr. Bhagwan Sahay Meena

#मेरे सहायक भोलेनाथ

#मेरे सहायक भोलेनाथ #विचार

107 Views

b1e642a4b80eb54ab008056a2281d837

Insprational Qoute

मंजिल
*****
साहस क्या हैं ???आज तुम्हें हम बताते हैं,
इसके प्रत्यक्षदर्शियों से रूबरू तुम्हें कराते हैं,
सूक्ष्म बीज के साहस को सलाम,
चीर धरा का सीना तपता हैं ,
तूफ़ान झंझावत की मार भी सहता हैं,
बन एक हरा भरा द्रुम सब को दे छाँव ,
नायाब साहस का पैगाम भी देता हैं,

एक छोटी चींटी लेती हैं दाना उठा बार बार,
गिरती हैं सम्भालती हैं कई बार,
पर वह आत्मविश्वास से नही मानती हैं वो हार,
जोड़ जोड़ वह दाना लगाती हैं अंबार,
उसके इस नन्हें से साहस को सच मे नमस्कार,

ऊसर भूमि में भी कई कमलरूपी कुटज लहलाते हैं,
भीषण गर्मी में भी वो जाबाज लू भरी हवा से बाते करते हैं,
पर कभी अपना धैर्य और मनोबल नही खोते हैं,
साहस को अपना बरक़रार रखते है,

एक छोटी सी चिड़िया अपनी नन्हीं सी चोंच से 
चुग चुग दाना ओर तिनका लाती हैं उन्मुक्त गगन से
फिर भर भर चोंच से अपने चूजों को खिलाती हैं,
जब इतनी नन्ही सी जान इतना जज्बा ओर साहस दिखाती हैं,
तो आप अपने लक्ष्य को पाने से क्यो घबराते हैं,

तो दोस्त हौसला करो बुलन्द ,साहस में अपनी भरो एक नई  उमंग ,
उड़ने दे तू अपनी उम्मीद की पतंग,मिल जाएगी तुझें मंजिल-ए-जंग। #साहस #साहित्यिक सहायक
8e312edfc80919c130bb9bc762b800c3

DR. SANJU TRIPATHI

तेरा मेरा मिलना जैसे धरती अंबर का एक होना है,
तेरे साथ ही जीना है मुझे तेरे साथ हंसना रोना है। #साहित्यिक सहायक
#yqbaba
#yqdidi
8e312edfc80919c130bb9bc762b800c3

DR. SANJU TRIPATHI

मेरे दोस्त

हमारी दोस्ती कमाल है, दोस्ती की मिसाल है, हमारे लिए अनोखा उपहार है।
हमारी दोस्ती में ना कोई रंज है, ना कोई तकरार है, बस प्यार ही प्यार है।

तुझसे ही रोशन है दुनियां मेरी, तेरे संग ही है खुशियां मेरी, तू बेमिसाल है।
तेरी मेरी यारी देखेगी दुनियां सारी, यारा तेरी यारी बहुत ही लाजवाब है।

हर गम में हर खुशी में, देंगे साथ तेरा, तू मेरे जीवन का अनमोल माहताब है।
मुश्किलों में साथ दे तू, हारूं तो संभाल ले तू, तू  ही मेरे हौसलों का आफताब है।

मेरी खामोशी को तो पढ़ लेता है, बिन कहे मेरी परेशानी को समझ लेता है।
आत्मविश्वास जगाता है मुझमें, लेकिन सारी समस्याएं खुद ही हल कर देता है।

-"Ek Soch"

 #मेरे दोस्त
#साहित्य सहायक

#मेरे दोस्त #साहित्य सहायक

0 Love

672cc834ba225a458ccd6f3405222f1e

MamtaYadav

#5LinePoetry उन हवाओं  के साथ चलना पसंद करती हूँ ..
जो शिवालय की ओर लेजाती है..

©MamtaYadav
  #शिवालय
672cc834ba225a458ccd6f3405222f1e

MamtaYadav

#5LinePoetry उन हवाओं  के साथ चलना पसंद करती हूँ ..
जो शिवालय की ओर लेजाती है..

©MamtaYadav #शिवालय
1a62abcde6a4fc9d03f5fa4018b11934

Virender

जन सहायक वीर दल हरियाणा।

जन सहायक वीर दल हरियाणा।

27 Views

0f1a8f10c51f5b4d6cf0a9214bebe222

Poetry with Avdhesh Kanojia

mujhe chod do mere haal pe  अपराधी का सहायक भी अपराधी
-  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -

चोरी में सहायक व्यक्ति जैसे।
हत्या में सहायक व्यक्ति जैसे।
धराबोझ जीवधारी हैं।
एक समान अपराधी हैं।
जैसे
नारी से दुव्यर्वहार करने वाले।
उसका चलचित्र बनाने वाले।
वे सब ही दुराचारी हैं।
एक समान अपराधी हैं।
वैसे ही
वैसे ही देख उस चलचित्र को।
मिटा कर अपने सच्चरित्र को।
उसे साझा करने वाले।
बे भी बलात्कारी हैं।
एक समान अपराधी हैं।

✍️अवधेश कनौजिया©
 #NojotoQuote अपराधी के सहायक भी अपराधी

अपराधी के सहायक भी अपराधी

19 Love

efe3b8f3a00c6065b0597d8114bdb27b

A J

मुझे आज  भी  याद  है 
क्या  क्या  भूलने  का  वादा  किया  था     #YourQuoteAndMine
Collaborating with साहित्यिक सहायक

#YourQuoteAndMine Collaborating with साहित्यिक सहायक

0 Love

8e312edfc80919c130bb9bc762b800c3

DR. SANJU TRIPATHI

तुमसे इश्क हुआ

जबसे तुमसे इश्क हुआ, तुम्हारी यादों में खोए रहते हैं। 
ना जागते हैं, ना सोते हैं, तुम्हारे ही ख्वाब हम देखते हैं।

इश्क की दुनिया बड़ी रंगीन है, बस यही सोचते रहते हैं।
लगे ना हमको किसी की नजर, दुनिया से बचाते रहते हैं। 

राहों में मुश्किल आए तो, साथ मेरा हरदम तुम ही देना।
तुम्हीं पर भरोसा करते और तुम ही पर जान लुटाते हैं।

ख्वाबों को सभी पूरा करके तुमने, दुनिया रंगीन बना दी है।
अपने प्यार के फूलों से सजा कर, इसको तुमने महका दी है।

तुमसे इश्क हुआ तो, हम भी मोहब्बत में यकीन करने लगे।
तुम्हारे ही लिए जीने लगे और तुम्हारे लिए अब मरने लगे।

Sanju Tripathi
-"Ek Soch" #तुमसे इश्क हुआ
#साहित्यिक सहायक

#तुमसे इश्क हुआ #साहित्यिक सहायक

0 Love

8e312edfc80919c130bb9bc762b800c3

DR. SANJU TRIPATHI

देकर अपना लहू देश के वीरों ने देश की अमानत हमको सौगात में दी है।
करेंगे हम अपनी जान देकर भी इसकी हिफाजत इसी यकीन पर दी है।

आंच ना आने देंगे कभी अपने देश पर जान लुटा करके हिफाजत करेंगे हम।
झुकने ना देंगे तिरंगे को कभी अपने मान से ऊंचा सदा इसका मान रखेंगे हम।


-"Ek Soch"


  #अमानत
#साहित्यिक सहायक   
#yqdidi
#yqbaba
3f8b154e0486b7ce40c12568ed0d5fe2

Arunima Thakur

अकेले बैठकर ही सोचा तो पाया 
वह मेरी यादों के लायक नहीं था  #YourQuoteAndMine
Collaborating with साहित्यिक सहायक

#YourQuoteAndMine Collaborating with साहित्यिक सहायक

0 Love

8e312edfc80919c130bb9bc762b800c3

DR. SANJU TRIPATHI

अपने चैन और सुकून को गंवा कर, रात-दिन मेहनत करता रहता है।
कहता है ना कुछ भी किसी से, सारी ही ख्वाहिशें पूरी करता रहता है।

ऊंगली पकड़कर चलना सिखाता, जीवन की सही राह को बताता है।
अपने वर्तमान को दांव पर लगाकर, बच्चों का भविष्य बनाता रहता है।

बच्चों को रखता अपनी पलकों पर, बेटा- बेटी में वो भेद ना करता है।
बिलख-बिलख कर रोता है वो बाप, जब बेटी की विदाई वह करता है।

टूट जाता है वो बाप बेचारा, जब उसकी बेटी दहेज की बलि चढ़ जाती है।
मां बच्चे की दुनियां होती है पर, बाप के लिए बच्चे उसकी दुनियां होते हैं।

बच्चों का मार्गदर्शन करता, जीवन भर जीने की कला सिखाता रहता है।
टूट जाता है वो बाप बेचारा, जब बेटा परवरिश को फर्ज का नाम देता है।

बच्चों की जिंदगी बनाने के लिए, अपनी सारी जिंदगी दांव पर लगाता है।
टूट जाता है वो बाप बेचारा, जब बेटा बोझ समझ वृद्धाश्रम छोड़ आता है। #sanjaysheoran
#ritiksheoran
#साहित्यिक सहायक
#वो_बाप_बेचारा
a2bc2a8f1168a49c845ba14be69c611e

साहस

जिंदगी में कुछ बदल रहा है
जितना होता दंगल रहा है
वो सब अब तो संभल रहा है
समय तो हालाकिं चल रहा है
लेकिन दिन निकल रहा है
ठहराव भी फिसल रहा है
और मन हर पल बदल रहा है  #YourQuoteAndMine
Collaborating with साहित्यिक सहायक

#YourQuoteAndMine Collaborating with साहित्यिक सहायक

0 Love

8e312edfc80919c130bb9bc762b800c3

DR. SANJU TRIPATHI

मीलों पदयात्रा कर पैरों में छाले पड़ गए।
न जाने कितनों की रोजी-रोटी छिन गई। 

जाने कितने घर टूट गए और वे बेघर हो गए।
बुरे वक्त ने अच्छे और बुरे की पहचान करा दी।

जो अपना कहते थे खुद को वह गैर हो गए। 
जिन्होंने आगे बढ़के मदद कर दी वे खुदा हो गए।

Sanju Tripathi
-"Ek Soch" #Sanjaysheoran
#ritiksheoran 
#साहित्यिक सहायक
#पदयात्रा
a2bc2a8f1168a49c845ba14be69c611e

साहस

इसलिए तुमको दिल देकर जोड़ा है।
धड़कन चलाती रहना,
सांसों से मेरी,
जिसलिए वक्त ने तुमको तोड़ा है।  #YourQuoteAndMine
Collaborating with साहित्यिक सहायक

#YourQuoteAndMine Collaborating with साहित्यिक सहायक

0 Love

8e312edfc80919c130bb9bc762b800c3

DR. SANJU TRIPATHI

रिश्तेदार जमीं पर ईश्वर का भेजा उपहार होते हैं।
कुछ हमारे लिए अच्छे और कुछ बुरे भी होते हैं।

रिश्तेदारों के आने-जाने से, घरों में रौनक होती है।
रिश्तेदार दुनियां में हर रिश्ते की जरूरत होते हैं।

कुछ रिश्तेदार बस नाम के, बिना काम के होते हैं।
पर जैसे भी हो हर किसी के लिए जरूरी होते हैं।

Sanju Tripathi
-"Ek Soch"
 #रिश्तेदार
#साहित्यिक सहायक
#yqdidi
#yqbaba
8e312edfc80919c130bb9bc762b800c3

DR. SANJU TRIPATHI

मुसलसल मिल रही है नाकामयाबियां मुझे इस कदर जिंदगी में।
लगता है जैसे कामयाबी का आगाज होने वाला है जिंदगी में।


-"Ek Soch"

 #sanjaysheoran
#ritiksheoran 
#साहित्यिक सहायक
#मुसलसल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile