Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हर्तालिका कथा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हर्तालिका कथा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हर्तालिका कथा.

Related Stories

    PopularLatestVideo

अभिषेक सिंह

नेह से जुड़ा प्रित का बंधन  

प्रित से सजा कर रिश्तों का दामन ।

प्रभु ! रखना अमर सुहाग सबकी 

है कोटिष चरणों में निवेदन ।

#हरितालिका व्रत

©अभिषेक सिंह #हरितालिका

prerna singh

जीवनसाथी संग रिश्ता!

सप्तपदी मैं तुझ संग,
जीवन मैत्री तुमसे अंतरंग।
हर रिश्ते रस्मों में रंग भरती ,
बनकर तुम्हारी वाम अंग!

सर का आँचल,
घर की छत सा।
बिंदिया मेरी,
रिश्ते का गौरव संकल्प!

दो पाटों में जाता सिन्दूर,
कहता दोनों मिलकर चलना संग।
कजरा मेरा घना अन्धेरा,
जीवन ज्योति देखूँ बस तुम संग!

कंगन खनक तेरे छूने से,
पुलकित मेरा हर अंग।
अग्नी साक्षी बने थे साथी,
तप कर हुए हैं स्वर्ण दीप्त संग!

पाजेब की छन - छन कहती ,
दोनों साथ चलो तो बजे मधुर तरंग।
पाणिग्रहण वचन बध तुम मुझसे,
प्राणान्त तक निभाउँगी वचन तुम संग।

प्रेरणा सिंह #हरितालिका

दीपेश

करे कृपा शिव शंकर गौरी,
रहे सलामत अपनी जोड़ी।
जय शिव शम्भू माता गौरी,
करूं यही विनती कर जोरी।

©दीपेश #हरितालिका

अभिषेक सिंह

#हरितालिका तीज

read more
प्रित दामन का 

मन्नत से जीवन सदा आबाद रहे,

सभी बहनों को दे ऐसा वर भोले,

कि उनका अखंड सुहाग रहे, #हरितालिका तीज

डॉ राघवेन्द्र

हरितालिका तीज

read more
"💐आज की डायरी"💐

                💐हरि तालिका तीज💐

"सजने संवरने की बहुत ज़रूरत नहीं है ,
बस सादगी से तीज़ का त्योहार कीजिये ।

दिल से आराधना करके जलपान करिये ।
पार्वती की तरह शिव का ध्यान कीजिये ।।

मन का मेल हो तो हर जनम में मिलन होगा ।
दिल से एक दूसरे को इस तरह प्यार कीजिये ।।

सीरत अच्छी है तो सूरत की सुंदरता क्या है ।
भक्ति भावना से इस तन का श्रृंगार कीजिये ।।

उम्र के बढ़ने-घटने की परम्परा का तो पता नहीं ।
जो वक़्त साथ मिला है उसका सही निबाह कीजिये ।।

व्रत आडंबर नहीं बस आस्था की झलक होती है ।
उसी आस्था से एक दूसरे पर विश्वास कीजिये"।।

"💐हरितालिका तीज़ की सभी को बधाई"💐

✍️💐नीरज💐✍️

©डॉ राघवेन्द्र हरितालिका तीज

Pratibha Kamble

हरीतालिका व्रत

read more
रही गुफा मे पार्वती सखी सह
खाकी फुल सुखी पत्री पेडो की
लिंग स्थापित किया बालू का नदी किनारे
   आयी भाद्रपद तृतीया
चढाए फुल माला
रजाई सुबह रंगोली
की पूजा आरती की प्रार्थना
श्रवण की हरतालिका कथा
किया जागरण गुफा मे सखी सहित

©Pratibha Kamble हरीतालिका व्रत

Pratibha Kamble

हरीतालिका व्रत

read more
हिला शिव का स्थान
प्रकट हुए बोले पार्वती वर मांगो
कहा पार्वतीने आप ही चाहिये मुझे पती
बस इतनी ही प्रार्थना मेरी
भगवान शिव ने दिए वरदान दिया आशीर्वाद

©Pratibha Kamble हरीतालिका व्रत

Pratibha Kamble

हरीतालिका व्रत

read more
नक्षत्र मे श्रेष्ठ चंद्र
ग्रह में श्रेष्ठ सूर्य
देवाधिदेव श्रेष्ठ नारायण
नदी मे श्रेष्ठ गंगा
और सारे व्रतो में श्रेष्ठ प्रत हरतालिका
आए हे भाद्रपद  तृतीया को
होळी मुक्ती सात जन्म के पापो से
मिले हे राज टिके सौभाग्य

©Pratibha Kamble हरीतालिका व्रत

prerna singh

#हरितालिका तीज

read more
जीवनसाथी संग रिश्ता!

सप्तपदी मैं तुझ संग,
जीवन मैत्री तुमसे अंतरंग।
हर रिश्ते रस्मों में रंग भरती ,
बनकर तुम्हारी वाम अंग!

सर का आँचल,
घर की छत सा।
बिंदिया मेरी,
रिश्ते का गौरव संकल्प!

दो पाटों में जाता सिन्दूर,
कहता दोनों मिलकर चलना संग।
कजरा मेरा घना अन्धेरा,
जीवन ज्योति देखूँ बस तुम संग!

कंगन खनक तेरे छूने से,
पुलकित मेरा हर अंग।
अग्नी साक्षी बने थे साथी,
तप कर हुए हैं स्वर्ण दीप्त संग!

पाजेब की छन - छन कहती ,
दोनों साथ चलो तो बजे मधुर तरंग।
पाणिग्रहण वचन बध तुम मुझसे,
प्राणान्त तक निभाउँगी वचन तुम संग।

प्रेरणा सिंह #हरितालिका तीज

Sunil Nagar 'srgm'

हरतालिका तीज की शुभकामनाएँ ।

उत्तम गुणों से युक्त छल-छिद्र से विमुक्त, 
                      प्रेम रस-धार बहे ऐसा वर चाहिये। 
लक्ष्मी का भंडार जहाँ वाणी का विस्तार जहाँ, 
                  एकता के दीप जले ऐसा घर चाहिये। #हरतालिका 

#ShiningInDark
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile