Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नादिया नादिया Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नादिया नादिया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नादिया नादिया.

    PopularLatestVideo

꧁༺ami༻꧂

#सुखती नादिया कहती हैं

read more
मै भी क़भी जवान थे।
सौंदर्य और खुशबुओं के समान थे।
जीवन का अरमान थे।
विविधता का सम्मान थे।
मै भी कभी जवान थे।
मै भी कभी जवान थे।
परिद्श्य के पहचान थे।
नगर बसाने में भगवान थे।
नगर भसाने में सैतान थे।
गीतों के आवाज थे ।
सुरो के ताल थे
मै भी कभी जवान थे ।
में फूलो के तरह मुरझा रहा हूं।
अपने दर्द को छुपा रहा हु।
किया मिलेगा  तुझे बता कर।
अपने आप को जला रहा हु।
जो समझ न सका अपने आप को ।
वो किया समझेगा रिस्तो के प्यार को।
आज तू मेरा दोहन कर रहा हैं।
कल तू खुद दोहन हो जाओगे।
हे मानव मुझे अब भी तो  जीने दो।
हे मानव मुझे अब भी तो जीने दो।
                       - #सुखती नादिया कहती हैं

Simran Singh

नादिया के उस पार

read more
नादिया के उस पार है एक देश बेगना ।
रहता है वहाँ अपना कोई जाना पहचान ।।
मिला नहीं जिससे मैं कभी, हुआ नहीं वहाँ कभी जाना ।
नादिया के उस पार है एक देश बेगना । नादिया के उस पार

Swati Tyagi

तूझको चाहा एसे जैसे 
चाहा हो महादेव को

©Swati Tyagi #महादेव #शिव #नंदी #नादिया #भक्ति #devotionalquotes #swatityagi #friendshipquotes #lovequotes

भक्ति मार्ग

सद्गुरु कबीर मठ पाहंदा (चम्पारण)जिला रायपुर छत्तीसगढ़ दो दिवसीय सत्संग 18एवं 19अक्टूबर 2021 श्रद्धेय आचार्य मंगल साहेब नादिया कबीर मठ!! #समाज

read more
mute video

Manoj Nigam Mastana

अन्तर मन की वेदना जब प्रखर रूप में आती है तब नादिया अपने नैनो से अश्रु की धार चलती है जब जीवन को जीवन का आयाम नहीं मिल पाता है तब गहन संवेदन #Joker #नज़्म #कविता #शायरी #गीत #मुक्तक #जोकर #मनोज_मस्ताना

read more
#Joker अन्तर मन की वेदना जब प्रखर रूप में आती है
तब नादिया अपने नैनो से अश्रु की धार चलाती है
जब जीवन को जीवन का आयाम नहीं मिल पाता है
तब गहन संवेदनाये जीवन की पल पल हमें रुलाती है
तब हम अपने आँखों में एक राह किसी की तकते है
कोई ऐसे भी कोई आये जैसे सावन घुमड़ बरसते है
तब तब आता है एक मस्ताना जो अधरों पर चंचलता लाता है
हर पल हमें हँसाने को खुद #जोकर बो बन जाकेता है

मनोज मस्ताना 
9027168899 अन्तर मन की वेदना जब प्रखर रूप में आती है
तब नादिया अपने नैनो से अश्रु की धार चलती है
जब जीवन को जीवन का आयाम नहीं मिल पाता है
तब गहन संवेदन

कुमार अमित

भारत एक घर आओ मिलकर एक सुनहरा घर बनाते है जो बिखरा बिखरा सा लग रहा है- #भारत का घर जहा नादिया तड़प रही है बहते हुए गन्दगी से। जहा पेड़ तड़प

read more
आइये भारत को एक घर बनाते है।

जो पहले था हरा भरा ;
 जहा पक्षियों का झुंड एक दूसरे से  खेला करते थे
जहा नन्हे-मुंहे बचे बिना किसी भेद भाव के एक दूसरे से पेड़ो के पीछे आंख मिचौलीया खेला करते थे।
जहा छपर से पानी गिरने पर एक दूसरे से लिपट जाया करते थे।
वो प्यार से भरा एक सुंदर सा घर बनाते है ।

आइये मिलकर बहुत सारा पेड़ लगाते हैं ।
और प्यारी सी खुशियो को समेटते है
आइये नदियों के जल को निर्मल बनाते है ।
बहुत सारा पेड़ लगते है
आइये मिलकर भारत को एक घर बनाते है
।
                                                     अमित कुमार... भारत एक घर 

आओ मिलकर एक सुनहरा घर बनाते है 
जो बिखरा बिखरा सा लग रहा है-
#भारत का घर
जहा नादिया तड़प रही है बहते हुए गन्दगी से। 
जहा पेड़ तड़प

J Narayan

कुछ तेरे इशारे ठहरे, कुछ हम नासमझ ठहरे, कुछ तेरी कशिश थी, कुछ हम दीवाने ठहरे, यूँ तो कसूर तेरा भी नही, मेरा भी नही, कुछ तू हमारा नही, कुछ हम #yourquote #yqbaba #alliteration #yqdidi #yqhindi

read more
"कसूर- An Unidentified Love Story"

(Kindly Read the Poem in Caption 👇)

 

 कुछ तेरे इशारे ठहरे, कुछ हम नासमझ ठहरे,
कुछ तेरी कशिश थी, कुछ हम दीवाने ठहरे,
यूँ तो कसूर तेरा भी नही, मेरा भी नही,
कुछ तू हमारा नही, कुछ हम

CM Chaitanyaa

श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु का प्राकट्य सन् 1486 में फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा को पश्चिम बंगाल के नवद्वीप (नादिया) नामक गाँव में हुआ। यह स्वयं श #Krishna #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqpoetry #चैतन्यमहाप्रभु #गौरपूर्णिमा

read more
" श्री चैतन्य महाप्रभु " श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु का प्राकट्य सन् 1486 में फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा को पश्चिम बंगाल के नवद्वीप (नादिया) नामक गाँव में हुआ।
यह स्वयं श
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile