Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आत्म बलिदान का पर्यायवाची Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आत्म बलिदान का पर्यायवाची from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आत्म बलिदान का पर्यायवाची.

    PopularLatestVideo

Rajendra Raj Yadav

वीरों का बलिदान

read more
जर्रा जर्रा कांप उठा है वीरों की कुर्बानी से,
बाज नहीं आयेगा पापी अपनी बेइमानी से।
डाल दो इतना बारूद के गोले,
 मिल जायेंगे ज़बाब हर एक पाकिस्तानी से।। #NojotoQuote वीरों का बलिदान

Rajendra Raj Yadav

वीरों का बलिदान

read more
बारूदों का ढेर लिए जब घूम रहे थे कारों में,
मैं पूछ रहा हूं कहां से आए भारत के गद्दारों से।
जब हुआ धमाका जोरों का तब जिस्म धूं-धूं कर जलने लगा,
मांसों के हजारों टुकड़े इर्द गिर्द मिलने लगा,
बहनें लगी रक्त की धारा जिस्म के फब्बारों से ।
मैं पूछ रहा हूं कहां से आए भारत के गद्दारों से।
क्या वो लाये थे पाकिस्तान से तो कैसे बाडर पार किये,
किसके साथ वो मिलकर के घटना को अंजाम दिये,
किसने रची थी साजिश , इस हत्या के हत्यारों से।
पूछ रहा हूं कहां से आए भारत के गद्दारों से।।
कितनी मांगें सूनी हो गई कितने मांओं के लाल गये,
नन्हे मुन्ने मासूमों का रो-रो कर के बुरा हाल हुए,
‌आंखें हुयी ना नम तनिक भी सत्ता के ठेकेदारों के।
पूछ रहा हूं कहां से आए भारत के गद्दारों से।।
आओ मिलकर खायें कसम पाक में अपनी होली होगी
थर्रा उठे पाकिस्तान की धरती जब इंकलाब की बोली होगी,
चिखें भी उनकी निकले उनके ही गलियारों से।
पूछ रहा हूं कहां से आए भारत के गद्दारों से।। #NojotoQuote वीरों का बलिदान

Parasram Arora

पर्यायवाची...... #शायरी

read more
खून को पानी का पर्यायवाची  मत मान. लेना
अनुभन कितना भी कटु क्यों न हो वो.कभी कहानी नही बन सकताहै 

उस बसती मे  सच  बोलने का रिवाज  नही है
यहां कोई भी  आदमी  सच.को  झूठ बना कर पेश कर सकता है

ताउम्र अपना  वक़्त   दुसरो की भलाई मे  खर्च करता रहा वो
ऐसा आदमी कुछ पल का वक़्त भी अपने लिये निकाल नही   सकता है

©Parasram Arora पर्यायवाची......

NiKhiL KhUIE .....🖋️

#आत्म परिवर्तन# लाईफ का #विचार

read more
आत्म परिवर्तन…..!!

ख़ुद में रह कर वक़्त बिताओ तो अच्छा है, ख़ुद का परिचय ख़ुद से कराओ तो अच्छा है..!! “इस दुनियाँ की भीड़ में चलने से तो बेहतर, ख़ुद के साथ में घूमने जाओ तो अच्छा है..!! “अपने घर के रोशन दीपक देख लिए अब, ख़ुद के अन्दर दीप जलाओ तो अच्छा है..!! #आत्म परिवर्तन# लाईफ का

Kavi Sandeep Mohan

सैनिक का बलिदान #Mic

read more
जाने कितने दफ़न हुए उन कश्मीरी घाटी में 
उनको भी स्वीकार किया जो गिरते पत्थर खाकी में 
उन्हें हिमालय झुककर करता बारम्बार प्रणाम है 
उन्ही शहीदों की बदौलत आज ऐ हिंदुस्तान है 

बहन की रखी भाई का साथी 
माँ का प्यार बाप की लाठी 
मांग का सिंदूर भी कुर्बान है 
उन्ही शहीदों की बदौलत आज ऐ हिंदुस्तान है

©Sandeep mohan सैनिक का बलिदान 

#Mic

MAMTA Dil se bandhi ek Dor

#मां #मां का बलिदान

read more
mute video

Ek villain

#आत्म विकास का मंत्र #Hope #Society

read more
सीखना अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है हम जीवन में कुछ भी कर रहे हो उससे कुछ ना कुछ सीख रहे होते हैं कभी भी प्रत्येक दिखाता है तो कभी चेतना में ही एक ही तो होता रहता है इस समय आने पर किसी दुर्बल प्रतिभा के रूप में प्रकट होता है जब आप कार्य की उचित ढंग से कृपया विनती कर पाते हैं तब अपने आप सुनिश्चित करने का प्रयास कर डांस सीख जाते हैं कभी कभी आराम से ही दृष्टि होने लगती है परिणाम स्वरूप कार्य में सफलता मिलती है परंतु आज सफलता जितनी है उतनी सफलता परिचित नहीं करती आप असफलता में जितना कठोर गुरु कोई नहीं होता इसके विपरीत निरंतर मिलती हुई सफलता व्यक्ति में आत्मविश्वास को जन्म देती है पतन महत्वपूर्ण बना देती है अंतिम सत्य यही है कि हम सीखते हैं फिर चाय सफल रहे हैं या फिर असफल क्या आप नींद में कुछ सीखते हैं नींद एक शाहदरा का समान है जैसे कुछ प्राणियों को शांत निष्क्रियता में जाना पड़ता है उस दौरान कोई हलचल नहीं होती ना दुख का अनुभव होता है ना सुख का ना ही कोई सबक सीखने को मिलता है कुछ लोग मानव जीवन में भी इन्हीं प्राणियों की तरह निश्चिता में जीवन बिताना देते हैं उन्हें लगता है कि वह इतने सक्षम नहीं है कि उनके अमुक्त संगोष्ठी कर सके उन्हें अपने एक सुरक्षित खोल में छिपे रहने की अच्छा लगता है उन्हें लगता है कुछ असाधारण कर गुजरने के लिए व्यक्तिगत संपूर्णता से परिपूर्ण होना आवश्यक है

©Ek villain #आत्म विकास का मंत्र

#Hope

Praveen Jain "पल्लव"

#seaside आत्म शुद्धि का पथ

read more
पल्लव की डायरी
आत्म शुद्धि करले, निज में लगाले ध्यान
संयम के पथ पर बढ़कर,दस लक्षण को बनाले महान
भव भवो में ना भटको,दस धर्म का दस दिन ग्रहण करलो सार
भोगो से विरक्ती छूटेगी, बढेगा धर्म का ज्ञान
संसार की चंचलता धूमिल होगी,नश्वर लगेगी काया
उत्तम क्षमा की वर्गराये फूटेगी,आकिंचन लगेगी माया
जब सत्य उदघाटित होगा, रोम रोम पुलकित हो जायेगा
दान की महिमा जानोगे,अपरिग्रही बन जाओगे
ब्रमचर्य का वर्ण करोगे,ब्रहम में रम जाओगे
अंतर मन शोधित होगा क्षमाशील हो जाओगे
तीनो लोको के जीवों पर, क्षमा की दृष्टी होगी
कर्मो की गति मन्द पड़ जाएगी,मुक्ती रमा का द्वार दिखेगा
तप त्याग तपस्या में खोजाओगे,दस लक्षण में
जो धर्म की सीढ़ी चढ़ोगे,वो संयम का पथ बन जायेगा
   प्रवीण जैन पल्लव #seaside आत्म शुद्धि का पथ

VJ Sharma

#Hope गरीबी का बलिदान

read more
लो आया एक पैगाम, 
शामिल था उसमें तुम्हारा भी नाम

तुमने लगा दी दाव पर जान
और उनको मिला एक विमान 


वाह री गरीबी का बलिदान !
वाह री गरीबी का बलिदान !👏👏 #Hope गरीबी का बलिदान #Nojoto

Sangita Patel

हर औरत का बलिदान #MothersDay2021 #विचार

read more
मांग मेरी सिंदूर तेरे नाम का
पूरा शरीर मेरा सजना सावरा तेरे नाम का
कोख मेरी बच्चा तेरे नाम का
बच्चा नाम रोशन करें तो वो भी तेरे नाम का,
और जब कुछ खराब करें तो हमेसा गाली क्यू मेरे नाम की..?

©Sangita Patel हर औरत का बलिदान 

#MothersDay2021
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile