Nojoto: Largest Storytelling Platform

New देवदार का Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about देवदार का from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, देवदार का.

    PopularLatestVideo

Kh_Nazim

आपकी रियायत। सांसों पे पहरा कैसा लगा है कानों से बंधा होठों को छुपा बस आंखें दिखा बाल कटा #Hope #khnazim

read more
आपकी रियायत।

सांसों पे पहरा कैसा लगा है
कानों से बंधा
होठों को छुपा
बस आंखें दिखा

बाल कटा 
नाई भगा 
साबुन लगा 
पानी बचा

क्रेडिट सरकार ले
बस तू दान कर
सवाल ना कर
वरना राज्य द्रोह खिताब ले


भूखी जनता
रेल, सड़क हादसों में,
मरती जनता
प्रवास अंचल मैं पिसती जनता

चुनावों में उंगली कटने पर
हमारे खरांजो की मिट्टी छानते
कटे पटरी पे दबे गाड़ी से
पैरों में छाले पड़े
वह अब निशब्द खड़े हैं
आरोप-प्रत्यारोप कौवा चील की तरह करने लगे।


जिनको गुमान था
उसको को मापने पर मजदूर आढ़े,
मदद हम से लेकर
अधूरी मदद
हमी को दी जा रही है।


आपकी रियायत
कुछ इतनी बड़ी है जैसे
कहने को देवदार का पेड़ है
संग उसके दीमक लगी है।


कैसे पाएं ऋण
ऑनलाइन के मोर से
बाज, चील, कौवा 
शायद बचे
तब हम चूहों को मिले। आपकी रियायत।

सांसों पे पहरा कैसा लगा है
कानों से बंधा
होठों को छुपा
बस आंखें दिखा

बाल कटा

vasundhara pandey

आज तुमने सोचा है तुम हार गयी हाँ तुम हार गयी कठिन शिशिर में वो देवदार का वृक्ष अड़ा रहा! बिना पोषण के बर्फ की परत के नीचे, अपनी इक्षाशक्ति

read more
तुम कोमल दूर्वा सी कुम्हला गयी..
देवदार ने चुनौती मृत्यु को दी अपनी हार को दी 
वो निर्भीक था,  निरमोही था, प्रतिरोधी था! 
वो अड़ा रहा, खड़ा रहा!
 

"तुम फिर शकुंतला सी चंचल बन,मनमोहक नृत्य करोगी 
किसी दुष्यंत की बिरहा नहीं,अपितु भाग्यस्वामिनी बनोगी " आज तुमने सोचा है तुम हार गयी हाँ तुम हार गयी 
कठिन शिशिर में वो देवदार का वृक्ष अड़ा रहा!
बिना पोषण के बर्फ की परत के नीचे, 
अपनी इक्षाशक्ति

vasundhara pandey

आजकल लिखती बहुत हूँ मगर कुछ लिख नहीं पाती....कुछ ऐसा जो कि तुम्हें जीत लाये... खैर हम हैं ही सूरज और पृथ्वी की उस मनगढंत कहानी के जैसे जिसम #StoryTeller #yqstory

read more
कहानी

भाग 1




और फिर एक रोज़ मैं तुम्हें हार गई... 
Read in caption! आजकल लिखती बहुत हूँ मगर कुछ लिख नहीं पाती....कुछ ऐसा जो कि तुम्हें जीत लाये... खैर हम हैं ही सूरज और पृथ्वी की  उस मनगढंत कहानी के जैसे जिसम

Niranjana Verma

जीत का दावेदार #शायरी

read more
mute video

Ritesh Kumar Choudhary

दीदार का रोज़ा

read more
mute video

Aditya Kumar Bharti

#हुश्न का दीदार

read more
तुम्हारे लब छूकर ही मोहब्बत का हम आगाज करेंगे
अगर चाहोगे हमें शिद्दत से तो तुम्हारे दिल में राज करेंगे
इजाजत मिल जाये दिदार-ए-हुश्न का  तो मल्लिका-ए-हुश्न हम
इस सफर में तुम्हारे हुश्न का बिस्मिल्लाह आज करेंगे
आदित्य कुमार भारती #हुश्न का दीदार
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile