Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नामदेवांची गाथा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नामदेवांची गाथा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नामदेवांची गाथा.

    PopularLatestVideo

kvitt_kalash

गाथा

read more
किससे कहूं अपनी विकल चित्त की गाथा
हर शख्स यहां बीमार बैठा है
@कवित्त कलश गाथा

Ajay Keshari

#सुनी_सुनाई_बातें भी,
भर देती रंग है जीवन में.!
वीर गाथा की बातें सुनकर,
वीरों जैसा बनते है.!
गांधी जी की बातें सुनकर,
फ़र्ज की ख़ातिर लड़ते है.!
चंद्रशेखर की गाथा सुनकर
खून में भर दें ज़ोश है.!
भगत सिंह की रंग दे बसंती,
ड़रने को नही कहती है.!
सुभाषचंद्र की गाथा पढ़कर,
देश की खातिर लड़ते है.!
आज़ादी के वीरों की हम गाथा,
आज भी पढ़ते है.!
हमें विरासत मिली आज है,
कितनों के शीश चढ़े है.!
#अजय57
 वीर-गाथा

Nitoo Yadav

प्रेम गाथा। #विचार

read more
mute video

KK Chanchal

मेरी गाथा #ज़िन्दगी

read more
mute video

Chintoo Choubey

अपनी गाथा

read more
ये आवाजें,
रोने की,
ये आवाजें,
सूखे आंखों की,
सिसकियां न्नहों की,
बुजुर्गों के लाचारियों की,
मौत नहीं है ये,
ये अपनी ही गाथा है,
जिसको आज कोई नहीं अपनाता है,
भटका है इंसान यहाँ,
भटकी हुई रुहें है,
जिंदा यहाँ पर कोई नहीं,
गुजारी हुई बस तस्वीरें हैं,
 अपनी गाथा

Mahesh Lokhande

बलिदानाची गाथा #poem

read more
बलिदानाची गाथा

रक्ताच्या शाईने लिहिली
बलिदानाची ज्यांनी गाथा
सदैव चरणी त्यांच्या
विनम्र माझा माथा

भारतभू माझी आई
जर पाहील कोणी वाकडे
त्याच्या देहाचे करीन
मी शतशः तुकडे

ती देते अन्नपाणी
खनिजे सर्व संपत्ती
तिजवर येता आपत्ती
देहाची ही देईन आहुती

स्वातंत्र्याच्या यज्ञकुंडी
दिली ज्यांनी आहुती
बलिदानाने फुलली आहे
स्वातंत्र्याची ज्योती
त्या ज्योतीला अखंड तेवण्या
त्यागाचे तेल ओता

कवी- महेश लोखंडेसर बलिदानाची गाथा

Pragati Ankam

जीवन गाथा| #विचार

read more
हर व्यक्ति का रास्ता अलग अलग  लिखा जाते हैं किंतु  यह भाग्य का खेल है कि हमारा कुछ लोग से हूबहू रस्तो पर  मुलाकात हो जाता हैं| जीवन  गाथा|

kavi shubham shrivastava

""विजय गाथा"" .....

read more
"विजय गाथा"
 ले देख की हमने दिखा दिया, औकात तुम्हारी क्या है ,
तूने हम को दिखलाया था जब, जात तुम्हारी क्या है ।
 कैसे भूल सकेंगे हम सेना के बलिदानों को -2

 दिन में तो होंगे अब घने अंधेरे, देख कि रात तुम्हारी क्या है  ।।
  ले देख की..........
 हम तो थे दुनिया में ,अपने प्रेम से बात जताते थे ,
मानवता है अपना कर्त्तव्य,सब को यह समझाते थे ।
 पर तुमने हमको विवश किया, रुद्रावतार में आने को  -2
जो पीठ पे तुमने वार किया ,कहते जज्बात तुम्हारे क्या है ।।
ले देख की............
 पुलवामा में तुमने धोखा देकर ,ये है गुनाह किया 
किसी की राखी, किसी का सिंदूर तूने ही तो तबाह किया
 मां की सूनी आंखों में, इंतजार हमेशा रहेगा अब  -2
क्या आती है शर्म तुम्हें, बतलाओ ज़कात तुम्हारे क्या है ।।
 ले देख के .............
पाक  ही होके जब तूने नापाक  ये हरकत कर ही दी, 
 हमने भी सीने पर चढ़कर तेरे गोली भर ही दी ।
 आज मनाता विजय दिवस मैं ,सबसे यही मैं कहता हूं 
अगर हम सब एक रहें तो ,ढूंढ ही लेंगे काट तुम्हारी क्या है ।।
ले देख की ............
सन 65 हो या 71 ,कितनी बार तुझे समझाएं हम ,
लड़ा नहीं करते कुत्ते शेरों से, तुझको यह बतलायें हम ।
अभी तो बस कुछ बम ही गिरे हैं ,अभी कहानी बाकी है 
अभी तो तेरे यहां से ,लाशों की बारात निकलना बाकी है ।।
जिस दिन हमने ठान लिया ,लाहौर में तिरंगा  फहरेगा -2 
पर तुझ जैसे हम गिरे नहीं की , इतने भी गिर जाएं हम ।।
सुन ले आखिरी बार तू  युवा   खून ये बोल रहा -2
इतना जलील तो तु हो ही चुका ,बता कि मरजात  तुम्हारी क्या है ।।
ले देख कि हमने दिखा दिया औकात तुम्हारी क्या है 
तूने हमको दिख लाया था जब जात तुम्हारी क्या है  ।।।।
शुभम श्रीवास्तव #NojotoQuote ""विजय गाथा"" .....

Paban Lodha

प्रेम गाथा #शायरी

read more
चाँद की रोशनी में  कुछ यूँ तुम साथ रहो हम तुम्हारे साथ रहे
एक दुसरे के आगोश में
बक्त गुजरने की
फिक्र न रहे
न जुदाई की फिक्र
चांद की रोशनी में प्रेम गाथा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile