Nojoto: Largest Storytelling Platform

New विक्रमी सम्वत Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about विक्रमी सम्वत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, विक्रमी सम्वत.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Poetry with Avdhesh Kanojia

#नववर्ष भारतीय नव वर्ष (विक्रमी सम्वत 2077) की समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं नव भोर भई नव वर्ष की देखो ले नव पल्लव सी तरुणाई। का #कविता

read more
भारतीय नव वर्ष (विक्रमी सम्वत 2077) की
 समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

नव भोर भई नव वर्ष की देखो
ले नव पल्लव सी तरुणाई।
कार्य सुगम हों सकल सभी के
हो नष्ट सभी की कठिनाई।।
अवधेश की है यह विनती रघुवर
हो मानवता की अधिकाई।
बजे सत्य का डंका चहुँ दिशि
बजे प्रेम की शहनाई।।

✍️अवधेश कनौजिया© #नववर्ष

भारतीय नव वर्ष (विक्रमी सम्वत 2077) की समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

नव भोर भई नव वर्ष की देखो
ले नव पल्लव सी तरुणाई।
का

Poetry with Avdhesh Kanojia

#नवरात्रि #नववर्ष #newyear poetry poetry #kavita #कविता भारतीय नव वर्ष (विक्रमी सम्वत 2077) की समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

read more
भारतीय नव वर्ष (विक्रमी सम्वत 2077) की समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

नव भोर भई नव वर्ष की देखो
ले नव पल्लव सी तरुणाई।
कार्य सुगम हों सकल सभी के
हो नष्ट सभी की कठिनाई।।
अवधेश की है यह विनती रघुवर
हो मानवता की अधिकाई।
बजे सत्य का डंका चहुँ दिशि
बजे प्रेम की शहनाई।। #नवरात्रि #नववर्ष #newyear #poetry #poetry #kavita #कविता 

भारतीय नव वर्ष (विक्रमी सम्वत 2077) की समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

Vikas Sharma Shivaaya'

🙏श्री श्री 1008 सतगुरु श्री बावा लाल दयाल महाराज जी का 667वां जन्मोत्सव :-💐🎂🍨🍎🚩 विक्रमी सम्वत 1412 सन 1356 माघ शुक्ला द्वितीया सोमवार को पि #समाज

read more
🙏श्री श्री 1008 सतगुरु श्री बावा लाल दयाल महाराज जी का 667वां जन्मोत्सव :-💐🎂🍨🍎🚩

विक्रमी सम्वत 1412 सन 1356 माघ शुक्ला द्वितीया सोमवार को पिता भोला राम कुलीन क्षत्री और माता कृष्ण देवी जी के घर बावा लाल दयाल जी ने जन्म लिया। आठ वर्ष की आयु में ही धर्म ग्रंथ पढ़ डाले। पिता जी ने उन्हें अपनी गाय और भैंस चराने के लिए जंगल में भेजा। नदी किनारे एक वृक्ष के नीचे विश्राम करने लगे। इतने में साधुओं का एक झुंड उधर आ निकला और उनके प्रमुख संत ने देखा कि कड़कती धूप में भी वृक्ष की छाया में कोई अंतर नहीं पड़ा जबकि दूसरे वृक्षों की छाया अपने स्थान से दूर हो गई है। उनके और निकट आने पर उन्होंने देखा कि बालक के सिर पर शेष नाग ने छाया कर रखी है, इतने में बालक ने उठ कर बड़े महात्मा जी को प्रणाम किया जिनका नाम चैतन्य स्वामी था। उन्होंने बावा लाल को कहा कि बेटा “हरिओम तत सत ब्रह्म सच्चिदानंद कहो’ और भक्ति में हर समय मग्न रहो।

इतने में एक शिष्य ने कहा कि सबको भूख सता रही है। इस पर स्वामी चैतन्य जी ने कुछ चावल ले कर मिट्टी के बर्तन में डाले और अपने पांवों का चूल्हा बना कर योग अग्नि से उन्हें पकाया। पल भर में चावल बन गए और सबने खाए। बाद में हांडी को फोड़ दिया और तीन दाने बावा लाल दयाल  को भी दिए जिससे उनकी अंतदृष्टि खुल गई और घर आकर माता-पिता से स्वामी चैतन्य जी को अपना गुरु बनाने की अनुमति लेकर उनकी मंडली में शामिल हो गए।

कुछ समय उन्हें अपने साथ रखने के बाद उन्होंने बावा लाल जी को स्वतंत्र रूप से भ्रमण की आज्ञा दे दी और उन्होंने धर्म प्रचार जोर-शोर से शुरू कर दिया जिससे दिल्ली, नेपाल, यू.पी.सी.पी. पंजाब में आपके प्रति लोगों का श्रद्धा भाव बढ़ा, इतना ही नहीं काबुल के बहुत से पठानों ने अपना गुरु माना है। सिंध में भी बहुत से मुसलमानों ने उन्हें अपना पीर माना है और उन्होंने उनकी कब्र भी बना रखी है।

बावा लाल जी लाहौर से हरिद्वार पहुंचे। गंगा किनारे हिमालय में कई वर्षों तक रह कर तपस्या करने के पश्चात वह गांव सहारनपुर आ गए और उन्होंने गांव के उत्तर की ओर एक गुफा में तप करना प्रारंभ कर दिया। एक बार वह जंगल में घूम रहे थे कि उन्हें प्यास लगी मगर आसपास पानी न होने से एक गाय चराने वाले लड़के से एक बिना बछड़े वाली गाय से ही दूध निकाल कर अपनी प्यास बुझा ली तो इस चमत्कार की खबर सारे क्षेत्र में फैल गई। इनके आश्रम में हिन्दू और मुसलमान आ आकर जब अपनी मनोकामनाएं पूरी करने लगे तो उनके विरोधियों ने सूबेदार खिजर खां के कान भरे कि एक काफिर जादू टोने करके लोगों को गुमराह कर रहा है और भारी तादाद में मुसलमान भी उसके शिष्य बन गए हैं। उनमें एक प्रमुख मुसलमान फकीर हाजी कमल शाह का मकबरा आज भी आश्रम में है।

भारत भर में तमाम वैष्णव पूज्य स्थानों में दरबार ध्यानपुर का विशेष पूज्य स्थान माना जाता है। न केवल हिन्दुओं अपितु अफगानिस्तान के मुसलमान पठानों में भी यह पूर्ण आदर भाव पाता रहा है। अंग्रेज शासकों की कूटनीति के कारण देश के बंटवारे के परिणामस्वरूप आज हिन्दू और मुसलमान आपस में उलझ रहे हैं। आज से 660 वर्ष पूर्व हालांकि वैष्णव हिन्दू संत बावा लाल दयाल जी महाराज तथा अन्य कई महापुरुषों ने लगातार एकता के लिए प्रयत्न जारी रखे जिनमें उस समय के मुस्लिम हुक्मरानों ने भी अपना योगदान दिया है। इसमें विशेष कर ताजमहल के निर्माता मुगल शहंशाह शाहजहां और उसके बड़े बेटे राजकुमार दारा शिकोह पेश रहे। दारा शिकोह ने अपनी पुस्तक हसनत-उल-आरिफिन में लिखा है कि बावा लाल जी एक महान योगी हैं। इनके समान प्रभावशाली और उच्च कोटि का कोई महात्मा हिन्दुओं में मैंने नहीं देखा है।

विष्णु सहस्रनाम(एक हजार नाम) आज 514 से 525 नाम
514 विनयितासाक्षी प्रजा की विनयिता को साक्षात देखने वाले
515 मुकुन्दः मुक्ति देने वाले हैं
516 अमितविक्रमः जिनका विक्रम (शूरवीरता) अतुलित है
517 अम्भोनिधिः जिनमे अम्भ (देवता) रहते हैं
518 अनन्तात्मा जो देश, काल और वस्तु से अपरिच्छिन्न हैं
519 महोदधिशयः जो महोदधि (समुद्र) में शयन करते हैं
520 अन्तकः भूतों का अंत करने वाले
521 अजः अजन्मा
522 महार्हः मह (पूजा) के योग्य
523 स्वाभाव्यः नित्यसिद्ध होने के कारण स्वभाव से ही उत्पन्न नहीं होते
524 जितामित्रः जिन्होंने शत्रुओं को जीता है
525 प्रमोदनः जो अपने ध्यानमात्र से ध्यानियों को प्रमुदित करते हैं

🙏बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय🌹

©Vikas Sharma Shivaaya' 🙏श्री श्री 1008 सतगुरु श्री बावा लाल दयाल महाराज जी का 667वां जन्मोत्सव :-💐🎂🍨🍎🚩

विक्रमी सम्वत 1412 सन 1356 माघ शुक्ला द्वितीया सोमवार को पि

manoj kumar jha"Manu"

नवसंवत्सर नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएँ ! विक्रम सम्वत 2079

read more
प्रकृति 
के 
अप्रतिम सौंदर्य और जगत की 
मानस चेतना के रूप में 
सर्वत्र माँ पराम्बा ही अभिव्यक्त है। 
नवोन्मेष नव-सृजन, 
नव उमंग, नव-उल्लास,
 नूतन नवसंवत्सर 
नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएँ ! नवसंवत्सर नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएँ !

विक्रम सम्वत 2079

vandana,s hobby & crafts

#विक्रम समवत २०८० चैत्र नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं #nojoto

read more
mute video

Mohit Kumar Goyal

Live संध्या आरती - 16 फरवरी 2024 - श्री श्याम दर्शन माघ, शुक्ल पक्ष, सप्तमी, विक्रम सम्वत 2080 #समाज

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile