Nojoto: Largest Storytelling Platform

New संघर्षों की कहानी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about संघर्षों की कहानी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, संघर्षों की कहानी.

    PopularLatestVideo

Abhishek Singh

जिंदगी संघर्षों की कहानी है

read more
ज़िंदगी की शाम जिंदगी संघर्षों की कहानी है,
 सोचता रहता था, कि बच्चों की नादानी है,
 जब खुद पर पड़ी तो एहसास हुआ,
 यह तो पापा की कहानी है, 
लाखों बार सोचा और घबराया 
सोचते सोचते इंतकाम आया,
 बह गया था, कुछ गुमनाम गलियों से 
पिता का ऐसा फरमान आया ,
बोल उनके कह रहे थे ,
कि मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है ,
खुद डूब रहे हो यह जिंदगी में कुछ गम है,
 ये बताओ किया मुझसे कम है,
खड़ा हूं तुम्हारी उम्मीद बनकर,
अब तुम्हें डरना नहीं है 
लाख कोशिशें कर ले कोई 
अब तुम्हें घुट घुट के जीना नही है,
 मत सोच कि तू अकेला खड़ा है, 
आंख बंद करके देख तुम्हारा बाप खड़ा है।



लव यू पा जिंदगी संघर्षों की कहानी है

Utkarsh Jain

संघर्षों की कहानी मेरी जुबानी #विचार

read more
कई रंगों में बिखरे पड़े हैं मेरे सपने
 अब मुझे एक रंग बनाना है 
टूटा हुआ हूं हालातों से
 संभलना है और संभल जाना है
फिर से प्रयास करना है अपने मुकद्दर से
जिन हाथों में लकीरें ना हो
उन हाथों से अपनी किस्मत लिक लाना है
बिखरे हैं कई रंग जमाने में
 इस होली अपने रंग में रंग जाना है


 -- utkarsh jain संघर्षों की कहानी मेरी जुबानी

Sanjeev gupta

जीवन संघर्षों की कहानी है, हरेक के जीवन में कोई न कोई परेशानी है, सफल वही जो हार न माने, यही जीत की पहली निशानी है #कविता

read more
Don't wait for the opportunity, ना तूफानों से डरो ना मझधार से
पहले थामो कसके पतवार हाथ से 
चीरकर लहरों का कलेजा आगे बढ़ो
राहे बनेंगी, किनारे खुद आएंगे सामने
जरा रूके तो भंवर में डूब जाओगे
नही रखी कोशिश बरकरार तो टूट जाओगे
हस्तियाँ उनकी टिकती हैं
जो पलट दें रूख हवाओं के
हौंसलों के औजार सै
गर्दिश में तारे सदा रहते नही
बहने वाले दरिया बेबस होते नही
मिल जाते हैं एक दिन समुद्र की
धार से जीवन संघर्षों की कहानी है, हरेक के जीवन में कोई न कोई परेशानी है, सफल वही जो हार न माने, यही जीत की पहली निशानी है

Brijendra Dubey 'Bawra,

#RDV19 प्यार मोहब्बत और बन्दगी ढलता जीवन और जवानी, कभी तिनका-तिनका सोना है कभी तिनका-तिनका पानी!! कभी हँसता चेहरा नूरानी है कभी आँखे नम याद #nojotohindi #hindipoetry #nojotonews #हिन्दीकविता #bawraspoetry

read more
प्यार मोहब्बत और बन्दगी
ढलता जीवन और जवानी,
कभी तिनका-तिनका सोना है
कभी तिनका-तिनका पानी!!
कभी हँसता चेहरा नूरानी है
कभी आँखे नम याद पुरानी,
कभी सौगातों की झड़ी जिन्दगी
कभी संघर्षों की कहानी!
प्यार मोहब्बत और बन्दगी
ढलता जीवन और जवानी,
कभी तिनका-तिनका सोना है
कभी तिनका-तिनका पानी!!
कहीं जीवन अनबूझ पहेली है
कहीं राहें जानी पहचानी,
कहीं अपनी दो पल की हस्ती है
कहीं पुरखों की अमर निशानी!
प्यार मोहब्बत और बन्दगी
ढलता जीवन और जवानी,
कभी तिनका-तिनका सोना है
कभी तिनका-तिनका पानी।।
                        ©बृजेन्द्र 'बावरा' #RDV19
प्यार मोहब्बत और बन्दगी
ढलता जीवन और जवानी,
कभी तिनका-तिनका सोना है
कभी तिनका-तिनका पानी!!
कभी हँसता चेहरा नूरानी है
कभी आँखे नम याद

Amar Anand

तस्वीर में आप एक टमाटर के पौधे को देख रहे होंगे, शायद किसी यात्री ने टमाटर खाकर उसके बीज को ट्रेन से फेंक दिया होगा... ये पौधा मिट्टी की छात

read more
Note- तस्वीर में आप एक टमाटर के पौधे को देख रहे होंगे, शायद किसी यात्री ने टमाटर खाकर उसके बीज को ट्रेन से फेंक दिया होगा... ये पौधा मिट्टी की छात

Vandana

"पूरा कैप्शन में पढ़े,,,!! यह जीवन तो शुरू मासूमियत लिए होता, मां के गर्भ में आंखें मूंदे हुए नजाकत भरे हुए रहता, जन्म लेते हैं नरम गोद में #HUmanity #savelife #saveearth #savechildhood

read more
ये जीवन तो शुरू मासूमियत लिए होता,
मां के गर्भ में आंखें मूंदे हुए नजाकत 
भरे हुए रहता,
जन्म लेते हैं नरम गोद में आगमन में
सब प्रसन्न होते,,
मंद मुस्कान से हम सब को मोह लेते, 
नाजुक हाथ पैरों से बस कब खड़े होकर 
दौड़ने को आतुर रहते,,
हर कोई तरसता है पकड़ने के लिए,, 
अनजान रहते दुनिया की ये सफर से,,
"ना इल्म रहता की दुनिया में अब 
क्या-क्या झेला जाएगा,,
"क्या क्या बवाल होंगे और क्या क्या 
झमेला आयेगा,,
माँ का नरम आंचल का सफर 
कांटो से भरी रास्तों में चला जायेगा,,
"मासूम बचपन से मां बाप भी रिझते,, "पूरा कैप्शन में पढ़े,,,!!
यह जीवन तो शुरू मासूमियत लिए होता,
मां के गर्भ में आंखें मूंदे हुए नजाकत भरे 
हुए रहता,
जन्म लेते हैं नरम गोद में

Anurag Choursiya

।।पिता::संघर्षो की किताब।। (पिता दिवस पर पिता के एहसासों को बताती कवि अनुराग चौरसिया की एक कविता....) सूरज की तपिश में भी छाँव का एहसास हैं #Papa

read more
  ।।पिता::संघर्षो की किताब।।
(पिता दिवस पर पिता के एहसासों को बताती कवि अनुराग चौरसिया की एक कविता....)

सूरज की तपिश में भी छाँव का एहसास हैं

Anuj Ray

संघर्ष की कहानी

read more
मेरे संघर्ष की कहानी  जिंदगी मेरी छीन ली मुझसे 
मैं उसकी कसम तोड़ ना सका ..
उसने मुझसे कहा था कि 
अमन तुम मेरे लिए ,,
जमाने से दुश्मनी मोल मत लेना
 तुमसे मुझे कोई छीन नहीं सकता 
मैं तुम्हारे दिल में रहूंगी ...
जलाकर उसकी चिता को आज
 अपनी संघर्ष की कहानी लिख रहा हूं संघर्ष की कहानी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile