Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बस कंडक्टर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बस कंडक्टर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बस कंडक्टर.

    PopularLatestVideo

hit.Meena.jii

बस कंडक्टर #Shayari

read more
mute video

BRP Production

ज़िन्दगी बस कंडक्टर सी हो गयी

read more
mute video

Mohammad Ibraheem Sultan Mirza

बस कंडक्टर सी हो गयी है ज़िन्दगी,,, सफर भी रोज़ का और जाना भी कही नही!!!!

read more
बस कंडक्टर सी हो गयी है ज़िन्दगी,

सफर भी रोज़ का और जाना भी कही नही,

सिर्फ___________________________तुम💘
मौहम्मद इब्राहीम सुल्तान मिर्जा,, बस कंडक्टर सी हो गयी है ज़िन्दगी,,,

सफर भी रोज़ का और जाना भी कही नही!!!!

Abhishek Kashyap

बस कंडक्टर सी हो गयी हैं ज़िन्दगी , सफ़र भी रोज का हैं और जाना भी कही नहीं।। #ज़िंदगी#रोज #सफर #जाना #मंजिल Khan Perfect💞 MONIKA SINGH Khalid #शायरी

read more
बस कंडक्टर सी हो गयी हैं ज़िंदगी 
सफ़र भी रोज का हैं जाना भी कही नही बस कंडक्टर सी हो गयी हैं ज़िन्दगी ,
सफ़र भी रोज का हैं और जाना भी कही नहीं।।
#ज़िंदगी#रोज #सफर #जाना #मंजिल  Khan Perfect💞 MONIKA SINGH Khalid

Premprakash P P Bhai

💐💐बस कंडक्टर💐💐 हेलो भाईसाहब टिकट ले लिजिए टिकट.. बस कंडक्टर ने उस आदमी से कहा। उस आदमी ने पीछे मुड़कर देखा और रौबदार आवाज में बोला, मैं #Knowledge #Meme

read more
💐💐बस कंडक्टर💐💐

हेलो भाईसाहब टिकट ले लिजिए टिकट.. 

बस कंडक्टर ने उस आदमी से कहा।

उस आदमी ने पीछे मुड़कर देखा और रौबदार आवाज में बोला, मैं टिकट नहीं लेता। दुबले-पतले कंडक्टर ने उस 6 फुट लम्बे और बाॅडी बिल्डर आदमी को देखा तो उसकी दुबारा बोलने की हिम्मत ही नहीं हुई।

 वह चुपचाप आगे बढ़ गया। अगले दिन वह आदमी फिर मिल गया। कंडक्टर ने फिर उससे टिकट के लिए पुछा, मैं कभी टिकट नहीं लेता। फिर वहीं उत्तर मिला।

 अगले दिन वह बस में फिर चढ़ा और फिर उसने टिकट नहीं लिया। अगले कई दिनों तक यहीं सिलसिला चलता रहा। उसके टिकट ना लेने से कंडक्टर के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचती लेकिन उसके हट्टे कट्टे शरीर को देखकर उसका आत्मविश्वास कमजोर पड़ जाता। 

एक दिन कंडक्टर के भीतर का मर्द जाग उठा, उसने सोचा कि आखिर कब तक इसके डर से नुकसान उठाते रहेंगे। अब तो इज्जत का सवाल है। 

आखिरकार कंडक्टर ने एक महीने की छुट्टी ले कर अखाड़े में भर्ती हो गया। 

अखाड़े में उसने खुब मेहनत की खुब पसीने बहाएं। एक महीने बाद फिर वह अपने काम पर वापस आया तो उसकी खुब बाॅडी बन चुकी थी और उसका आत्मविश्वास भी बढ गया था। 

हां भाई टिकट के पैसे निकालो, कंडक्टर ने सोच लिया था कि आज इससे टिकट ले कर रहूंगा।

 मैं टिकट नहीं लेता, फिर वहीं जवाब मिला। अबे ऐसे कैसे नहीं लेगा। 

कंडक्टर ने रोबदार आवाज में बोला। क्योंकि मैंने एक साल के लिए पास बनवा रखा है। 

यह कहते हुए उसने पास निकाल कर बढ़ा दिया। अब तो कंडक्टर की ऐसी स्थिति हो गई जैसे खोदा पहाड़ और निकली चुहिया। 

सीख  ऐसा अक्सर हमारे साथ होता है कि हम बिना जाने-समझे सामने वाले के प्रति अपनी राय बना लेते हैं। ये अच्छा है वो बुरा है,ये गलत है,वो सही है। इस प्रकार से हम मन ही मन कल्पनाओं के पहाड़ खड़े करते रहते हैं। मगर जब परिणाम सामने निकलता है तो हमें या तो शर्मिन्दा होना पड़ता है या पछताना पड़ता है। इसलिए हमें ऐसी नकारात्मक विचारों से बचना चाहिए।

सदैव प्रसन्न रहिये।
जो प्राप्त है, पर्याप्त है।।

🙏🙏🙏🙏🌳🌳🌳🙏🙏🙏🙏🙏

©Premprakash P P Bhai 💐💐बस कंडक्टर💐💐

हेलो भाईसाहब टिकट ले लिजिए टिकट.. 

बस कंडक्टर ने उस आदमी से कहा।

उस आदमी ने पीछे मुड़कर देखा और रौबदार आवाज में बोला, मैं

#mai_bekhabar

Image taken from internet, edited using picsart कहानी शायद थोड़ी ज्यादा लंबी हो गयी, आप सबसे निवेदन है अपना थोड़ा वक्त निकाल के ज़रूर पढ़े #LGBTQ #restzone #mai_bekhabar #rzलेखकसमूह #collabwithmb #rztask250 #transgenderrights

read more
ये कहानी लिखने का मेरा दूसरा प्रयास है, 
उम्मीद है सबको पसंद आए। 

कभी कभी इंसान वक्त के साथ बदलता नही है 
बल्कि अपने असली पहचान को ढूंढ लेता है। 
ये बदलाव है भी और नही भी। 

पूरी कहानी अनुशीर्शक् मे ज़रूर पढ़े 🙏— % & Image taken from internet, edited using picsart

कहानी शायद थोड़ी ज्यादा लंबी हो गयी, आप सबसे निवेदन है अपना थोड़ा वक्त निकाल के ज़रूर पढ़े

Shahab

बस कंडक्टर सी हो गई है जिंदगी 

सफर भी रोज का है और जाना भी कही नहीं है

©Shahab #कंडक्टर

SHUBHRA

अब न किसी का बाबू होना है न किसी का शोना होना है।अब बेंचो सीधे कलेक्टर  होना है। 😎

#ब्रेकअप_शोना #कलेक्टर

Icharaj kanwar

क्यू फस गए गलत रास्ते चल के
 किसी और के जंजाल में मकड़ी कि तरह
अच्छी खासी जिंदगी और मान समान दिया तुझे
उस लड़की ने जिसको तूमने आज भी भर्म में डाल रखा है।
वो लड़की तेरी साथ हमेशा है जब तक जिन्र्दा है
अभी भी टाइम है निकल जा उस जंजाल से।।

©Ichu shekhawat #करैक्टर लेस

Dinesh Sharma Jind Haryana

#कलेक्टर की नौकरी #शायरी

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile