Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नफरत आग Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नफरत आग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नफरत आग.

    PopularLatestVideo

Subhasish Pradhan

नफरत की आग को मोहब्बत बुझा देती है
पर उस आग का क्या जो मोहब्बत में लगा है। #मोहब्बत #नफरत #आग #yqdidi

Kumar.Satyajit

#Journey नफरत आग की तरह है #Love

read more
mute video

Kumar Divyanshu Shekhar

क़त्ल शरेआम देखकर भी, नज़र है कि पिघलती नहीं
कलम है कि उठती नहीं, ज़ुबाँ है कि हिलती नहीं।

हसरत-ए-चाँद में लड़ता, किसी को घर वापस जाना है,
रास्ता है कि दिखता नहीं, मंज़िल है कि मिलती नहीं।

पिता के सपने सूख रहे, इंतज़ार माँ का बाकी है,
पढ़ाई खत्म होती नहीं, नौकरी है कि मिलती नहीं।

दावानल बना है शहर, घर आये हैं सबों के ज़द में,
बादल है कि बरसता नहीं, आग है कि बुझती नहीं।

ख़्वाहिश है लिखूँ मोहब्बत मैं भी "शेखर",
रात है कि सोती नहीं, नफ़रत है कि मिटती नहीं।

✍️कुमार दिव्यांशु शेखर #ghazal #poetry #नफरत #आग #nojoto #NojotoHindi

Rabindra Kumar Ram

" जरा सब्र कर दिल तु फिर से उसके इंतजार में हैं , जो लम्हा लम्हा एहसास तुझे तड़पते हुये छोड़ा है , ज़िद है अब क्या करें अब मैं ऐसे में , मुह #आगाज #मुहब्बत #शायरी #नफरत

read more
" जरा सब्र कर दिल तु फिर से उसके इंतजार में हैं ,
जो लम्हा लम्हा एहसास तुझे तड़पते हुये छोड़ा है ,
ज़िद है अब क्या करें अब मैं ऐसे में ,
मुहब्बत जारी रखु की नफरत की आगाज करु . "
 
                     ‌--- रबिन्द्र राम

©Rabindra Kumar Ram " जरा सब्र कर दिल तु फिर से उसके इंतजार में हैं ,
जो लम्हा लम्हा एहसास तुझे तड़पते हुये छोड़ा है ,
ज़िद है अब क्या करें अब मैं ऐसे में ,
मुह

Varsha Upadhyay

नफरत की आग

read more
जल रहा है हिन्दुस्तान नफरत की आग में,

चारों ओर अफरा तफरी है दिलों में धुँआ आँखों मे सैलाब है,
 
किसी की छीन रही रोज़ी रोटी टूट रहा ख़्वाब है,

कोई इसे रंग दे रहा देशप्रेम का किसी पर लांछन देशद्रोह का,

ये कैसा समय ,ये कैसा समा है,

                     पथराई आंखे,

                      टूटते सपने,

                      सूना आँचल,

                      बिखरता आसरा,

हरकोई ख़ौफ़ज़दा बदहवास है,

कोई खरीद रहा नोनिहालो के लिए निवाले,कोई विध्वंश का सामान है,

उसने  संजोया घरोंदा पल-पल की कीमत देकर,

राख कर दिया किसी ने चंद सिक्के लेकर,

किसी को अपना धर्म खतरे में नज़र आता है,किसी को अपना देश,

उसका तो धर्म,ईमान,परिवार,पड़ोसी,उसका घरोंदा ही उसका हिन्दुस्तान था,

किसी के सीने में देशप्रेम, किसी की फितरत दिमाग मे,

हाँ साहब....जल रहा है हिदुस्तान नफरत की आग में.......
                                                   
                                                              डॉ पंकज उपाध्याय नफरत की आग

pramod malakar

#नफरत की आग। #कविता

read more
mute video

Anshu writer

नफरत की आग

read more
नफरत की आड में 
यह  कौन  चिंगारियों  को भडका जाता है 
हाथों की तकदीरो से
यह कौन जिंदगी छीन जाता है 
खामोशीयो  से यह बहता 
कतरा कतरा खून
नफरत की आग को 
भडका जाता है नफरत की आग

Sauryraj Yaduvansi

नफ़रत हमसे नफ़रत करने वाले लोग भी गजब का हुनर ​​रखते हैं;

हमें देखना भी नहीं चाहते
मगर नज़र हमारे ऊपर ही रखते हैं।

©Sauryraj Yaduvansi नफरत
#नफ़रत

Raj Sharma

नफरत की आग🔥

read more
नफरत की आग "किसी ने पूछा कि नफरतों की आग कैसे बुझाई जा सकती है?...
मैने कहा कि बस चेहरे पर प्यार की मुस्कान होनी चाहिए... नफरत की आग🔥

DR. LAVKESH GANDHI

#Fire # #नफरत की आग ₹ #कविता

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile