Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अनियंत्रित जुनूनी विकार Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अनियंत्रित जुनूनी विकार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अनियंत्रित जुनूनी विकार.

    PopularLatestVideo

Ashu

परेशान हा मै हु परेशान , 
क्यों की जितनी सोची थी जिंदिगी उससे भी कड़वी निकली ,समय के थपेड़ों ने ऐसा मारा है कि देखते देखते सब बिखर गया, अब चाह कर भी सब समेट नहीं सकता ,बहुुत रुलाया है रे तूने ए  जिंदगी ,मुझे भी हक़ था खुश  रहने का ,अगर सब कुछ लेना ही था तो शुरू से ही न दिया होता कुछ भी ,तू तो आज कल के इंसान से भी गयी गुजरी निकली अब इसे तेरी गलती कहूं या मुझें सजा दिया तूने ,अगर गलती की है तूने तो कभी माफ़ नही करूँगा मै, अगर सजा दी है तो फिर मुझे मेरी गलती बता। #परेशान #अनियंत्रित #जिंदगी

tapesh kumar

विचार जूनून

read more
परिश्रम कर-तू टूटा है मगर,
परिश्रम कर- परिणाम से तू ना डर,
परिश्रम कर- तू जंगलो में घर,
परिश्रम कर- वो दरिया तो तू समंदर, #विचार #जूनून

pankaj kumar (chunchun)

जुनूनी

read more
चोट का दाग जहेन मे उतर कर घुल रहा है
मर्यादा अब बेकाबू होकर बोल रहा है
लकिरे हातो से मिटती जा रही है
दम छोडो
साँसे भी थमती जा रही है
कुछ पल एहसास का
जि कर भुल आया हुँ
आसमाँ मे जुनुनी एक पथ्थर उछाल आया हुँ
तुम मेरे अरमानो को न थाहना
समुद्र भी उतनी गैहरी नही
लोहा मेरे ताप से पिघल जाता है
सिने मे हरवक्त ज्वाला हि टहलता है
अब के बरस कुछ आसमानी कर जाउगा
बिन बादल बारीस बन कर पुरे शहर मे बरस जाउगा #NojotoQuote जुनूनी

Santosh Lulla

जुनून और जुनूँ में फर्क अहम है एक जुनून लड़ना सिखाता है एक जुनूँ हरा देता है एक जुनून हक सिखाता है एक जुनूँ सब छीन जाता है एक जुनून आबाद करत #Hindi #hindipoetry #yqhindi #junoon #bestyqhindiquotes

read more
जुनून और जुनूँ में फर्क अहम है

एक जुनून लड़ना सिखाता है
एक जुनूँ हरा देता है
एक जुनून हक सिखाता है
एक जुनूँ सब छीन जाता है
एक जुनून आबाद करता है
एक जुनूँ बर्बाद करता है
एक जुनून आज़ादी देता है
एक जुनूँ मजबूर करता है
एक जुनून सम्मान दिलाता है
एक जुनूँ अहंकार बन जाता है
एक जुनून जीना सिखाता है
एक जुनूँ जान लेता है
एक जुनून साँसें देता है
एक जुनूँ मार देता है जुनून और जुनूँ में फर्क अहम है

एक जुनून लड़ना सिखाता है
एक जुनूँ हरा देता है
एक जुनून हक सिखाता है
एक जुनूँ सब छीन जाता है
एक जुनून आबाद करत

Anu Koundal

विचार नोजोटो जूनून Light

read more
जुगनू - सी चमक के,,
दीया मैं जलाऊंगी।
खामोशी से अमावस के,
तम को चीर जाऊंगी।
इन्द्रधनुष सी आसमां में फैल,
नील गगन की शोभा,
बना जाऊंगी।

©Anu Koundal #विचार #नोजोटो #जूनून 
#Light
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile