Nojoto: Largest Storytelling Platform

New विधायिका कार्यपालिका न्यायपालिका Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about विधायिका कार्यपालिका न्यायपालिका from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, विधायिका कार्यपालिका न्यायपालिका.

    PopularLatestVideo

प्रियदर्शन कुमार

क्या उपहार दूं ================== बापू ! तू बता, तुम्हारे जन्म-दिन पर मैं तुम्हें क्या उपहार दूं? घृणा दूं मॉब लिंचिंग दूं या फिर भ्रष

read more
 क्या उपहार दूं 
==================
बापू ! 
तू बता, तुम्हारे जन्म-दिन पर 
मैं तुम्हें क्या उपहार दूं? 
घृणा दूं 
मॉब लिंचिंग दूं 
या फिर भ्रष

Divyanshu Pathak

कोई सोचकर देखे कि “ट्विंकल” की मां क्या सोच रही होगी- कि लड़की उसके पेट से पैदा ही क्यों हुई। उसे कौनसे कर्म की सजा मिली है। आज देश में रोजान

read more
कायर और कपूतों की ना अब हमको दरकार रही
उठो हमारे वीर सपूतो अब दुष्टों का संहार करो
जो घर में छुपकर बैठे अपनी इज्जत लुटती देख रहे
डूब मरो चुल्लू भर पानी में या अब कोई अवतार धरो 
माँ दुर्गा और भवानी रोती भारत माँ की छाती टूटी 
कब तक तुम निष्प्राण रहोगे अब तरकस में बाण भरो
ट्विंकल और दामिनी देखी लक्ष्मी और कामिनी देखी 
आंखों में खून नहीं लाये तुम कुए में जाकर कूद मरो
धरने देकर शमां जलाकर अब वक्त न तुम बर्वाद करो 
कहदो सरकारों से अपनी या संविधान को ताक धरो
उठो धरा के वीर पहरुओं अब कर में तलवार भरो  कोई सोचकर देखे कि “ट्विंकल” की मां क्या सोच रही होगी- कि लड़की उसके पेट से पैदा ही क्यों हुई। उसे कौनसे कर्म की सजा मिली है। आज देश में रोजान

अदनासा-

mute video

Manojkumar Srivastava

#relaxation #सूचना अधिकार कानून# न्यायपालिका# #विचार

read more
mute video

Binay Singh

नयापालिका.... #न्यूज़

read more
mute video

Diwan G

जमाना बदला,तौर तरीके भी बदले,
बस नहीं बदला तो भारत का कानून।
समय के साथ परिवर्तन भी जरूरी है,
इंसाफ के इंतजार में खौलता है खून। लंगड़ी न्यायपालिका
#Insaaf_kab_milega #इंसाफ #कानून #न्याय #फाँसी #सजा #दोषी #अदालत #मजाक #हद

एक इबादत

#देश के भीतर सिर्फ़ विधायिका हर दम पूर्ण होती है और समस्त शक्तियां वो खुद में समाहित कर लेती है, सब पर अपना नियंत्रण कर लेती है, कार्यपालिका #सबसे

read more
हाल ही में कुछ दिन पहले NCRB ने देश की 2020 की आपराधिक रिपॉर्ट जारी किया था,

जिसमे विभिन्न प्रकार के अपराधों का उल्लेख है और मैं   उन्हीं अपराधों में से ना जाने कितने से अवगत हूँ जिसकी कोई रिपाॅर्ट ना थाने में लिखी गयी,ना मामला न्यायालय तक पहुँचा...

यह कोई कहानी नही है हकीकत है ,आज भी ग्रामीण लोग और अशिक्षित लोग और निम्न तबके के लोग अत्याचार,शोषण,अन्य प्रकार की घटनाओं  की कोई शिकायत नही करते है...!! #देश के भीतर सिर्फ़ विधायिका हर दम पूर्ण होती है और समस्त शक्तियां वो खुद में समाहित कर लेती है,
सब पर अपना नियंत्रण कर लेती है,
कार्यपालिका

Munna Maurya Munna

विधायक जी #समाज

read more
Munna Maurya

©Munna Maurya Munna विधायक जी

Laxmi Yadav

# विनायिकी की अंतिम पुकार... #कविता

read more
" मै पुकारती रही, कृष्ण तुम नही आये "

मैं पुकारती रही, कृष्ण तुम नही आये..... 

माना सदा से विवश रही ममता, 
माना हर युग मे देवकी- उतरा की व्याकुलता, 
पर फिर भी तुमने अवतार लिया, 
सबका तुमने ही उध्हार किया, 

मैं पुकारती रही, कृष्ण तुम नही आये..... 

मैं निर्छलि फिर छली गयी सिया समान, 
अंतर था, 
सीता ने स्वर्ण मृग देखा और मैंने स्वर्ण फल, 
यहाँ कलियुग का मानव स्वतः मामा मारीच बना, 
सारी माया थी उसकी, 
और जलमग्न हुई मैं, 

मै पुकारती रही, कृष्ण तुम नही आये. .... 

धरा पर सर्व प्रथम पूजा होती गजानन विनायक की, 
मिट्टी के साँचे मे ढाल, 
मेरे ही प्रारूप की पूजा करते हो, 
फिर क्यो मेरे गज- वत्स का ये हाल- बेहाल, 
पूछ रही ये विनायकी, 
सोच कर हैरान लेते गई जलसमा धी, 

मैं पुकारती रही, कृष्ण तुम नही आये..... 

वो तुम्ही थे, केशव

जब उत्तरा की कोख पर, 
अश्वथामा का चला ब्रह्मअस्त्र , 
तुम दौडे़ दौडे़ आये, 
बन वंश बीज का कवच, 

मेरी भी आकुलता थी, 
बचे मेरा अंग- अंश, 
वो भी मेरा अभिमन्यु था, 
कृष्ण, पालन पोषण पर उसका भी हक था, 
नियति के चक्रव्यूह ने
गर्भ मे ही भेदन कर डाला, 

अंतिम बेला तक निहारती रही, 
पर कलियुग मे कृष्ण तुम नही आये.......। 

लक्ष्मी यादव

©Laxmi Yadav # विनायिकी की अंतिम पुकार...

Dablu Kumar

विधायक जी #nojotophoto

read more
 विधायक जी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile