Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अंधेरी स्टेशन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अंधेरी स्टेशन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अंधेरी स्टेशन.

    PopularLatestVideo

2novicity

सही और गलत का फैसला आखिर कौन करता है मेरी कमीज का रंग किसी के लिए सही होगा तो मेरा पहनावा किसी के लिए गलत किसी के लिए मेरी चमड़ी सांवली ह #SaineeRaj

read more
        सही और गलत का फैसला आखिर कौन करता है 
मेरी कमीज का रंग किसी के लिए सही होगा 
तो मेरा पहनावा किसी के लिए गलत 
किसी के लिए मेरी चमड़ी सांवली ह

Shaayriyaan

उसके जाने के बाद उजालों का हम क्या करेंगे साहब

हमें तो अंधेरो की आदत सी हो गई है

©Rahul Rahu #अंधेरा #अंधेरे

Manish Sarita(माँ )Kumar

अंधेरा #अंधेरे #Life #SAD #shyari

read more
mute video

Urvashi Kapoor

अंधेरे रास्ते की अंधेरी गलियां #lovebeat #कविता

read more
mute video

Ring roy

अंधेरा❤️ #अंधेरे #अपना #Life

read more
andheri galiyo se gujar jaati 
hu mein ab
mujhe dar nhi lgta ab
andhero se 
bus  koi apna 
bichhde na ab
or mulakaat na ho
apnepan ka Natak krne
wale gero se

©Robinaroy अंधेरा❤️

#अंधेरे #अपना #Life

Satyam

अगर जिंदगी में चमकना है तो अंधेरे का सामना भी करना होगा

©Satyam #जिंदगी अंधेरे में
,#अंधेरा

#PulwamaAttack

Neelam bhola

स्टेशन

read more
बचपन,जवानी,बुढ़ापा
जैसे स्टेशन हो कोई,
रेलवे स्टेशन!!
या रेलवे स्टेशन में सिमट आये हो ये दौर जिंदगी के,

सुबह का स्टेशन मानो
नन्हा बच्चा हो कोई,
कभी शांत,कभी चाय चाय की किलकारी
सा गूंजता,
सौंधी सी खुशबु लिये,
बच्चे कि हँसी सा,
कभी खिलखिलाता,कभी चुपचाप स्टेशन,

बचपन का सा स्टेशन,हल्के से आँख मूँदता-खोलता सा दिखता है,
न आने-जाने की होड़ कहीं,
आदमी ना भागता सा,ज़रा रुका सा दिखता है,

दोपहर होते होते स्टेशन पे भीड़ बढ़ती जाती है,
जवानी की ही तरह जिम्मेदारी 
हर तरफ नज़र आती है,
कहीं कूली,कहीं चाय,कहीं लोगों का सामान,
जवानी का पहर है,
ये है मुश्किल,है नही आसान,

चारों तरफ रिश्तों और जिम्मेदारियों की तरह लोग नज़र आते है,
ना जाने कहाँ जाते है,कहाँ से लौट के आते हैं,
कुछ न आने के लिये वापिस,
कुछ न जाने के लिये आते है,

जवानी भी कुछ इसी तरह के पहलुओं को समेटें है,
कहीं खड़े हैं लोग,कहीं बेबस से लैटे हैं,

बुढ़ापे की तरह ही ढलती है 
हर एक शाम स्टेशन पर,
कुछ लोगों के लिये खास,
कुछ लोगों के लिये आम स्टेशन पर,
बुढ़ापे की तन्हाई  की तरह,
स्टेशन की शाम भी तन्हा होती जाती है,
स्टेशन पे अब गाड़ी भी कुछ कम ही आती हैं,

न कूली,न चाय न साजो-सामान होता  है,
बुढ़ापे की ही तरह तन्हा स्टेशन,
हर रोज़ आम होता है।।।।

©Neelam bhola स्टेशन

Darsh Verman

स्टेशन

read more
स्टेशन सी हो गई है जिंदगी

जहाँ लोग तो बहुत हैं
      पर अपना कोई नहीं 💔 स्टेशन

Nidhi Pant

लंबे अरसे से घर में रहते हुए जब अचानक बाहर निकलो तो लगता है दुनिया कितनी आगे निकल चुकी है। और हम वहीं के वहीं हैं। पर सच तो ये है कि जो दुनिया हम  देख रहे हैं वो भी घर के अंदर जाने का ही इंतज़ार कर रही होती है।अंदर होते हैं तो बाहर जाने के बारे में सोचकर बाहर निकल आते हैं और बाहर से अंदर जाने की राह देखते रहते हैं। घर को हम सबने एक स्टेशन  मान लिया है, जो आने और जाने के बीच एक सुस्ताने भर की जगह है। कभी अगर शहर बदल लिया तो  स्टेशन भी बदल जाता है।दूसरी जगह जाकर भी वो घर  नहीं बन पाता।उसी तरह दुनिया वहीं की वहीं है बस चेहरे नए हैं। हम भी वहीं हैं और दुनिया भी।😊 #स्टेशन

Lata Sharma सखी

जिंदगी गुजरती है कई सारे स्टेशनों से,
कुछ में हम ठहरते हैं कुछ हममें ठहर जाते हैं,

सुनो! तुम मेरा ऐसा ही कोई स्टेशन हो,
जिसमें मैं जरा ठहरी तो वो मुझमें ठहर गया।

©सखी

©Lata Sharma सखी #स्टेशन
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile