Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अक्साई चीन का क्षेत्रफल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अक्साई चीन का क्षेत्रफल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अक्साई चीन का क्षेत्रफल.

    PopularLatestVideo

Rakesh Sir

त्रिभुज का क्षेत्रफल #जानकारी

read more
mute video

सुकुमार

अक्साई

read more
गलत किया तुनें चीन,
अब बात दूर तक जायेगी।
लहू जो बहा हैं मेरा
गलवान घाटी में,
पूरे अक्साई में 
अब मेरे वतन की खुशबू आयेगी।।❣

भारत माता की जय 🙏

सुकुमार.....✒ अक्साई

Vijay Milind

#चीन का बहिष्कार

read more
😡😡चीन को सबक😡😡

वो सीमा पर तैयार ही खड़े थे।
वो 20 शेर  हक के लिए ही लडे थे।
सोच रहे थे जैसे होगा हमला हम सम्भल कर जवाब देंगे।
जितना कारतूस है सारा का सारा ठूस देंगे।
पर शेरो से लड़ने भेडियो की टोली आई थी।
बन्दूकें नही चलाई पत्थरो की लड़ाई थी।
वो 800 दुश्मन हम 20 के सामने खड़े थे।
पर 20 शेर  भी किसी से कम नही लड़े थे
जिनकी आंखे पूरी नही खुल पाती है।
उनकी सेना रॉड और पत्थर बरसाती है।
ये पत्थर का शायद हमारे देशवासियो ने ही सिखाया है।
सेना पर तो खुद के देशवासियों ने भी पत्थर बरसाया है।
उस सैनिक की माँ का क्या हाल होगा।
जिसके बेटे की मौत की खबर उस चाइना के मोबाइल पे आई है।
मेने  तेरे घर चूल्हा जलाया तूने मेरे ही घर चिता जलाई है।
तू रुक देख हम क्या गुल खिलाते है।
तुझे तेरी करनी की सजा कैसे दिलाते है।
तूने मेरे बेटो को पत्थर से मरवाया है 
 रॉड से उनका सीना छलनी करवाया है।
तेरे चीनी चीज़ों का क्या हाल करता हूँ।
तेरी स्थिति को बदहाल करता हूँ।
मेरा देश भले ही खुद कितनी भी अनेकता दिखाता है।
पर याद रख जब देश पे कोई आंच आये,कैसे सबक सिखाता है।
हम सभी उन भाइयो की शहादत को बेकार नही होने देंगे।
तेरा भारत को हराने का सपना साकार नही होने देंगे।
तुझे देश का हर वासी हर तरफ से मात देगा।
तेरा हर चाइनीज आइटम हर तरह से त्याग देगा।
हम उस सभ्यता के  वंशज है जिसने दुनिया को बनाया है।
तेरे जैसे 36 सो को बनाया और मिट्टी में मिलाया है।
सुन चीन तुझे हम अब उठने नही देंगे।
तू कुछ भी कर ले भारत माँ का सर झुकने नही देंगे।
मेरा हर स्वदेशी चीनी को हटा देगा।
और तेरी अर्थव्यवस्था को पूरा घटा देगा।
तू तेरी टेक्नोलॉजी पे मत फूल।सारी ये हमसे कम है।
वो तो सब टिक टोक में उलझे थे।
नही तो तू पानी कम है।
तेरी सब चालाकी अब हम जान चुके है।
तेरे नापाक इरादों को हम पहचान चुके है
अब बस देश का उद्धार होगा।
स्वदेशी से देश मे चमत्कार होगा।

©Vijay Milind #चीन का बहिष्कार

Anshuman Pandey

चीन का बहिष्कार #बात

read more
चीन का बहिष्कार

अब ना फिर से मैं चाइनीज लाउंगा
अब ना फिर से मैं चाइनीज खाऊंगा
चाइना ने आज पूरे विश्व को रूलाया है
एक दिन मैं भी उसे बताऊंगा 
अब ना फिर से मैं चाइनीज लाउंगा

लाखों लोगों को ये दर्दो में डाला है अब कौन निकाले इन्हें
आज पूरी दुनिया करोना की मारी है ये क्या किया चिन तूने
पूरे विश्व में करोना फैलाया है आज तूने सब को रुलाया है
मासूमों को तूने बड़ा सताया है।

अब ना फिर से मैं चाइनीज लाउंगा
अब ना फिर से मैं चाइनीज खाऊंगा चीन का बहिष्कार

KP EDUCATION HD

क्या आप जानते है ? दुनिया का सबसे विशाल सागर दक्षिण चीन सागर है जिसका क्षेत्रफल 29,74,600 वर्ग किलोमीटर है। #Memes

read more
क्या आप जानते है ? दुनिया का सबसे विशाल सागर दक्षिण चीन सागर है जिसका क्षेत्रफल 29,74,600 वर्ग किलोमीटर है।

©KP TAILOR HD क्या आप जानते है ? दुनिया का सबसे विशाल सागर दक्षिण चीन सागर है जिसका क्षेत्रफल 29,74,600 वर्ग किलोमीटर है।

#Memes

Kumar Rain

ये रिश्तो का क्षेत्रफल भी कितना अजीब है #MeriHitFilm #जानकारी

read more
mute video

Ek villain

#पाकिस्तान बना चीन का उपनिवेश #LostInSky #Society

read more
कुछ समय पहले कांग्रेस पार्टी कहती थी कि सत्ता जहर है लेकिन उसे उसी को पाने के लिए 70 उड़ी पार्टी के प्रति आक्रोश व्यवहार जागीर नकारात्मक राजनीति की पराकाष्ठा इसी तरह का प्रधानमंत्री इमरान खान की सत्ता का लालच उपाय ही नहीं छुपता जी संदीपा की कथा थी लोकतंत्र की राजनीति का स्तर एकदम दो में दर्ज का है जिसकी राजनीतिक दल सेना प्रमुख के हाथ में होती है अविश्वास प्रस्ताव में मेरी कर दूसरों पर एक हास्य प्रसंग से ज्यादा कुछ नहीं है सदस्यों का निर्णय प्रधानमंत्री द्वारा जन साधारण को सड़क पर खुले प्रदर्शन का आह्वान देश में अराजकता को खुला निमंत्रण देना प्रतीत होता है आईएसआई चीफ पर इमरान जनरल बेवजह के प्रोजेक्ट पर लेट तकलीफ के कारण चीन की महंगाई को लेकर जनता ने विश्वास प्रस्ताव आने के प्रधानमंत्री का कार्यकाल पूरा नहीं कर

©Ek villain #पाकिस्तान बना चीन का उपनिवेश

#LostInSky

Ek villain

# चीन की दादागिरी का मुकाबला Thoughts #Motivational

read more
जैसे-जैसे चीन की आर्थिक और सैन्य शक्ति बढ़ रही है वैसे-वैसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर चीन सरकार की आक्रामकता भी गंभीर रूप से लेती जा रहे खासतौर पर भारत के प्रति चीन की एक अमरता नीति पकड़ी चुकी है हाल की घटनाएं दर्शाती है कि भारत प्रति जिम्मेवार सामान्य कूटनीति शिष्टाचार की सीमाओं को तोड़ते हुए खंड पन और सभ्यता की सीमाओं में प्रवेश कर चुका है इसमें से एक घटना चीन में भारत के भौगोलिक अखंडता को सीधी चुनौती दी और दूसरी में भारतीय लोकतंत्र के सबसे बड़े प्रतीक संसद का खुलेआम खुलेआम अपमान किया 30 दिसंबर को चीन सरकार के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने एक नक्शा जारी किया इसमें लोचन प्रदेश के 15 स्थानों में नहीं छीन नामकरण की घोषणा की गई है इससे पहले 2017 में भी उसने अनाचल प्रदेश के साथ स्थानों को चीनी नामों का ऐलान किया था लकीन ताज घोषणा का सीधा संबंध चीन के नए सीमा कानून से है जो 1 जनवरी से लागू हो गया है नए नियमों की घोषणा को लेकर चीन ने दावा किया है कि उसने यह कदम चीनी लाखों के नामों का नामकरण करने के लिए उठाया है इस बार की घोषणा मात्र काली जी नहीं है बल्कि नए कानून का हिस्सा है चीन सरकार समाचार एजेंसी ने कहा है कि भूमि सीमा कानून चीनी लाखों पर चीन की स्वर्ग हो एकता और अखंडता को सुनिश्चित करने पर केंद्रित है

©Ek villain # चीन की दादागिरी का मुकाबला

#Thoughts

Ek villain

# उल्टा पड़ा चीन का दाऊ #promiseday #Society

read more
कभी-कभी अपना ही कोई दांव उल्टा पड़ जाता है मसलन आप बेहतर के लिए कुछ करना चाहे तो नतीजा बेहतर साबित हो शीतकालीन ओलंपिक के मामले में चीन के साथ यही हुआ अपनी सॉफ्ट पावर यानी सांस्कृतिक एवं सहभागिता की शक्ति बढ़ाने की मंशा से चीन ने शीतकालीन ओलंपिक के आयोजन के जो वायदे किए हुए अपने लक्ष्य से भटक गई वैश्विक महामारी कोविड-19 की अंतरराष्ट्रीय छवि पर पहले से ही खराब उसे सुधारने की वजह में सवाल उठाने वाले देशों को धमका ताहि दिखा राजनीतिक स्थितियों में तनाव घटने की बजाय बढ़ाकर अपने हित साधने की फिराक में है स्वभाविक है कि इसका असर भी दिन में चल रहे ओलंपिक खेलों पर पड़ रहा है उन्होंने शुरुआत से काफी पहले ही ग्रहण का साया मंडराने लगा था अमेरिका की अगुवाई में पश्चिमी देशों ने पहले संस्कार का ऐलान कर दिया था चीन ने इसे कई सबक नहीं लिया वैश्विक समुदाय अवश्य करने का कोई प्रयास नहीं किया अमेरिका के गतिरोध हित साधन की तैयारी में लगा गए इतना ही पर्याप्त नहीं था चीन द्वारा गलवान से जुड़े एक सैनिक को खेलो साल के बाद तो भारत का धैर्य जवाब दे गया उसने इन खेलों की उचित फैसला किया इस पूरी एक बात तो तय हो गई चाहे कितनी भी क्यों ना हो चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के लिए सबसे ऊपर हैं उसका यह राजनीति नहीं देख सकता यह बात हो गई है जिन्होंने एक नेता पर शोषण के आरोप लगाए

©Ek villain # उल्टा पड़ा चीन का दाऊ

#promiseday

Ek villain

#touch #उभरते विश्व में चीन का आक्रमण #Society

read more
उन्होंने ताइवान से लेकर 1 तरह से दुनिया को धमकाने का ही काम किया है इस अधिवेशन में उन्होंने केवल तीसरी बार सत्ता की कामना ही नहीं सौंपी जाएगी बल्कि और अधिक शक्ति प्रदान की जाएगी क्योंकि यह शक्तियां अश्मित होगी और वह पहले से ही राष्ट्रपति के साथ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव एवं सेना प्रमुख है इसलिए यह सहज ही समझा जा सकता है कि वह और अधिक निरंकुशता नशा होने जा रहा है इसके लिए का अर्थ है कि यह भी है कि भारत समेत अन्य पड़ोसी देश के साथ विश्व व्यवस्था के लिए भी चुनौती बनने जा रहा है यह ठीक है कि भारत को चीन की ओर से पेश की जा रही चुनौती चुनौतियों का भान है और इसकी पुष्टि विदेश मंत्री जयशंकर के साथ कथन से हुई है नया युग केवल चीन का ही नहीं लेकिन उसकी दादागिरी का सामना करने के लिए भारत को और अधिक सहज होना होगा वह ना तो चीन वर भरोसा कर सकता है और ना ही उस मित्र देश के रूप में देख सकता है चीनी पाकिस्तानी को जिस तरह भारत के विरुद्ध एक मोहरे की तरह इस्तेमाल कर रहा है भाई किसी से छिपा नहीं है वास्तव में इसी कारण चीन उसके आतंकियों को प्रतिदिन करने से होने से बचा रहा है

©Ek villain #touch #उभरते विश्व में चीन का आक्रमण
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile