Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हनुमत कवच Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हनुमत कवच from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हनुमत कवच.

    PopularLatestVideo

Rohit Bopche

हनुमत नमस्ते #विचार

read more
mute video

Anjana Gupta Astrologer

दुर्गा कवच

read more
दुर्गा सप्तशती में स्पष्ट लिखा है ,
व्याप्तं तयैतत्सकलम ब्रह्मांडम मनुजेश्वर!
महाकाल्या महाकाले महामारी स्वरूपया!!
सैव काले महामारी सैव सृष्टिर्भवत्यजा,
स्थितिम् करोति भूतानां सैवकाले सनातनी!!
भवकाले नृणां सैव लक्ष्मीवर्द्धिप्रदा गृहे,
सैवाभावे तथाअलक्ष्मीरविनाशायोपजायते!!
अर्थात- महाप्रलय के समय महामारी का स्वरूप धारण करने वाली महाकाली ही इस समस्त ब्रह्मांड में व्याप्त है ! वे ही समय-समय पर महामारी होती है और वे ही स्वयं अजन्मा होती हुई भी सृष्टि के रूप में प्रकट होती है,वे सनातनी देवी ही समयानुसार सम्पूर्ण भूतों की रक्षा करती है !
इसलिए सभी सनातनियो से निवेदन है कि इस संकट की घड़ी में कल से नित्य " दैवीकवच" का पाठ करे और नित्य दैवी उपासना करें ,वैसे भी शक्ति उपासना का पर्व आ रहा है तो इस मौके का लाभ अवश्य ले!🙏🌹
अंजना ज्योतिषाचार्य दुर्गा कवच

meena mallavarapu

सुरक्षा कवच......

read more
अंधियारी वह रात ,
       सूझे न हाथ को हाथ
      मेरे मन में भी घना अंधेरा
    उस काली गहन रात का
       है भी या नहीं सवेरा!
      छोटा सा दिया जलाया
        था नही विश्वास,
        सह पाएगा 
        तूफ़ान का आक्रोश!
       कहां वह घनघोर घटा
       वह चकाचौंध करने वाली बिजली
      कहां दिए की छोटी सी लौ!
     छोटी सी पर सशक्त आवाज़ ने
       कहा दृढ़ लहज़े में
     आंधी तूफ़ां,बिजली बौछार
     नहीं बिगाड़ सकते कुछ उस दिए का
    जो जलता है हृदय के अन्दर
    आस्था और आत्मविश्वास
     सका सुरक्षा कवच! सुरक्षा कवच......

Parasram Arora

सुरक्षा कवच #कविता

read more
mute video

M C Yogi

mute video

S. Patel"HINDUSTANI"

हनुमत कृपा 🙏🙏😊 #विचार

read more
ईश्वर ने हमें धरती पर कुछ निश्चित कार्य के लिए भेजा है.. अभी मैं उन कार्यों को पूरा करने में काफी पीछे हूं... मैं कभी मर नहीं सकता।।

©S. Patel"HINDUSTANI" हनुमत कृपा 🙏🙏😊

Satish Kumar Meena

रक्षाबंधन:बहिन का कवच #कविता

read more
जब बहिन भाई को राखी पर,
रेशम का धागा बांधती हैं।
एक वचन जो अनमोल रत्न,, बस !
उसी को तो वो जानती हैं ।।
प्रेम का बंधन बडा निराला,
भाई-बहन में मिलता है। 
इसमें न रज, तम का मेल हैं,
सत्व प्रबल हो खिलता है।।
जो रक्षा- सूत्र कलाई पर,
रेशम का धागा होता है।
भाई हृदय से माने तो उसे,
कभी नहीं वो खोता है।।
राखी पर हर बहिन भाई को,
रक्षा का कवच मानती है।।
एक वचन जो अनमोल रत्न,, बस !
उसी को तो वो जानती हैं।।
भाई -फर्ज वो भी हैं निभाते,
जो मातृभूमि के प्रहरी हैं।
तन से तो फौलादी है पर,, 
मन में पीड़ा गहरी है।।
राखी के रंग अनेक हैं, 
पर अर्थ तो उनका एक है।
जब बहिन मांगे रक्षा दान,, 
करता अर्पण, नेक हैं।।
हिन्दुत्व ही नहीं,हर धर्म-जात ! 
राखी का ममत्व पहचानती है।
एक वचन जो अनमोल रत्न,, बस !
उसी को तो वो जानती हैं।। रक्षाबंधन:बहिन का कवच

Rajesh rajak

सुरक्षा कवच, वैक्सीन,,

read more
वैक् सीन के कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है, 
मैंने और मेरे परिवार ने भी लगवाई है, 
सुरक्षित रहना है तो वैक् सीन जरूर लगवा लें

©Rajesh rajak सुरक्षा कवच, वैक्सीन,,

Ashvani Kumar

हनुमत कितना मतवाला है #SunandMe #पौराणिककथा

read more
सूरज इतना याद रहे संकट एक सूरज वंश में है,
लंका के नीच राहु द्वारा आघात दिनेश अंश पर है,
इसलिये छिपे रहना भगवन जब तक जड़ी पहुंचा दूं मैं,
बस तभी प्रकट होना भगवन जब संकट निशा मिटा दूं मैं,
अन्यथा छमा करना दिनकर अंजनी तनय से पाला है,
बचपन से जान रहे हो तुम की हनुमत कितना मतवाला है ।।

©Ashvani Kumar हनुमत कितना मतवाला है

#SunandMe

@ak

आयुष कवच एप्प

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile