Nojoto: Largest Storytelling Platform

New खुदे गानराज Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about खुदे गानराज from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, खुदे गानराज.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Shubham Kumar

उन कुओं को भी खुद पर घमंड है , जो अभी तक खुदे ही नहीं

read more
उन कुओं को भी खुद पर घमंड है ,
जो अभी तक खुदे ही नहीं  उन कुओं को भी खुद पर घमंड है ,
जो अभी तक खुदे ही नहीं

✍ अमितेश निषाद

सबके नजर आके तोहरे पर ठहर जाला कुछ लोग बीमार त कुछ लोग मर जाला ई इश्क़ सबके पागल बनका के छोड़ी दूसरा के का कही आपन हालात खुदे बिगड़ जाला

read more
___भोजपुरी साहित्य  


सबके नजर आके तोहरे पर ठहर जाला
कुछ लोग बीमार त कुछ लोग मर जाला


ई इश्क़ सबके पागल बनका के छोड़ी
दूसरा के का कही आपन हालात खुदे बिगड़ जाला

                         ✍️  अमितेश निषाद सबके नजर आके तोहरे पर ठहर जाला
कुछ लोग बीमार त कुछ लोग मर जाला

ई इश्क़ सबके पागल बनका के छोड़ी
दूसरा के का कही आपन हालात खुदे बिगड़ जाला

Kavi Pawan Kumar Sharma kautliya

बांध भर गए सारे , अतिवृष्ठि के मारे पहाड़ खिसके , पुल टूटे , रोड खुदे सारे बारिश से परेशान है आधा हिदुस्थान नदियों का विकराल रूप देख डरा #कविता #rainfall

read more
पानी रे पानी 
बांध भर गए सारे , अतिवृष्ठि के मारे 
पहाड़ खिसके , पुल टूटे , रोड खुदे सारे 
बारिश से परेशान है आधा हिदुस्थान 
नदियों का विकराल रूप देख डरा इंसान 
सभी शहर , गावों,कस्बों आदमी परेशान 
पहाड़ों पर बादल फटने से आया तूफान 
जलमग्न हो गए घर , अस्पताल , खेत खलिहान
प्रकृति में मानव के हस्तक्षेप का है परिणाम 
करो प्रकृति प्रेम और पर्यावरण संरक्षण ,  
बनाओ प्रदूषण मुक्त वातावरण
तब ही हम सभी सुखी रह पाएंगे 
वरना कही अतिवृष्टि, कही अनावृष्ठि , तो कही पहाड़ खिसकने, कही तूफान की भेट चढ़ जायेंगे ।
हे इन्द्रदेव ,हो रही बारिश को कम करवाओ 
सारी आबादी परेशान है 
इन्हे बचाओ इन्हे बचाओ 
कवि कौटिल्य

©Kavi Pawan Kumar Sharma kautliya बांध भर गए सारे , अतिवृष्ठि के मारे 
पहाड़ खिसके , पुल टूटे , रोड खुदे सारे 
बारिश से परेशान है आधा हिदुस्थान 
नदियों का विकराल रूप देख डरा

AK__Alfaaz..

#पूर्ण_रचना_अनुशीर्षक_मे #शिलापट्ट इतिहास ने, ​सदा अंकित कियें हैं, ​अपनी उपलब्धियों की, ​स्मृतियों को, #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqquotes #bestyqhindiquotes

read more
इतिहास ने,
​सदा अंकित कियें हैं,
​अपनी उपलब्धियों की,
​स्मृतियों को,
​कालांतर से ही,
​गौर व श्याम शिलापट्टों पर,
​खुदे व उभरे हुए,
अभि​लेखों के स्वरूप में,
​छैनी-हथौड़े द्वारा,
​ #पूर्ण_रचना_अनुशीर्षक_मे

#शिलापट्ट

इतिहास ने,
​सदा अंकित कियें हैं,
​अपनी उपलब्धियों की,
​स्मृतियों को,

Unconditiona L💓ve😉

माटी माटी मा गड़ना करके नव दुर्गा ला बनाए वो.... आनी बानी के रंग रोगन में अंग तोर सजाए वो.... माटी माटी मा गड़ना करके नव दुर्गा ला बनाए वो.. #माँ #feelings #yqdidi #मैंऔरतुम #विसर्जन #अंतस_के_पीरा #प्रेमसुमन_२ #मईया_तू_संसार

read more
आपको पता है मईया
आपकी गौरी मूरत
बहुत ही सजल और
मोहनी मुरतिया होती है..!
जो मुझे भी अतिप्रिय है मईया,
लेकिन जब रक्त रंजित होकर
नर मुंड धारण कर, अर्धनग्न होकर
तांडव करती है, दुष्टो का विनाश करती है
तो आपके यह रूप देख 
मैं अबोध बालक डर जाता हूँ,
और बिलख बिलख के रोने लगता हूँ
कि आप मेरी करुण ध्वनि सुन शांत हो जाओ
और मुझे दुलार कर अपनी ममता का पान कराव!!
,, हे माँ गौरी मुझे अपने में समाहित कर ले अब 😔🙏 माटी माटी मा गड़ना करके
नव दुर्गा ला बनाए वो....
आनी बानी के रंग रोगन में
अंग तोर सजाए वो....

माटी माटी मा गड़ना करके
नव दुर्गा ला बनाए वो..

suresh anjaan

#नमन मंच #नवसाहित्य परिवार चारों ओर चुनाव का शोर था ये सुनकर मैं पूरी तरह बोर था। रात को सपने में आए भगवान बोले क्यों परेशान हो अनजान। मैं

read more
मैं भी प्रधान बनूँगा

चारों ओर चुनाव का शोर था
ये सुनकर मैं पूरी तरह बोर था।
रात को सपने में आए भगवान
बोले क्यों परेशान हो अनजान।
मैं बोला प्रभु एक ओर कोरोना
दूसरी ओर चुनाव है।
यही सोचकर मस्तिष्क में तनाव है।
प्रभु बोले दोनो का उपाय सुझाता हूँ।
तुम लड़ो चुनाव मैं कोरोना दूर ले जाता हूँ।
प्रभु की बात मेरे मन को भा गई
प्रभु की बातों से चहरे पर खुशी छा गई।
सपने में ही चुनाव की योजना कुछ इस तरह बनाई
बड़े बड़े वादों की एक लंबी लिस्ट बनाई।
सबसे पहले शमसान का रास्ता ठीक करवाएंगे
गाँव गली मोहल्ले में सड़क बनवाएंगे।
सबके लिए पानी और बिजली लाएंगे
मनरेगा में नहर बनवाएंगे।
कुछ कच्चे पक्के आंकड़े बनाएगे
खुदे हुए तालाबों में जेसीबी चलाएंगे।
कुछ वोट ईमानदारी से आएंगे
कुछ के लिए बोतल बतवाएँगे।।
इस तरह होगा बेड़ा पार
हँसे प्रभु और बोले हो होशियार।
ये बोल प्रभु हुए अंतर्धान
मैंने भी मन मे सोच लिया
मैं ही बनूँगा प्रधान।।
सपना टूटा सामने पत्नी खड़ी थी
हाथ मे एक लकड़ी थी।
बोली रातभर बड़बड़ाते हो 
जाने किस सौतन को सपने में बुलाते हो।
मैंने कहा भाग्यवान
सौतन नही थे भगवान
देकर गए मुझे एक वरदान।
अब मैं बनूँगा प्रधान
मैं ही बनूँगा प्रधान।।

©सुरेश'अनजान' #नमन मंच
#नवसाहित्य परिवार

चारों ओर चुनाव का शोर था
ये सुनकर मैं पूरी तरह बोर था।
रात को सपने में आए भगवान
बोले क्यों परेशान हो अनजान।
मैं

रजनीश "स्वच्छंद"

दृश्य विहंगम।। हमने देखा, तुमने देखा, देखा दृश्य विहंगम। राजनीति और जुर्म का एक प्यारा सा संगम।। आंसू हमारे पानी हैं, बस निर्झर उनको बहना,

read more
देखा है दृश्य विहंगम।।

please read the poem in description section... #NojotoQuote दृश्य विहंगम।।

हमने देखा, तुमने देखा, देखा दृश्य विहंगम।
राजनीति और जुर्म का एक प्यारा सा संगम।।

आंसू हमारे पानी हैं, बस निर्झर उनको बहना,
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile