Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पिता शब्द रूप Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पिता शब्द रूप from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पिता शब्द रूप.

koshal jain

पिता के रूप में #शायरी

read more
मुझे छाव में बैठा कर खुद

 जलते रहे तेज धूप में

मेने देखा है ऐसा एक फरिश्ता

 अपने पिता के रूप में पिता के रूप में

Santosh Yogi

रवि शब्द रूप #समाज

read more
mute video

Rajotiya Bhuwnesh

एक भगवान का रूप :- पिता #ज़िन्दगी

read more
पिता है तो तन हैँ
पिता है तो कपड़ा हैँ
पिता है तो खिलोने है
पिता है तो घर की छत है
पिता है तो माँ की बिंदी और सुहाग है
पिता हैँ तो नन्हें बच्चे का खुला आसमान है
पिता है तो बाजार का हर खिलौना अपना है
पिता है तो हर सुख अपना है
पिता है तो हर बड़ा घर अपना है
पिता है तो हर जग से अमीर है
पिता जीवन की कसौटी सिखाता है
पिता जीवन जीने का सलिका सिखाता है
पिता उस बरगद के पेड़ की तरह है
जो सहता गर्मी सर्दी और बरसात है
पिता इस जग का सबसे सुंदर
निस्वार्थ उपहार हैं



राजोतिया भुवनेश

©Rajotiya Bhuwnesh jangir एक भगवान का रूप :- पिता

Aditya Kumar Bharti

#पिता रूप एक, स्वरूप अनेक #कविता

read more
पिता एक शब्द मात्र नहीं है पिता एक असिमित भाव है
पिता एक सृजनकर्ता है पिता से ही नवीन जन्म का होता प्रादुर्भाव है

पिता एक अनुवांशिक गुण है पिता गुणसूत्रों में फैला हुआ बिखराव है
पिता एक महिला का सुहाग है पिता परिवार का आत्मिय लगाव है

पिता एक पथ प्रदर्शक है पिता के बिना जीवन में केवल भटकाव है
पिता एक युगधर्म है पिता सतत् ही निरंतर कर्म का स्वभाव है

पिता एक सेवा सुश्रुषा का ओज है पिता जीवन चक्र में एक पड़ाव है
पिता एक सर्वशक्तिमान का पूर्ण अंश है पिता आपदा में रक्षा कवच है बचाव है

पिता एक भाग्य निर्माता है पिता विमुख होकर घाव ही घाव है
पिता एक दृढ़ संकल्प है पिता बिना विकल्प का नैसर्गिक चुनाव है

पिता एक युग प्रणेता है पिता उत्तरदायित्व से भरा पटाव है
पिता शौर्य की गाथा है पिता उस परमपिता का असीम प्रभाव है

पिता एक नायक है पिता सदैव कष्टों की जलती हुई अलाव है
पिता होना इतना सरल नहीं मुख पर मुस्कान और हृदय में तनाव है

पिता ने पुत्र पर डाली जो तिर्यक दृष्टि तो समझो संकट में उसकी नाव है
पिता का करें अपार सम्मान हृदय से आप सभी को"आदित्य"का यही सुझाव है

©Aditya Kumar Bharti #पिता रूप एक, स्वरूप अनेक

Gk purshottam

व्यथित पिता के शब्द #SUPERDAD

read more
mute video

Upender Singh

दो शब्द पिता के नाम #विचार #fourlinepoetry

read more
#FourLinePoetry Time आने दो बापू समंदर भी सूखा दूंगा।
और जो तेरे लाडले के ऊपर हंस रहे थे।
उन्हें अपने ही कदमों में झुका दूंगा।

©Upender Singh दो शब्द पिता के नाम

Satyam Sekhar

पिता के लिए दो शब्द

read more
एक सख्स है,जो मुझसे मोहब्बत करता है , पर जताता नही कभी!
लाख चिजे सताती है उसे, लेकिन बताता नही कभी!!

 छिपाता है हमेशा हर परेशानी अपनी,
कुछ दुनिया कि दी हुई , तो कुछ खानदानी अपनी!

मेरे जिद् से हारकर , उसने लाखो खुशियों कि शहादत दी है!

मेरे माँ के अलावा एक और है, जो खुद से ज्यादा मुझसे मोहब्बत कि है!

हँसता रहता था हमेशा मुझसे हार कर वो!
मेरी खबा्हिशे पुरी करता था ,अपनी जरुरते मार कर वो,


घर कि लडाई , मेरी पढाई हर चिज से तंग था वो !
लेकिन फिर भी हँसता हुआ , मुस्कुराता हुआ हमेशा मेरे संग था वो!!

उसकी नसिहते दुनियादारी कि, उसकी Tenson अपनी बीमारी कि,
जो हमेशा हमसे छिपाता था,
अब बेहतर हुँ, बहुत बेहतर हुँ, हमेशा मुझे बताता था!

उनकी आँखो मे फक्र लाऊँगा, अपने लिए ये वादा है,

 वो शक्ख मेरे लिए उस खुदा से भी ज्यादा है 
 उस खुदा से ज्यादा है!!

                                     👊गbbarशेkhar


 #NojotoQuote पिता के लिए दो शब्द

Jishant ansari

# शब्द तेरे रूप अनेक #nojotophoto

read more
 #  शब्द तेरे रूप अनेक

Yogenddra Nath Yogi

#foryoupapa#नूर कुदरत का पिता रूप में #Poetry

read more
mute video

Anjali Jain

#FathersDay #पिता के दो रूप 21. 06.20

read more
आज पिता के दो रूप देखे
एक पिता प्रह्लाद, 
जिन्होंने अपने युवराज पुत्र की
नारी - अपमान की छोटी सी, अनधिकार चेष्टा को
बहुत ही सूक्ष्मता से रेखांकित कर हतोत्साहित किया!
दूसरी ओर पिता धृतराष्ट्र,
जिन्होंने अपने युवराज पुत्र की नारी - अपमान की
भयंकर कुचेष्टा और समस्त कुटिल चालों को 
मौन रहकर संरक्षण दिया!! #FathersDay #पिता के दो रूप #21. 06.20
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile