Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पिसाच Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पिसाच from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पिसाच.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Shravan Goud

आभार: कंचुर हनुमान मंदिर 🙏🙏 ॐ श्री रामदूताय नमः 🙏 🙏 भूत, प्रेत, पिसाच निसाचर। अगिन बेताल काल मारी मर॥ इन्हें मारु, तोहि सपथ राम की। राखु नाथ

read more
भूत, प्रेत, पिसाच निसाचर। 
अगिन बेताल काल मारी मर॥
इन्हें मारु, तोहि सपथ राम की। 
राखु नाथ मरजाद नाम की॥ आभार: कंचुर हनुमान मंदिर 🙏🙏
ॐ श्री रामदूताय नमः 🙏 🙏
भूत, प्रेत, पिसाच निसाचर। अगिन बेताल काल मारी मर॥
इन्हें मारु, तोहि सपथ राम की। राखु नाथ

Shaarang Deepak

Shri Hanuman Chalisa (श्री हनुमान चालीसा) chaupai (23 & 24) explained with Hindi meaning (हिंदी अनुवाद/ अर्थ) ॥ Let's Learn with The Mystic #hanumanjayanti #JaiShreeRam #Shorts #hanumanji #मोटिवेशनल #hanumanchalisa #hanumantemple #हनुमान_चालीसा #hanumanbhajan

read more
mute video

Vikas Sharma Shivaaya'

🙏सुन्दरकांड🙏 दोहा – 10 राक्षसियाँ सीताजी को डराने लगती है भवन गयउ दसकंधर इहाँ पिसाचिनि बृंद। सीतहि त्रास देखावहिं धरहिं रूप बहु मंद ॥10॥ उधर #समाज

read more
🙏सुन्दरकांड🙏
दोहा – 10
राक्षसियाँ सीताजी को डराने लगती है
भवन गयउ दसकंधर इहाँ पिसाचिनि बृंद।
सीतहि त्रास देखावहिं धरहिं रूप बहु मंद ॥10॥
उधर तो रावण अपने भवन के भीतर गया-इधर वे नीच राक्षसियों के झुंड के झुंड अनेक प्रकार के रूप धारण कर के सीताजी को भय दिखाने लगे॥
श्री राम, जय राम, जय जय राम

त्रिजटा का स्वप्न
रामचन्द्रजी के चरनों की भक्त, निपुण और विवेकवती त्रिजटा

त्रिजटा नाम राच्छसी एका।
राम चरन रति निपुन बिबेका॥
सबन्हौ बोलि सुनाएसि सपना।
सीतहि सेइ करहु हित अपना॥
उनमें एक त्रिजटा नाम की राक्षसी थी।
वह रामचन्द्रजी के चरनों की परम भक्त और बड़ी निपुण और विवेकवती थी- उसने सब राक्षसियों को अपने पास बुलाकर,जो उसको सपना आया था, वह सबको सुनायाऔर उनसे कहा की –हम सबको सीताजी की सेवा करके
अपना हित कर लेना चाहिए(सीताजी की सेवा करके अपना कल्याण कर लो)॥

त्रिजटा अन्य राक्षसियों को स्वप्न के बारे में बताती है
सपनें बानर लंका जारी।
जातुधान सेना सब मारी॥
खर आरूढ़ नगन दससीसा।
मुंडित सिर खंडित भुज बीसा॥

क्योकि मैंने सपने में ऐसा देखा है कि एक वानर ने लंकापुरी को जला कर
राक्षसों की सारी सेना को मार डाला और रावण गधे पर सवार है,वह भी कैसा की नग्न शरीर,सिर मुंडा हुआ और बीस भुजायें टूटी हुई॥

स्वप्न में रामचन्द्रजी की लंका पर विजय
एहि बिधि सो दच्छिन दिसि जाई।
लंका मनहुँ बिभीषन पाई॥
नगर फिरी रघुबीर दोहाई।
तब प्रभु सीता बोलि पठाई॥
इस प्रकार से वह दक्षिण (यमपुरी की) दिशा को जा रहा है और मैंने सपने में यह भी देखा है कि मानो लंका का राज विभिषण को मिल गया है और नगर मे रामचन्द्रजी की दुहाई फिर गयी है-तब रामचन्द्रजी ने सीता को बुलाने के लिए बुलावा भेजा है॥

स्वप्न सुनकर राक्षसियाँ डर जाती है
यह सपना मैं कहउँ पुकारी।
होइहि सत्य गएँ दिन चारी॥
तासु बचन सुनि ते सब डरीं।
जनकसुता के चरनन्हि परीं॥
त्रिजटा कहती है की मै आपसे यह बात खूब सोच कर कहती हूँ की यह स्वप्न चार दिन बितने के बाद (कुछ ही दिनों बाद) सत्य हो जाएगा॥त्रिजटा के ये वचन सुनकर सब राक्षसियाँ डर गई।
और डर के मारे सब सीताजीके चरणों में गिर पड़ी॥

विष्णु सहस्रनाम(एक हजार नाम)आज 419  से 430 नाम
419 परमेष्ठी हृदयाकाश के भीतर परम महिमा में स्थित रहने के स्वभाव वाले
420 परिग्रहः भक्तों के अर्पण किये जाने वाले पुष्पादि को ग्रहण करने वाले
421 उग्रः जिनके भय से सूर्य भी निकलता है
422 संवत्सरः जिनमे सब भूत बसते हैं
423 दक्षः जो सब कार्य बड़ी शीघ्रता से करते हैं
424 विश्रामः मोक्ष देने वाले हैं
425 विश्वदक्षिणः जो समस्त कार्यों में कुशल हैं
426 विस्तारः जिनमे समस्त लोक विस्तार पाते हैं
427 स्थावरस्स्थाणुः स्थावर और स्थाणु हैं
428 प्रमाणम् संवितस्वरूप
429 बीजमव्ययम् बिना अन्यथाभाव के ही संसार के कारण हैं
430 अर्थः सबसे प्रार्थना किये जाने वाले हैं

🙏बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय🌹

©Vikas Sharma Shivaaya' 🙏सुन्दरकांड🙏
दोहा – 10
राक्षसियाँ सीताजी को डराने लगती है
भवन गयउ दसकंधर इहाँ पिसाचिनि बृंद।
सीतहि त्रास देखावहिं धरहिं रूप बहु मंद ॥10॥
उधर

Raone

नर पिशाच #बात

read more
नर पिशाच

इंसान को इंसानियत का मतलब पता नहीं,

और जात, धर्म की बात करता है ।

जिसे ख़ुद के बारे में नहीं पता,

आज वो मज़हब की बात करता है ।

राone@उल्फ़त-ए-ज़िन्दग़ी नर पिशाच

Shailesh "saral"

नर -रूपी पिशाच

read more
सब कहते हैं नर - रूपी पिशाच मुझे
क्या नहीं बची अब मुझ में दया और सहनशीलता
क्यों बन गया मैं ऐसा ,कौन है जिम्मेदार?
परिस्थितियों का रोना हर बार की तरह 
क्या रो कर मैं इस बार भी बच पाऊंगा 
या फिर हो जाऊंगा दूर 
अपने आपसे लगने वाले नर से दूर
संज्ञा- शून्य पिशाच की तरह
जिसकी लाल आंखें सिर्फ चलती हैं
सिर्फ स्वार्थ रूपी रोटियां तलती हैं
और हो जाती हैं मौन ,बेबस 
औरों की सहानुभूतियों के लिए संज्ञा- शून्य
 समझ से परे ,असहिष्णु ।।
                                                       
                                                   शैलेश सरल ' नर -रूपी पिशाच

'मनु' poetry -ek-khayaal

mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile